Ticker

6/recent/ticker-posts

अगस्त के 16 वे दिन आई 11 पॉजिटिव रिपोर्ट.. टोटल केस हुए 426, अभी 324 रिपोर्ट आना बाकी.. ठीक होकर घर पहुचे 264, मृतको की संख्या आठ हुई.. इधर ध्वजारोहण के बाद लापरवाही करने वाला सहायक शिक्षक सस्पेंड..

11 पाजेटिव रिपोर्ट मिलने से टोटल केस हुए 426..
दमोह। जिले में कोरोनावायरस संक्रमण के शिकार मरीजों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने का दौर जारी है स्वतंत्रता दिवस के दूसरे दिन 16 अगस्त को यारा 11 और पॉजिटिव रिपोर्ट आई है जिन को मिलाकर जिले में कोविड-19 केसों की संख्या बढ़कर 426 तक पहुंच गई है। हालांकि अभी तक 264 मारी मरीज स्वस्थ होने के बाद अपने घर भी पहुंच चुके हैं। लेकिन कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से 8 लोगों की जान भी जा चुकी है।
रविवार को दमोह जिले की जो 11 पॉजिटिव रिपोर्ट आई है उनमें से पाठ शहरी क्षेत्र के निवासी हैं जबकि छह ग्रामीण इलाकों के रहने वाले हैं वही 324 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।  जिले में आज 11 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, इसमें मेल 07 तथा फीमेल 04 मरीज हैं। जिनमें 2 साल की बच्ची से लेकर 74 साल के बुजुर्ग तक शामिल हैं। दमोह नगर के स्टेशन चौराहा सागर नाका क्षेत्र से दो, सत्कार लाज के पास, टंडन बगीचा, नया बाजार नं 01 क्षेत्र से एक एक मरीज की रिपोर्ट पाजेटिव निकली है। करेली पथरिया, बांसा कला पथरिया, पथरिया, जबेरा तथा हिंडोरिया से एक मरीज मिला है।
सूखी जनपद पंचायत दमोह के सहायक शिक्षक सस्पेंड
दमोह। शासकीय प्राथमिक शाला मारा सूखी जनपद पंचायत दमोह के सहायक शिक्षक श्री वीरेंद्र सिंह राजपूत को जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी पी सिंह ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। ज्ञात हो कि 15 अगस्त को फहराया गया राष्ट्रध्वज 16 अगस्त की प्रातः तक फहराता रहा था, शिकायत पर यह कार्रवाई की गई।

Post a Comment

0 Comments