Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

अक्टूबर के दसवें दिन 19 नए केस मिलने से टोटल कोविड-19 केस उन्नीस सौ के पार इधर 64 मरीजों के ठीक होने से कोरोना की जंग जीतने वाले हुए साढे 14 सौ के पार.. अभी 298 मरीजों की सेंपल जांच रिपोर्ट आना शेष..

 19 नए केस मिलने से टोटल कोविड केस उन्नीस सौ के पार 

दमोह। जिले में कोरोनावायरस के संक्रमण फैलने की गति कम होने के बावजूद नए मरीजों के मिलने का दौर जारी है। अक्टूबर के दसवें दिन 19 नए मरीज मिलने से टोटल कोविड-19 केस उन्नीस सौ के पार हो गए हैं। इधर कोरोनावायरस की जंग जीत कर ठीक होने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। आज 64 पुराने मरीजों के स्वास्थ्य होने पर टोटल केस साढे 14 सौ के पार पहुंच गए हैं। जबकि अभी 298 मरीजों की सेंपल जांच रिपोर्ट आना बाकी है।

 शनिवार को जारी स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज दिनांक तक कोविड 19 टेस्ट हेतु भेजे गए प्रकरण 24299 है। इनमें से 24149 रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जिनमें से 1909 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से अभी तक 1458 मरीज ठीक हो चुके है। 

26 नेें केयर सेंटर से 38 ने घर से जीती कोरोना की जंग-दमोह जिले में 10 अक्टूबर 2020 को कोरोना की जंग जीतने वाले 64 मरीजों में से 26 ने विभिन्न कोविड केयर सेंटर से कोरोना की जंग जीतकर घर वापसी की है वहीं 38 मरीज ऐसे भी जा होम कोरेंटाईन रहकर स्वस्थ्य हुए है। इस तरह अभी तक कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब 1458 हो गई है। जबकि कल के हेल्थ बुलेटिन में यह संख्या 1394 थी। आज जो 26 मरीज कोविड केयर सेंटरों से घर वापिस पहुचे है उनमें जबेरा कोविड केयर सेंटर से 05, पथरिया कोविड केयर सेंटर से 02, बटियागढ़ कोविड केयर सेंटर से 02, पॉलीटेक्निक कोविड केयर सेंटर से 05, हटा कोविड केयर सेंटर से 02, विवेकानंद कोविड केयर सेंटर से 02, हिण्डोरिया कोविड केयर सेंटर से 05 एवं डीसीएससी वार्ड दमोह से 03 कोरोना योद्धा शामिल है।

आज सामने आए 19 पॉजिटिव केस की डिटेल-दमोह जिले में 10 अक्टूबर 2020 को जो 19 पॉजिटिव केस सामने आए हैं उनमें फीमेल मरीज 19 वर्ष की युवती से लेकर 80 वर्ष की वृद्धा तक है। वहीं मेल मरीजों में 22 वर्ष के युवा से लेकर 62 वर्ष के बुजुर्ग मरीज शामिल हैं। नए मरीजों में दमोह शहर के मागंज वार्ड एक पलंदी चोराहा से लेकर डिमरोला व पथरिया फाटक क्षेत्र तक सात अलग अलग नए मरीज मिले है। सिविल वार्ड तीन, आसाटी वार्ड दो, इंदिरा कॉलोनी, विवेकानंद नगर, टण्डन बगीचा, सुभाष कालोनी आदि से एक एक नए मरीज सामने आए है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में गुंजी नोनपानी, अमखेरा, वार्ड 10 पथरिया, घाना जबेरा, से एक एक तथा हिण्डोरिया के दो वार्डो से तीन नए मरीज मिले है। 

Post a Comment

0 Comments