Ticker

6/recent/ticker-posts

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने.. तेजगढ़ में गोरैया नदी पर 3.73 करोड़ की लागत से बना पुल जनता को समर्पित किया.. सैलवाड़ा में गौशाला, बनवार मे सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण.. हटा में सिविल अस्पताल भवन का भूमि पूजन किया..

तेजगढ़ में गोरैया नदी पुल जनता को समर्पित..
दमोह। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने ग्राम तेजगढ़ की गोरैया नदी पर 3.73 करोड़ की लागत से नवनिर्मित पुल का लोकार्पण करते हुए कहा अगर इसका श्रेय जाना चाहिए तो पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी को जाना चाहिए, उनकी सारी योजनाएं बहुत अच्छी थी, हर गांव में सड़कों का जाल बिछाने का काम श्री अटल जी ने शुरू किया था। उन्होंने कहा जो भी विपत्ति आती है, उसका समाधान उसी तरह सोचना चाहिए, जिन्हें सबसे ज्यादा जरूरत है, सर्वप्रथम उनको ही योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। श्री पटेल ने पूर्व प्रधान मंत्री अटल जी द्वारा प्रधानमंत्री सड़क योजना के लिए गए त्वरित फैसले के बारे में बताया।
श्री पटेल ने कहा जिन रास्तों पर आवागमन सबसे ज्यादा है, उनको अपग्रेड करने का काम सरकार कर रही है, ताकि वह मार्ग बारहमासी चल सके, साथ ही पुलों का निर्माण भी उसी प्रकार किया जा रहा है, किसी भी काम को आपको मांगने की जरूरत नहीं पडेगी, वह सरकार स्वयं कर रही है, रोड का अपग्रेडेशन, उनका ठीक करना, सरकार का काम है।उन्होंने कहा विकास होगा तो उसके लाभ समाज को अवश्य मिलेंगे, लेकिन विकास के साथ कुछ बुराइयां भी आती हैं, उसके प्रति हमको सजग रहना चाहिए क्योंकि उसके दुष्परिणाम आपको ही भुगतना पड़ता है। अच्छी सड़कें बन जाने से रोड एक्सीडेंट भी बढ़ गए हैं, हमें अपने परिवार वालों को हेलमेट पहनना, स्पीड कम करके गाड़ी चलाना, आबादी की जगह धीरे चलना इत्यादि इन सब बातों को बताना चाहिए, यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है, सारा काम सरकार पर नहीं छोड़ा जा सकता, यह हमारी पारिवारिक जिम्मेदारी है, इन बातों पर चर्चा होनी चाहिए।
श्री पटेल ने प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के द्वारा चलाई गई आयुष्मान योजना के बारे में विस्तार से बताया ,किसी बीमार व्यक्ति की मदद करना आपका मानवीय कर्तव्य है, अच्छा काम हमेशा स्वीकार किया जाता है, हमको बेहतर काम करना चाहिए, जिम्मेदार है, तो जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए। उन्होंने कोरोना महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस, मास्क लगाना, बार बार साबुन से हाथ धोना आदि सावधानियां बरतने का आग्रह भी किया, इन बातों की जानकारी हमें अपने आस-पड़ोस में भी देना चाहिए, आपको सावधानी रखनी पड़ेगी, आप स्वस्थ रहेंगे, तभी तो आप दूसरों को स्वस्थ रहने की सलाह दे पाएंगे, उनकी मदद कर पाएंगे, यह बात हर आपदा में लागू होती है।
श्री पटैल ने कहा आप सब से विनती है जब भी किसी से मिले मास्क्‍ लगाकर बात करें, हमेशा सोशल डिस्टेंस का पालन करें। श्री पटेल ने कहा विकास का काम हमेशा चलेगा, रुकेगा नहीं, गति में परिवर्तन जरूर आ सकता है, आपके क्षेत्र में पुरातत्व की दृष्टि से बेहद समृद्ध साली क्षेत्र है, जानकारियां होंगी तो बाकी काम भी बेहतर तरीके से हो पाएंगे, आपको कुछ भी चीज मांगने की जरूरत नहीं पड़ेगी ऐसा मैं विश्वास दिलाता हूं। इस अवसर पर विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी, पूर्व मंत्री दशरथ सिंह लोधी, सचिन जैन, देवेन्द्र, सुश्री रश्मि साहू, सुश्री ममता, श्री भागचन्द्र साहू, सीईओ जिला पंचायत डॉ. गिरीश मिश्रा, एसडीएम श्रीमती भारती देवी मिश्रा, सीईओ जनपद पंचायत सुश्री रानू जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
केंद्रीय मंत्री ने सैलवाड़ा में गौशाला का लोकार्पण किया
दमोह। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने ग्राम सैलवाड़ा में जनसहयोग से गौशाला निर्माण होने पर सभी लोगों को बधाई दी, साथ ही गौशाला संचालक को भी बधाई दी। उन्होंने कहा जो काम सरकार को करना था, सरकार ने कर दिया, लेकिन इसके बाद भी गौशाला को आगे चलाना कठिन काम है, जिसे हम सबकी मदद से करना होगा। श्री पटेल ने कहा मैं पिछले 5 साल से इस क्षेत्र में गौशाला निर्माण का कार्य कर रहा हूँ।
श्री पटेल ने कहा गौशाला बन जाने का उद्देश्य ये नहीं होता है कि सड़क पर घूम रही गौ माता को गौशाला में रखा जाए, भगवान से प्रार्थना करिए कि वह आपको ताकत दे कि आप गो माता की रक्षा कर पाए। उन्होंने कहा सरकार व्यवस्था के साथ मदद करती है, लेकिन गांव में बहुत से लोग ऐसे होंगे जिन्हें गौ माता से प्रेम होता है, गौ सेवा में आनंद मिलता है, वे आगे आएं और गौशाला को चलाने में मदद करें। श्री पटेल ने कहा गौशाला सभी जनप्रतिनिधि, सरपंच आमजन सभी के सहयोग से चलती है। उन्होंने कहा गाय की एनर्जी की देश को बहुत जरूरत है। उन्होनें कहा पूर्वजों की जीवन शैली के जीवन जीने के हर हिस्से अपने आपमें लाजवाब होते है। श्री पटेल ने कहा विश्वास करिए भारत की जीवन शैली, उसके प्रति भरोसा, मान, अब दुनिया में सर्वोच्च स्थान पर है, हमारे पूर्वज वैज्ञानिकों से ज्यादा आगे है यह स्वीकार किया जा चुका है।
 उन्होंने कहा गाय के गोबर को लीपने से घर का तीन से चार डिग्री तक तापमान कम हो जाता है। श्री पटेल ने कहा गौ सेवा आने वाली पीढ़ी के लिए भी है, कोई भी जनप्रतिनिधि भाषण देकर गौ सेवा करने वाला है यह सिद्ध नहीं होता, गाय की सेवा ही सच्ची गौ सेवा है, हाथों से गौ माता का गोबर उठाने वाला ही सच मायने में वही गाय का सेवक है, कुछ परिवर्तन लेकर आइए। उन्होंने कहा घर में यदि भूसा निकलता है और आप गौशाला तक नहीं ला पाते तो गौशाला संचालक को अवश्य बताएं, वे व्यवस्था करा देंगे। उन्होंने कहा एक परिवार को एक गाय अवश्य पालना चाहिए। श्री पटेल ने कहा गो अभ्यारण में हमने नस्लें पैदा करने की कोशिश की, यदि आपके पास अच्छी किस्म की गाय है, यदि वह दूध देना बंद कर दे, तो वह गाय गौशाला में दे जाएं और दूसरी गाय ले जाएं। गौशाला में वही गौमाता आना चाहिए जो लाचार है, आवारा घूम रही हैं, यदि परिवार से आए ल तो वह परिवार दूसरी गाय अवश्य ले जाएं।
इस अवसर पर जबेरा विधायक श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा गौ सेवा का एक अच्छा प्रयास सरकार द्वारा किया जा रहा है, हमारी भारतीय संस्कृति में गौ माता, गंगा माता एवं भारत माता इन का विशेष महत्व है, गाय की सेवा ही वास्तविक गौ सेवा है। पूर्व ऊर्जा मंत्री श्री दशरथ पटेल ने कहा किसी भी योजना को जब अमली जामा पहनाया जाता है, जब जिस क्षेत्र में उस योजना को लागू किया जाता है, योजना तभी सफल होती है, उस क्षेत्र की जनता जनार्दन का सहयोग मिले। सीईओ जिला पंचायत डॉक्टर गिरीश मिश्रा ने अपने प्रतिवेदन में कहा जिले में 21 गौशाला पिछले वर्ष स्वीकृत हुई थी, जिनमें ज्यादातर गौशाला के निर्माण कार्य पूर्ण हो चुके हैं, 15 गौ शाला को स्व-सहायता समूह एवं शेष 6 गौशाला पंचायत संचालित कर रही है, सैलवाडा भी इसमें सम्मिलित है। इसी अवसर पर सांसद प्रतिनिधि आलोक गोस्वामी, रूपेश सेन, बृज गर्ग, सचिन जैन, देवेन्द्र, सुश्री रश्मि साहू, सुश्री ममता, भागचन्द्र साहू, सीईओ जिला पंचायत डॉ. गिरीश मिश्रा, एसडीएम श्रीमती भारती देवी मिश्रा, सीईओ जनपद पंचायत सुश्री रानू जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, मौजूद रहे।
बनवार मे सामुदायिक भवन का किया लोकार्पण
दमोह। केन्दीय संस्कृति एवं पर्यटन राजयमंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने ग्राम बनवार मे 10 लाख रूपये की लागत सांसद निधि से बने सामुदायिक भवन के लोकार्पण के दौरान कहा भवन का उपयोग क्या होगा यह सबसे जरूरी बात होती है। उन्होंने कहा सामुदायिक भवन या जन सुविधा के लिए बनाई गये निर्माणों का सदउपयोग नही है तो मैं समझता हूँ कि आप अपनी उपलब्धी के लिए बस कह सकते है कि मैने यह बनवाया है। श्री पटेल ने कहा जन सुविधा के लिए किया गया निर्माण समाज को लाभ दे। 
उन्होंने कहा जब आप कोई अच्छा काम करते है तो कठिनाई आती है, उन कठिनाईयों को जरूर बताईये ताकि दूसरे लोगो को उन कठिनाईयों का सामना करना ना पडे। उन्होंने कहा मैं हमेशा सिद्धांत को मानने वाला व्यक्ति हूँ, चीजों को खडे करने मे मेरा विश्वास तब तक नही होता जब तक ये तय ना हो जायें कि हम किये जा रहे कार्य का उपयोग सही ढ़गं से हो। श्री पटेल ने कहा मैं महत्वकांक्षा को बुरा नही मानता मैं लालच को बुरा मानता हूँ। उन्होंने कहा कोरोना काल चल रहा है अगर आप सादगी से जी रहे थे तो आपको कोरोना काल मे जीना आ गया। उन्होंने सभी से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंश बनाकर रखने आग्रह किया। 

श्री पटेल ने कहा स्थायी वही है जिसने अपनी सांस्कृतिक विरासत को लेकर आगे चल रहा हैं, उसकी गति धीमी जरूर हो सकती है, उसमें कोई नयापन नहीं दिखेगा लेकिन उसमे कोई भी खतरा नही हो सकता। इस अवसर पर क्षैत्रीय विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी सहित अन्य वक्त्ताओं ने भी अपने विचार रखे। यहां पर राज्य मंत्री श्री पटैल ने वृक्षारोपण में भी हिस्सा लिया।
इस अवसर पर विधायक धर्मेन्द्र सिंह लोधी, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, पूर्व सांसद  चन्द्रभान सिंह, पूर्व मंत्री  दशरथ सिंह लोधी, भाव सिंह, गोपाल पटैल,  कमल सिंघई, बृज गर्ग, सांसद प्रतिनिधि आलोक गोस्वामी, सचिन जैन,  देवेन्द्र, सुश्री रश्मि साहू, सुश्री ममता, भागचन्द्र साहू, सीईओ जिला पंचायत डॉ. गिरीश मिश्रा, एसडीएम श्रीमती भारती देवी मिश्रा, सीईओ जनपद पंचायत सुश्री रानू जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पंचायत प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक मौजूद रहे

Post a Comment

0 Comments