Ticker

6/recent/ticker-posts

सितंबर के दसवे दिन 50 नए केस, 21 डिस्चार्ज.. नए मरीजों में थाना प्रभारी, डाक्टर दंपत्ति, रिटायर CMHO की धर्मपत्नी, वरिष्ठ अधिकारी, पूर्व जनपद अध्यक्ष, महिला पत्रकार, फ्रीडम फाईटर सहित वैशाली नगर से एक परिवार के तीन व फुटेरा चार से चार सदस्य शामिल..

सितंबर के दसवे दिन 50 नए संक्रमित, 21 डिस्चार्ज 
दमोह। सितंबर माह के दसवे दिन अभी तक का सबसे बड़ा कोरोना विस्फोट हुआ है। एक साथ 50 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जहां हड़कंप के हालात बने हुए हैं वही 21 मरीजों के कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थ हो जाना एक हद तक राहत की बात भी कही जा सकती है। आज मिले मरीजों को मिलाकर टोटल कोविड-19 केसों की संख्या बढ़कर 960 तक पहुंच गई है। जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 635 हो गई है। जबकि 236 रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
 गुरुवार को जिन 50 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें 31 मेल तथा 19 फीमेल मरीज है। फीमेल मरीज 16 साल से लेकर 85 वर्ष तक के हैं वही मेल मरीज 14 साल से लेकर 92 वर्ष तक के हैं। वैशाली नगर में जहां एक ही परिवार के तीन सदस्य पॉजिटिव मिले हैं वही फुटेरा वार्ड चार में एक बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण से मृत्यु के बाद उन के परिवार के चार सदस्यों की रिपोर्ट भी आज पॉजिटिव आई है। हालांकि यह सभी लोग कल ही जबलपुर के सिटी हॉस्पिटल में एडमिट हो चुके हैं। इधर नए मरीजों में वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, रिटायर सीएमएचओ की धर्म पत्नी, ऑफिसर कॉलोनी में निवासी एक वरिष्ठ अधिकारी, तीन गुल्ली के समीप क्लीनिक चलाने वाले एक हड्डी रोग विशेषज्ञ डाक्टर दंपत्ति, पटेरा थाना प्रभारी, पटेरा की पूर्व जनपद अध्यक्ष, एलोरा कॉलोनी में रहने वाली एक महिला पत्रकार आदि शामिल है। 
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 50 केसों की सूची-

दमोह जिले में आज 50 केस सामने आए हैं, इसमें मेल 31 तथा फीमेल 19 मरीज हैं, फीमेल मरीज 16, 22, 30, 38, 42, 42, 46, 50, 55, 58, 60, 60, 60, 61, 61, 62, 65, 75 और 85 वर्ष। मेल 14, 18, 21, 22, 25, 30, 35, 36, 40, 45, 45, 45, 48, 48, 50, 53, 54, 55, 55, 58, 59, 62, 62, 63, 64, 65, 67, 70, 72, 82, और 92 वर्ष के मरीज शामिल हैं। इस प्रकार वार्ड 10 पथरिया से 01, पुराना थाना दमोह से 03, तीनगुल्ली दमोह से 02, वैशाली नगर दमोह से 03, फुटेरा वार्ड नं. 04 से 03, जवाहर वार्ड हटा से 03, दमोह से 01, जटाशंकर दमोह से 01, पुराना तालाब दमोह से 01, असाटी वार्ड नं. 01 दमोह से 02, सुभाष वार्ड हटा से 01, वार्ड नं. 01 पटेरा से 01, रमाकबि वार्ड हटा से 02, मुरली मनोहर वार्ड हटा से 03, बालाजी वार्ड हटा से 03, नारायण पुरा हटा से 01, सिविल वार्ड आदर्श के पीछे दमोह से 01, कटनी से 01, गार्डलाईन दमोह से 01, बजरिया वार्ड नं. 04 से 01, एलोरा कॉलोनी से 01, चनौआ दमोह से 01, सिविल वार्ड नं. 04 से 02, पटेरा से 01, लोकु दमोह से 01, कुम्हारी से 01, स्टेशन चैराहा दमोह से 01, सागर नाका दमोह से 01, हटा से 02, वार्ड 03 पथरिया से 01, वार्ड 1 पथरिया से 01, वार्ड नं. 04 फुटेरा से 01, ऑफीसर कॉलोनी से 01, मरीज है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं तुलसा ठाकुर ने दी।

Post a Comment

1 Comments

  1. लापरवाही जो करेगा वो भुगतेगा सभी व्यापारी भाईयों को आपसी सहमति से ऑड ईवन पैटर्न पर दुकाने खोलनी चाहिए और सामान को बाहर रखकर अतिक्रमण न करने दिया जाये क्योंकि बाहर सामान रहता है तो ग्राहक अंदर ही घुसेगा और बीमारी देगा या लेगा साथ ही मंदिर भी कुछ दिनो के लिये फिर से आपसी सहमति से बंद करवाने चाहिए ,जनता जन प्रतिनिधि एनजीओ सभी को मिलकर सहयोग करना चाहिए ताकि सभी सुरक्षित रह सके जब तक जनता साथ नहीं देगी कोरोना से जीतना मुष्किल है,

    ReplyDelete