Ticker

6/recent/ticker-posts

सितंबर के 15 वे दिन विधायक राहुल सिंह सहित 46 की आई पाजेटिव रिपोर्ट.. फिल्टर कॉलोनी निवासी पूर्व नपा कर्मी की भोपाल में मौत, सागर में दमोह के मरीजों की मौत का सिलसिला जारी.. अभी 320 जांच रिपोर्ट आना बाकी..

विधायक राहुल सिंह सहित 46 पाजेटिव रिपोर्ट
दमोह। सितंबर के 15 वे दिन एक बार फिर कोरोना वायरस का संक्रमण सिर चढ़कर बोलता नजर आया है। आज जो 46 पॉजिटिव रिपोर्ट आई है उनमें दमोह विधायक राहुल सिंह से लेकर 22 ऐसे लोग भी शामिल है जिनके परिवार के लोग पूर्व में संक्रमित रह चुके हैं। इधर फिल्टर कॉलोनी निवासी एक बुजुर्ग पूर्व नपा कर्मी की भोपाल में इलाज के दौरान मौत हो जाने की जानकारी सामने आई है। जबकि अभी 320 लोगों के सेंपल की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। 
मंगलवार 15 सितंबर को 46 नए मरीज मिलने से कोविड-19 केसों की टोटल संख्या बढ़कर 1160 हो गई है। इधर आज जिले के विभिन्न को बैठकर सेंटरों से स्वस्थ होकर 11 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। जिससे जिले में कोरोना की जंग जीतने वाले योद्धाओं की संख्या बढ़कर 700 को पार कर गई है। इधर जिले के नए मरीजों में पथरिया विधायक श्रीमती राम बाई के बाद अब दमोह विधायक और कांग्रेस नेता राहुल सिंह की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। श्री सिंह ने स्वयं इस बात की जानकारी वीडियो वायरल करके देते हुए अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना जांच कराने की अपील की है।
दमोह के मरीजों की मौत का सिलसिला जारी- कोरोना संक्रमण की वजह से इलाज मरीजों की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। मंगलवार को फिल्टर कॉलोनी निवासी नगरपालिका के एक पूर्व कर्मचारी 65 वर्षीय बुजुर्ग की भोपाल के चिरायु हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो जाने की जानकारी सामने आई है। आज उनका अंतिम संस्कार भोपाल में किया गया। इसी तरह कल सागर बीएमसी मे दमोह के एक मरीज की मौत की जानकारी सामने आई थी उनका अंतिम संस्कार भी सागर में किया गया। दमोह निवासी मरीजों की सागर में एक दिन के अंतराल से मौत की खबरें सामने आ रही है लेकिन स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए जाने वाले हेल्थ बुलेटिन में फिलहाल इन मौतों की अपडेटिंग पर ब्रेक लगा नजर आ रहा है। आज भी पूर्व की तरह कोरोना संक्रमण से 20 मरीजों की जानकारी जारी अपेडेट में दी गई है। जबकि सागर, भोपाल, जबलपुर में हुई दमोह के मरीजों की मौतों को मिलाकर यह आंकड़ा तीन दर्जन के करीब पहुच चुका है। 
प्रशासन द्वारा जारी 46 पॉजिटिव केस डिटेल
दमोह जिले में 15 सितम्बर 2020  को 46 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, इनमे मेल 27 तथा फीमेल 19 मरीज हैं, फीमेल मरीज 22 से 65 वर्ष के बीच तथा मेल मरीज 07, से 95 वर्ष के बीच के हैं। नए मरीजों में हजारी वार्ड हटा से 01, रामगोपाल वार्ड हटा से 01, बालाजी वार्ड हटा से 01, वार्ड नं. 12 पथरिया से 03, वार्ड नं. 10 पथरिया से 01, इमलिया पथरिया से 01, वार्ड नं. 06 पथरिया से 01, वार्ड नं. 11 पथरिया से 01, वार्ड नं. 01 पथरिया से 01, वार्ड नं. 09 पथरिया से 04, पलंदी चैराहा दमोह से 01, रसीलपुर दमेाह से 01, हिरदेपुर से 01, सिविल वार्ड नं. 02 दमोह से 01, जबलपुर नाका दमोह से 03, कृश्चियन कॉलोनी दमोह से 01, तीनगुल्ली दमोह से 03, सिविल वार्ड नं. 04 दमोह से 02, इमलिया लंगी दमोह से 01, जमाता पटेरा से 01, एआईजी दमोह से 01, इम्लाई दमोह से 01, वार्ड नं. 06 मैन रोड से 02, जबेरा से 02, सिविल वार्ड नं. 09 दमोह से 01, सिविल वार्ड नं. 08 दमोह से 01, इंदिरा कॉलोनी दमोह से 01, पुलिस लाईन से 01, नया बाजार नं. 01 दमोह से 01, विजय नगर दमेाह से 01, बडापुल दमोह से 01, बजरिया वार्ड नं. 07 दमोह से 01, खमरिया मौजीलाल से 02, मरीज है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं तुलसा ठाकुर ने दी।

Post a Comment

0 Comments