सितंबर के तीसरे दिन 24 पॉजिटिव केस मिले..
दमोह। सितंबर के तीसरे दिन भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में जमकर इजाफा हुआ है गुरुवार को 24 पोजटिप रिपोर्ट आने से सितंबर माह के 3 दिनों में रिकार्ड 88 मरीज मिले हैं। जिन को मिलाकर टोटल कोविड-19 केसों की संख्या 732 हो गई है। जबकि 14 मरीजों के स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने से कोरोना की जंग जीतने वाले योद्धाओं की संख्या 517 तक पहुंच गई है।गुरुवार 3 सितंबर को दमोह जिले में जो नए 24 के सामने आए हैं उनमें दो महिला मरीजों की रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आई है। आज के 24 पॉजिटिव केस में 18 मेल 18 तथा 6 फीमेल मरीज हैं जिनकी उम्र 22 वर्ष से लेकर 83 साल तक के बीच है। नए मरीजों में पुराना थाना दमोह से 01, कटनी से 01, मागंज वार्ड नं. 04 दमोह से 01, बजरिया वार्ड नं 05 दमोह से 01, इंदिरा मेाहन नगर दमोह से 01, विवेकानंद नगर दमोह से 01, पलंदी चैराह दमोह से 01, टण्डन बगीचा दमोह से 02, पुराना बाजार नं. 02 दमोह से 01, रामगोपाल वार्ड हटा से 01, भैसा हटा से 01, सिविल वार्ड नं 04 दमोह से 01, महावीर वार्ड दमोह से 01, पथरिया फाटक दमोह से 01, वार्ड नं. 10 दमोह से 01, श्रीरामकुंज कॉलोनी दमोह से 02, सिंद्धी धरमशाला सिंधी कैप दमोह से 01, स्टेशन रोड दमोह से 01, इंदिरा कॉलोनी दमोह से 01, सिविल वार्ड नं 10 दमोह से 01, सिंधी कैंप से 01, बजरिया वार्ड नं 03 से 01, बालाजी वार्ड हटा से 01, राजीव गाँधी कॉलोनी दमोह से 01, मरीज है।
आज 14 कोरोना योद्धा डिस्चार्ज- जिले के कोविड केयर सेंटरों से लगातार खुशियों का सिलसिला जारी हैं, आज पॉलीटेक्निक कोविड केयर सेंटर से 07 एवं डीसीएससी वार्ड दमोह से 07 कोरोना योद्धा स्वस्थ्य होकर अपने घर को रवाना हुआ। इस प्रकार आज 14 कोरोना योद्धाओं को डिस्चार्ज किया गया।
0 Comments