Ticker

6/recent/ticker-posts

अक्टूबर के 13 वे दिन सिर्फ सात पाजेटिव रिपोर्ट.. इधर 47 मरीजों के कोरोना की जंग जीतने से.. स्वस्थ्य होने वालों का आंकड़ा पंद्रह सौ के पार.. टोटल कोविड-19 केस पहुचे साढ़े उन्नीस सौ के पास.. अभी 240 रिपोर्ट आना शेष..

 अक्टूबर के 13 वे दिन सिर्फ सात पाजेटिव रिपोर्ट.. 

दमोह। अक्टूबर के 13 वे दिन एक बार फिर पॉजिटिव मरीजों की तुलना में कोरोना की जंग जीतने वाले आगे निकल गए हैं। आज जहां सिर्फ सात पाजेटिव रिपोर्ट सामने आई वही 47 मरीजों ने कोरोना की जंग जीतने में सफलता हासिल की है। इनमें 2 मरीज जिला अस्पताल से तथा 45 होम क्वॉरेंटाइन रहते स्वस्थ हुए हैं। जिससे  कोरोना की जंग जितने वालों की संख्या पन्द्रह सौ को पार कर के 1538 हो गई है। जबकि अभी 240 रिपोर्ट आना बाकी है।

 दमोह जिले में कोरोना संक्रमण का असर कम होने का यह नतीजा रहा है कि आज फिर पॉजिटिव रिपोर्ट में कमी आई है 7 नए मरीज मिलने से टोटल कोविड-19 केस 1946 हो गए हैं। आज 07 पॉजिटिव केस सामने आए-दमोह जिले में 13 अक्टूबर 2020 को जो 07 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, उनमें फीमेल मरीज 38, 40, 50 और 52 वर्ष के तथा मेल 24, 26 और 26 वर्ष के मरीज शामिल हैं। नए केसों में दमोह नगर से तीन, हटा एवं पथरिया से दो दो तथां तेंदूखेड़ा का एक मरीज शामिल है। 

आज का मेडिकल बुलेटिन- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज तक टेस्ट हेतु भेजो गए प्रकरण 25119 है। रिपोर्ट प्राप्त 24879 इसमें 1946 पॉजिटिव, ठीक हुए व्यक्ति 1538 है। 45 मृत्यु हुई है। 

Post a Comment

0 Comments