Ticker

6/recent/ticker-posts

लॉक डाउन में दिन दहाड़े शराब तस्करी.. बाइक सवार शराब माफिया और पीछा करते पुलिस कर्मी की बाइके पुलिया पर टकराई.. ग्राम रक्षा समिति के सदस्य जितेंद्र मिश्रा की मौत.. पुलिसकर्मी घायल, दोनों शराब तस्करो को आई गंभीर चोट..

शराब तस्करी रोकने में ग्राम रक्षा समिति सदस्य की मौत  
दमोह। लॉक डाउन के दौरान शराब दुकानें बंद रहने के आदेशों का फायदा उठाकर शराब माफिया धड़ल्ले से महंगे रेटों पर गांव गांव में देसी विदेशी शराब उपलब्ध करा रहा है। वही पुलिस आबकारी विभाग द्वारा की जाने वाली कार्यवाही महुआ से बनने वाली हाथ भट्टी की शराब पकड़ने तक सिमट कर रह गई है। 
ताजा मामला फतेहपुर चौकी अंतर्गत सामने आया है यहां आरक्षक नवल सिंह को सूचना मिली थी कि दो लोग बाइक से शराब तस्करी करते हुए जा रहे हैं। जिस पर आरक्षक ने ग्राम रक्षा समिति सदस्य जितेंद्र मिश्रा के साथ दूसरी बाइक पर सवार होकर शराब तस्करों का पीछा करना शुरू कर दिया। इसी दौरान नीमी तिराहे के पास पुलिया पर दोनों बाइक सवारों के बीच हड़बड़ी में जोरदार भिड़ंत हो गई। एक्सीडेंट इतना जबरदस्त था की अस्पताल ले जाए जाने पर ग्राम रक्षा समिति सदस्य को मृत घोषित कर दिया गया वही आरक्षक को मामूली चोटें आई हैं।
जिला मुख्यालय से करीब 45 किलोमीटर दूर हटा अनु विभाग के मगरोन थाना अंतर्गत पुलिस के सहयोगी ग्राम रक्षा समिति के युवा सदस्य फतेहपुर निवासी जितेंद्र मिश्रा भगवान परशुराम जयंती के दिन दुखद हादसे में दर्दनाक मौत हो जाने की खबर से पूरे इलाके में गमगीन माहौल बना हुआ है वही जानकारी लगने पर एसडीओपी सहित पुलिस के अधिकारी हटा के सिविल अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने घायल आरक्षक से जानकारी ली।
  फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की  जांच पड़ताल  में जुटी हुई है  वही मामले को लेकर  अधिकृत जानकारी आना अभी  बाकी है  जबकि  शराब लेकर जा रहे बाइक सवार  दो युवकों की भी हालत गंभीर बताई जा रही है  इस पूरे घटनाक्रम में  क्षेत्र में धड़ल्ले से चल रहे शराब के अवैध कारोबार के दिनदहाड़े संचालन की भी कलई खोलकर रख दी है ।घटना के पूरे अपडेट के साथ जल्द मिलते हैं..  पिक्चर अभी बाकी है


Post a Comment

0 Comments