Ticker

6/recent/ticker-posts

सितंबर के पहले दिन जबरदस्त कोरोना विस्फोट.. एक साथ 38 पॉजिटिव केस सामने आए.. इधर सात कोरोना योद्धा हुए डिस्चार्ज.. टोटल केस 685, स्वस्थ्य होने वाले भी पांच सौ के करीब पहुंचे.. करीब 500 रिपोर्ट आना शेष..

सितंबर के पहले दिन जबरदस्त कोरोना विस्फोट.
दमोह। सितंबर माह का पहला दिन कोरोनावायरस रिपोर्ट के मामले में विस्फोटक रहा है सागर बीएमसी से प्राप्त कोविड-19 जांच सैंपल रिपोर्ट में दमोह जिले के 38 मरीजों के पाए गए हैं। जिन को मिलाकर जिले में कोरोना केसों की टोटल संख्या 685 तक पहुंच गई है। जबकि करीब 500 रिपोर्ट आना अभी बाकी बताई जा रही है। इधर सात कोरोना योद्धाओ के डिस्चार्ज होने से स्वास्थ्य होने वालों का आंकड़ा भी 500 के करीब पहुंच गया है। जबकि सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण से मृतकों की संख्या 19 दर्शाई जा रही है।
अगस्त माह की तरह सितंबर की शुरुआत भी कोरोना केसों के मामले में धुआंधार रही है। 1 सितंबर मंगलवार को मिले 38 पॉजिटिव केसों में 24 मेल तथा 14 फीमेल मरीज हैं। इनमें 20 से 75 वर्ष तक के मरीज शामिल है। गांव देहात से लेकर शहर की तंग गलियों और कॉलोनी क्षेत्र के मरीज भी शामिल है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कोरोना छोटे-बड़े और अमीर-गरीब किसी को भी नहीं छोड़ रहा है।
आज जो 38 पॉजिटिव केस सामने आए है उनमें सबसे अधिक 6 केस रनेह हटा से एक ही परिवार के मिले है। 3 केस GRP चौकी के कर्मचारियों के मिले, हिंडोरिया, हिनोता आदि से एक एक मरीज मिले है। दमोह शहर के सिविल वार्ड चार, इंदिरा कॉलोनी, पलंदी चैराहा एवं तीन गुल्ली से दो दो, इंद्र मोहन नगर, सिंधी कैंप, पठानी मुहल्ला फुटेरा वार्ड पांच, फुटेरा वार्ड एक, फुटेरा वार्ड दो, नया बाजार पांच बडापुल, नया बाजार दो, पुराना बाजार, महावीर वार्ड, शौभानगर, सिविल एक, सिविल सात, धरमपुरा नाका, पीजी कॉलेज रोड टण्डन बगीचा क्षेत्र आदि के एक एक मरीज की रिपोर्ट पाजेटिव आई है।
आज 07 कोरोना योद्धा हुआ डिस्चार्ज-जिले के कोविड केयर सेंटरों से लगातार खुशियों का सिलसिला जारी हैं, आज पथरिया कोविड केयर सेंटर से 01, हटा कोविड केयर सेंटर से 02 एवं डीसीएससी वार्ड दमोह से 04 कोरोना योद्धा स्वस्थ्य होकर अपने घर को रवाना हुआ। इस प्रकार आज 07 कोरोना योद्धाओं के डिस्चार्ज होने से स्वस्थ होने वालों की संख्या 496 हो गई है जबकि 498 रिपोर्ट आना अभी शेष है।

Post a Comment

1 Comments

  1. क्या बाकयी कोरोना है या वजट के चक्कर में कोई घोटाला

    ReplyDelete