Ticker

6/recent/ticker-posts

सितंबर के 11 वे दिन 54 पॉजिटिव केस में पांच रिपीट रिपोर्ट.. टोटल कोविड 19 केस 1008 इधर 15 मरीजों ने जीती कोरोना की जंग, स्वस्थ्य होने वाले हुए 650.. रेलवे कैंपस, पथरिया व वांसा से तीन-तीन नए मरीज..

 54 पॉजिटिव केस में पांच रिपीट रिपोर्ट शामिल
दमोह। सितंबर के 11 वे दिन फिर जबरदस्त कोरोना विस्फोट हुआ है। अभी तक के कोरोना संक्रमण काल में आज सबसे अधिक 54 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिनमें पांच रिपीट रिपोर्ट शामिल है। इनको मिला कर अभी तक के कोविड-19 केसों की संख्या 1000 के पार अर्थात 1008 हो गई है। इधर 15 मरीजों ने कोरोना की जंग जीत कर घर वापसी की है। जिससे स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़कर साढे छह सौ तक पहुंच गई है। जबकि अभी 273 रिपोर्ट आना शेष है।
11 सितंबर को जिन 54 लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है उनमें 5 रिपोर्ट रिपीट है अर्थात आज कुंल 49 नए मरीज मिले है। जिनमे 32 मेल तथा 22 मरीज हैं। मेल मर्ज 15 से 70 वर्ष के हैं वही फीमेल 17 से 60 वर्ष तक की है। रेलवे स्टेशन कैंपस, पथरिया व वांसा में तीन तीन नए मरीज मिले है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई सूची..
दमोह। जिले में आज 54 केस सामने आए हैं, इसमें मेल 32 तथा फीमेल 22 मरीज हैं, फीमेल मरीज शामिल हैं। आज 05 मरीज की रिपोर्ट शामिल है।इस प्रकार फुटेरा वार्ड नं. 02 दमोह से 01, बाजार नं. 02 दमोह से 01, वार्ड नं. 01 सिविल लाईन से 01, तमरिया से 02, अमाता से 01, पथरिया से 03, दमोह से 02, रतन बजरिया हटा से 01, सिविल वार्ड 02 दमोह से 01, बजरिया वार्ड नं. 07 दमोह से 01, वार्ड नं. 05 पीएस दमोह से 01, हिण्डोरिया वार्ड नं 11 से 01, हिण्डोरिया वार्ड नं. 06 दमोह से 01, तेंदूखेडा से 01, वार्ड नं. 09 दमोह से 02, सिविल वार्ड नं. 07 दमोह से 01, कृश्चियन कॉलोनी दमोह से 01, बेलाताल दमोह से 01, वर्धा से 01, बांसा से 03, सिविल वार्ड नं 03 से 01, पलदी चैराहा से 01, रेल्वे स्टेशन दमोह से 03, सिग्रामपुर से 01, जबेरा से 02, जेलहेरी घाना से 01, सिविल वार्ड नं. 02 दमोह से 03, वार्ड नं 02 हिण्डेारिया से 01, टाईम्स कॉलेज दमोह से 01, श्याम नगर दमेाह से 01, प्रधानमंत्री आवास योजना दमोह से 01, सिविल वार्ड नं 07 दमोह से 02, वैशाली नगर दमोह से 01, तीनगुल्ली से 01, सुना आवास दमोह से 01, सुरेखा कॉलोनी दमोह से 02, सिविल वार्ड नं 2 बेलाताल से 01, रेपुरा से 01, इमलाई से 01, विजय नगर दमेाह से 01,  मरीज है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं तुलसा ठाकुर ने दी।

Post a Comment

0 Comments