Ticker

6/recent/ticker-posts

पन्ना में फेसबुक पर युवती की प्रोफाइल बनाकर फोटो वीडियो अपलोड करना महंगा पड़ा.. युवती को बदनाम करने की साजिश रचने वाले दमोह जिले के युवक को.. पन्ना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से गिरफ्तार किया..

 युवती की फर्जी फेसबुक आई.डी. बनाने वाला गिरफ्तार-
युवतियों के नाम से फेसबुक प्रोफाइल बनाकर फोटो वीडियो सहित अश्लील आपत्तिजनक सामग्री अपलोड करने वाले लोग अब सावधान हो जाएं क्योंकि फेसबुक ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को इस तरह की फर्जी आईडी बनाने वाले लोगों के बारे में जानकारी देना शुरू कर दी है ऐसे ही एक मामले में पन्ना पुलिस में दमोह जिले के एक युवक को गिरफ्तार करने के बाद विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए कोर्ट में पेश किय।


पन्ना/दमोह । पिछले दिनों प्रिया गुप्ता (बदला हुआ नाम) के द्वारा शिकायत साइबर सेल को  शिकायत की गई थी कि किया की किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मेरे प्रिया गुप्ता नाम से फर्जी फेसबुक आई.डी. बनाकर बदनाम करने की नियत से  फोटो एवं वीडियो बायरल किये जा रहे है। जिस पर तत्काल साईबर सेल पन्ना के द्वारा फेसबुक आई.डी. का बन्द करा दी गई। किन्तु कुछ दिन बाद पुनः प्रिया गुप्ता के नाम से फर्जी फेसबुक आई.डी. बनाकर आवेदिका को बदनाम करने की नियत से फोटो एवं वीडियो लगातार  बायरल किये गए।

 जिसके संज्ञान में आने पर पन्ना एसपी मयंक अवस्थी अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। तत्काल साईबर नोडल थाना कोतवाली पन्ना में अपराध क्र.128/ 2020 धारा 66D सूचना प्रौद्दौगिकी अधिनियम 2000 एवं 507 आई.पी.सी. के तहत अपराध पंजीबध्द कर तत्काल कार्यवाही की गई। साईबर सेल पन्ना के द्वारा तत्काल पुनः फेसबुक को पत्र लेख कर जानकारी प्राप्त की गई एवं आरोपी संतोष दिक्षित पिता सुरेश दिक्षित उम्र 34 साल निवासी भैसां थाना गैसाबाद जिला दमोह को गिरफ्तार कर मोबाईल को जप्त किया गया आरोपी को माननीय न्यायली पेश किया गया।

उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक हरिसिहं ठाकुर उपनिरीक्षक अंजली राजपूत आर. राजीव मिश्रा, ब्रम्हदत्त शुक्ला साईबर सेल से आर. नीरज रैकवार, आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिहं राजावत का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक महोदय पन्ना के द्वारा उक्त टीम को पुरुस्कृत  करने की घोषणा की गई है।

Post a Comment

0 Comments