Ticker

6/recent/ticker-posts

दमोह जिला कोरोना मुक्त होने की कगार पर.. कोविड-19 के अब तक 29 में से 27 मरीज स्वस्थ्य हो चुके.. अब सिर्फ दो एक्टिव केस हटा के दंपत्ति.. पथरिया का लास्ट पेशेंट भी स्वस्थ्य होकर घर लौटा.. पुष्प गुच्छ और माला पहनाकर दी गई विदाई..

जिले में कोविड-19 के मात्र दो एक्टिव केस शेष
दमोह। जिले में खुशियों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। आज पथरिया कोविड केयर सेन्टर से एक और मरीज स्वस्थ्य हुआ। मरीज को फूल मालाएं पहनाकर बिदा किया गया। अभी तक पथरिया कोविड-19 केयर सेंटर से कुल 170 सैंपल जांच के लिए भेजे गये,  जिसमें से 7 सैंपल पॉजीटिव पाए गए थे। सभी मरीजो के स्वस्थ होने के उपरांत  डिस्चार्ज किया गया ।
इन सभी का उपचार सी बी एम ओ डॉक्टर ई मिंज के निर्देशन में आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पुष्पेंद्र त्रिपाठी की निगरानी में किया गया। कोविड-19 केयर सेंटर के सभी कर्मचारी पैरामेडिकल स्टाफ,सफाई कर्मी, पुलिस कर्मचारी सभी ने अपना कर्तव्य बखूबी निभायें। आज कोरोना मरीज को विदाई करते समय आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ पुष्पेंद्र त्रिपाठी, डॉक्टर दिनेश पटेल, डॉक्टर कैलाश पटेल, चंद्रकांत पटेल, भूपेंद्र घोसी, अवधेश ठाकुर सहित अन्य कर्मचारियों की मौजूदगी रही एवम सभी ने स्वस्थ मरीज को फूल मालाओं के साथ विदाई दी। साथ ही कोविड-19 से मुक्त हुए मरीज को शासकीय वहां से ग्राम सरखडी पहुचाया गया। जिले में कोविड-19 के मात्र दो एक्टिव केस शेष रह गये है। जिले में अब तक 27 कोविड-19 के मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं।
आज की नॉवल कोरोना वायरस हेल्थ बुलेटिन
दमोह। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डॉ तुलसा ठाकुर ने जानकारी देते हुये बताया कि टेलीमेडिसिन से आज 348 लोगों की कांउसलिंग की गई इस दौरान जिला अस्पताल की ओपीडी में (केवल सर्दी खांसी जुकाम बुखार वाले मरीज) 03 रोगियों का परीक्षण तथा अन्य शासकीय अस्पताल मे 30 रोगियों का परीक्षण किया गया। इसी प्रकार आज दिनांक तक कोविड टेस्ट हेतु 1184 प्रकरण भेजे गये, अभी तक प्राप्त रिपोर्ट 1171, निगेटिव 1116, पाजेटिव 29 रिपीट 07 तथा रिजेक्ट सैम्पल 19 रहे। अभी तक 13 की रिपोर्ट अप्राप्त है। जिले में अभी तक कुल 27 व्यक्ति ठीक हो चुके है। आईसोलेशन में रखें व्यक्ति 02, विदेश भ्रमण वाले 79 व्यक्ति, जिले में बाहर से आये 106322 व्यक्ति सहित कुल 106322 व्यक्तियों की जाँच की गई। होम क्वारंटीन में 3900 व्यक्ति रखे गये, होम क्वॉरेंटाइन पूर्ण होने के पश्चात 66182 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। विदेश से दमोह निवासी 55 व्यक्ति लौटे, 24 यात्री दमोह नहीं लौटे हैं।

Post a Comment

0 Comments