Ticker

6/recent/ticker-posts

कारोना जांच हेतु आज 24 सेंपल भेजे, कल के 14 सैंपल नेगेटिव.. एसपी ने बटियागढ़ टीआई एवं प्रधान आरक्षक को रिटायरमेंट पर दी भावभीनी विदाई.. छात्र क्रांति दल ने पुलिस जवानों को भोजन वितरण किया.. BNS व अन्य संगठनों ने कोरोना योद्धाओ का किया सम्मान..

सेवानिवृत पुलिसकर्मियों को एसपी ने विदाई दी 
दमोह। जिस प्रकार से आपने अपने सेवाकाल के दौरान पूर्ण ईमानदारी और कर्तव्य के साथ विभाग की सेवा की है और अपने दायित्वों का निर्वहन किया है, उसी प्रकार अब अपने जीवन के दूसरे चरण में अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों का भी निर्वहन करते हुए सामाजिक हित में भी कार्य करे। 
 इस आशय की बात SP हेमंत चैहान ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बटियागढ़ टी आई लखन लाल तिवारी एवं प्रधान आरक्षक रामनाथ के सेवानिवृत्त होने के उपरांत दिए गए विदाई समारोह में उनका सम्मान करते हुए कहीं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री चैहान ने दोनों अधिकारी कर्मचारियों का माल्यार्पण करते हुए शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया तथा उनके यशस्वी जीवन की कामना की। 
 इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल, रक्षित निरीक्षक रवि कांत शुक्ला सहित पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारियों द्वारा भी उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।तत्पश्चात दोनों सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी को वाहन में बैठाकर सभी अधिकारी कर्मचारियों ने वाहन खींचकर उन्हें भावभीनी विदाई दी।
छात्र क्रांति दल ने पुलिस को भोजन वितरण किया
दमोह। छात्र क्रांति दल छात्र सर्व कल्याण समिति जिला दमोह द्वारा सभी लोगो की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात दमोह नगर के लगभग 200 पुलिस जवानों को दमोह देहात थाना में पदस्थ आरक्षक जमीर खान एवं नितिन राजपूत मारूताल रसोई के विशेष सहयोग से खाना की प्लेटों का वितरण किया गया, इस संबंध में जिला अध्यक्ष कृष्णा सिंह पटैल ने बताया कि हम सभी की सुरक्षा में तैनात पुलिस जवानों को आज संगठन द्वारा भोजन का वितरण किया गया। उन्होंने कहा हम सभी तो अपने घरों पर है परंतु जिनकी वजह से आज तक सुरक्षित है उनका ख्याल रखना भी हमारी जिम्मेदारी है।
विशेष सहयोगी आरक्षक जमीर खान ने कहा कि छात्र क्रांति दल द्वारा विगत एक माह से जो भी जनसेवा के कार्य किये जा रहे हैं, वह निश्चित ही प्रशंसनीय है, गरीब लोगों की मदद करने का प्रयास निश्चित तौर पर संपूर्ण मानव जाती को एक अच्छा संदेश देता है। भोजन वितरण अवसर पर कृष्णा सिंह पटैल, अंकुश श्रीवास्तव, उदित कुर्मी, नितिन राजपूत, निहाल राजपूत, सौरभ सोनी, कपिल राजपूत, लोकेश रोहितास, शशांक असाटी की उपस्थिति रही।
BNS व संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में सम्मान 
दमोह। बुंदेलखंड नवनिर्माण संगठन एवं युवा जन कल्याण समिति, अभिषेक जनजागृति समाज कल्याण समिति एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में निजी अस्पताल में निरंतर कोरोना महामारी के समय भी 24 घंटे अपनी सेवाएं जान जोखिम में डालकर दे रहे डॉक्टरों, स्टाफ नर्स, सफाई कर्मचारी एवं अन्य स्टाफ के कर्मचारी अधिकारियों का सम्मान किया गया।
इस दौरान रक्षित निरीक्षक रवि कांत शुक्ला, दिनेश प्यासी, मनीष भट्ट, आशीष कटारे, अनुराग गौतम ,रुपेश अग्रवाल, विकास सोनी, शीतल रजक, विक्रम बौद्ध, निर्मल राठौर, अंकित बसेडिया, राष्ट्रीय स्वयंसेवक नेहरू युवा केंद्र आशुतोष गौतम, राजकुमार रैकवार, विवेक कुकरेजा आदि की उपस्थिति में कोरोना योद्धाओ के रूप में माल्यार्पण करते हुए शाल, श्रीफल एवं अजय लाल द्वारा संचालित मिशन अस्पताल के चिकित्सक डॉ राम प्रसाद पटेल, डॉ कल्पना अहिरवार, डॉ एके तिवारी, डॉ दिव्यांशु अवस्थी, डॉ जी डी प्रजापति, डॉ सौरभ वर्मा, डॉ सौरभ चैधरी, डॉ नवनीत जैन के अलावा धीरेंद्र चैटाले, अंकित नंद, लीजो बहादुर, भारती मिश्रा, विद्या लखेरा, मनोज कश्यप,  मनीषा सुखनंदन, प्रबंधक धर्मेंद्र तिवारी, वैभव सोनवलकर के साथ गार्ड धनीराम राठौर, केशव ठाकुर, रियाज कुरेशी ,संजय तिवारी आदि का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों के अलावा गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे।

आज 24 सेंपल भेजे, कल के 14 सैंपल नेगेटिव 
दमोह। जिला अस्पताल से बुधवार को जांच हेतु भेजे गए सभी 14 सैंपल की रिपोर्ट आज प्राप्त हो गई है सभी सैंपल नेगेटिव रहे। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉक्टर ममता तिमोरी ने जानकारी देते हुए बताया कि आज जिले के सभी सातों ब्लॉक से प्राप्त हुए सैंपल कुल मिलाकर 24 सैंपल जांच हेतु भेजे गए हैं। इस तरह अभी तक दमोह जिला अस्पताल से कुल 91 सैंपल जांच हेतु भेजे जा चुके हैं। जिनमें 67 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है जो सभी नेगेटिव हैं। जबकि 24 की रिपोर्ट कल शुक्रवार को प्राप्त होने की संभावना है।

Post a Comment

0 Comments