Ticker

6/recent/ticker-posts

सितंबर के 13 वे दिन 25 नए मरीज मिलने से टोटल कोविड-19 केस ग्यारह सौ के पार.. बारह मरीजों ने जीती कोरोना की जंग.. 280 की रिपोर्ट आना अभी शेष.. इधर रविवार अवकाश का शहर के बाजार क्षेत्र में दिखा असर..

25 नए मरीज मिले 12 स्वस्थ्य होकर घर पहुचे
दमोह। जिले में कोरोनावायरस संक्रमण का असर लगातार जारी है। हालांकि शनिवार की तुलना में रविवार को मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के मामले में कमी आई है लेकिन फिर भी 25 नए पॉजिटिव मरीज मिलने से जिले में टोटल कोविड-19 केसों की संख्या बढ़कर 1106 तक पहुंच गई है। जबकि बारह मरीजों ने कोरोना की जंग जीतकर घर वापसी की है। जिससे स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या 674 हो गई है। हालांकि अभी 280 मरीजों के सेंपल रिपोर्ट आना अभी शेष है। 
रविवार 13 सितंबर को 26 पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आई है। जिनमें एक रिपोर्ट रिपीट है। इनमें 16 मेल तथा 10 फीमेल मरीज है। मेल मरीज 22 से 65 वर्ष तक के हैं जबकि फीमेल मारी 19 से 72 वर्ष तक की है। रविवार को बाजार का दिन होने की वजह से उमड़ने वाली भीड़ तथा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की मौजूदगी पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन द्वारा रविवार को साप्ताहिक अवकाश का दिन घोषित किए जाने का भी व्यापक असर देखने को मिला है। दुकानदार भाइयों ने स्वेच्छा से रविवार अवकाश के दिन अपनी दुकानें बंद रखी वही जो लोग शॉप एक्ट के तहत नहीं आते थे उन्होंने भी अपनी दुकानें बंद रखकर कोरोना संक्रमण काल में स्वघोषित बंद को समर्थन प्रदान किया।
आज के पॉजिटिव केस की प्रशासनिक डिटेल
दमोह जिले में 13 सितम्बर 2020 को आज 25 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, इसमें एक पॉजिटिव केस रिपीट हुआ है, इस प्रकार कुल 26 केस हुए है, इनमे मेल 16 तथा फीमेल 10 मरीज हैं, फीमेल मरीज 19, 22, 28, 36, 37, 40, 45, 52, 54, और 72 वर्ष। मेल 22, 26, 28, 35, 36, 42, 45, 46, 47, 56, 56, 57, 58, 62, 64, और 65 वर्ष के मरीज शामिल हैं। इस प्रकार जबेरा से 01, जटाशंकर कॉलोनी से 01, वसुंधरा कॉलोनी से 01, हटा से 01, अजमेरी बारात के पास दमोह से 01, एलोरा कॉलोनी दमोह 01, नया बाजार नम्बर 04 दमोह से 01, खेरुआ से 01, वार्ड नं 06 पथरिया से 01, वार्ड नं 06 पटेरिया से 01, वार्ड नं 12 पटेरा से 01, सागर नाका दमोह से 01, दमोह से 01, हिनोता से 01, इम्लाई से 01, वार्ड 15 पथरिया से 01, सगोनी पथरिया से 01, वार्ड नं 04 पथरिया से 01, वार्ड नं 09 पथरिया से 02, राजलवारी पथरिया से 01, वार्ड नं 10 पटेरिया से 01, नेमी नगर कॉलोनी दमोह से 02, विजय नगर दमोह से 01, जोरतला से 01  मरीज है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं तुलसा ठाकुर ने दी।

Post a Comment

1 Comments

  1. व्यापारी भाईयों के साथ साथ सभी का सहयोग रहा ऐसे लोग होना चाहिए जब जरुरत हो तभी घर से निकले,,

    ReplyDelete