Ticker

6/recent/ticker-posts

सितंबर के 24 वे दिन 25 नए पाजेटिव.. टोटल कोविड-19 केस डेढ़ हजार के करीब पहुचे.. इधर 11 योद्धाओं के कोरोना की जंग जीतकर घर वापसी से.. ठीक होने वाले नौ सौ के करीब.. इलाज के दौरान मृतक संख्या पांच दर्जन के करीब..

 सितंबर के 24 वे दिन 25 नए पाजेटिव मरीज..

दमोह। जिले में कोरोना के नए मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। 24 सितंबर को 25 नए पॉजिटिव मरीज मिलने से जिले में टोटल कोविड-19 केसों की संख्या डेढ़ हजार के नजदीक (1492) पहुंच गई है। हालांकि नौ सौ के करीब (893) मरीज स्वस्थ्य भी हो चुके हैं। इसके बावजूद एक्टिव केसों की संख्या पांच सौ के आसपास बनी हुई है।  अभी 487 मरीजों के काविड 19 जांच सेंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है।जबकि पांच दर्जन के करीब मरीजों की कोरोना संक्रमण के बाद इलाज के दौरान दमोह सागर जबलपुर भोपाल अस्पतालों में जान भी जा चुकी है।  लेकिन स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन में फिलहाल मृतकों की संख्या ढाई दर्जन (30) ही दर्ज है।  

 आज जो नए मरीज मिले हैं वह 20 से 76 वर्ष की उम्र के बीच के हैं। वही शहरी क्षेत्र से लेकर अलग-अलग ग्रामीण क्षेत्रों के निवासीहै। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोनावायरस हर उम्र तथा क्षेत्र में अपना असर दिखा रहा है। ऐसे में सावधानी बरतकर सुरक्षा के अलावा और कोई उपाय नहीं है। क्योंकि जिले के विभिन्न कोविड केयर सेंटरों में तथा जिले के बाहर की अस्पतालों में कोरोनावायरस की अधिक संख्या की वजह से बेड भी खाली नहीं मिल रहे हैं। तथा लगातार 5 माह से कोरोना संक्रमण के उपचार कार्य में जुटे चिकित्सा स्वास्थ्य तथा अन्य कर्मी भी दिन रात ड्यूटी करके धीरे धीरे पस्तपढ़ते जा रहे हैं। तथा अनेक चिकित्सक व कर्मी संक्रमित हो चुके हैं। ऐसे में अस्पताल जाने की नौबत नहीं आए इसके लिए आवश्यक है कि हम पहले से ही पूरी सावधानी और सजगता के साथ कोरोना के संक्रमण से बचने का प्रयास करते रहे इसी में हमारी और हमारे परिवार की भलाई है।

आज ठीक हुए 11 कोरोना योद्धाओं की डिटेल- 

आज हटा कोविड केयर सेंटर से 01, पथरिया कोविड केयर सेंटर से 04, डीसीएससी वार्ड दमोह से 03, पॉलीटेक्निक कोविड सेंटर से 03 कोरोना योद्धा स्वस्थ्य होकर अपने घरों को रवाना हुए। इस प्रकार आज 11 कोरोना योद्धा डिस्चार्ज किये गए। जिनकों मिलाकर जिले में अब तक 893 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरों को जा चुके हैं। जबकि अभी 487 मरीजों के काविड 19 जांच सेंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है।

आज मिले 25 नए पुराने मरीजों की डिटेल..

दमोह जिलें में 24 सितम्बर 2020 को कोरोना के 25 लए मरीज जहां कोविड केयर सेंटर पहुचे है वहीं 11 योद्धाओं ने कोरोना की की जंग जीतकर घर वापसी भी की है। नए मरीजों में 19 मेल तथा 06 फीमेल मरीज हैं,।फीमेल मरीज 20 से 74 वर्ष तथा मेल 20 से 76 वर्ष के बीच के मरीज हैं। नए मरीज इस प्रकार वार्ड नं 19 जबेरा से 01, नया बजार नं 01 से 01, वार्ड नं. 11 पथरिया से 01, तेजगढ़ से 01, मानगढ जबेरा से 01, घाना मेली जबेरा से 01, नोहटा से 01, हिण्डोरिया से 01, वैशाली नगर से 01, सुरेखा कॉलोनी से 01, मोरगंज गल्ला मंडी से 01, सुभाष कॉलोनी दमोह से 01, दमेाह से 02, गार्डलाईन से 01, शांतिनगर दमोह से 01, फुटेराकला दमोह से 01, सिविल वार्ड नं 02 दमोह से01, कृश्चियन कॉलोनी से 01, शास्त्रीवार्ड हटा से 01, कुम्हारी से 01, जबलपुर नाका दमोह से 01, अभाना से 01, लोकू दमोह से 01, पथरिया से 01 मरीज है। यह जानकारी CMHO डॉं तुलसा ठाकुर ने दी। 


Post a Comment

0 Comments