Ticker

6/recent/ticker-posts

मप्र के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह ने 38 करोड़ के विकास कार्यो का किया भूमिपूजन.. साढ़े 6 करोड़ से होगा बसस्टेंड का निर्माण सौन्दर्यी करण.. क्या चर्चित प्रभारी सीएमओ के रहते हो सकेंगे करोड़ों के गुणवत्ता पूर्ण निर्माण कार्य..!

नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह का जोरदार स्वागत
दमोह। मप्र के नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह का दमोह पहुचने पर बुधवार को जोरदार स्वागत किया गया। श्री जयवर्धन ने अंबेडकर चैक के समीप मानस भवन में आयोजित हितग्राही सम्मेलन में आवास और स्वरोजगार योजना के स्वीकृति पत्र वितरित किए। आपने 38 करोड़ के विकास कार्यो का भूमिपूजन करते हुए कहां कि साढ़े दमोह बसस्टेंड का निर्माण-सौन्दर्यीकरण 6 करोड़ से किया जाएगा। 
 करोड़ों के विकास कार्यो के भूमिपूजन के साथ इनकी गुणवत्ता को लेकर भी लोग चर्चा करते नजर आए कि क्या इनकी गुणवत्ता भी पूर्ववर्ती भाजपा शासित नगरपालिका द्वारा कराए गए करोड़ों अरबों के विकास कार्यो की तरह ही रहेगी ? बस स्टेंड, अस्पताल सहित शहर में कराए जा रहे डामरीकरण की तरह ही यह होगे ? क्या चर्चित प्रभारी सीएमओ कपिल खरे के रहते हुए ही इनकों अंजाम तक तक पहुचाया जाएगा ? आम जनमानस के इस सब सवालों की चर्चा हम बाद में करेंगे। फिलहाल आपकों बताते है दमोह में नगरीय प्रशासन मंत्री ने क्या कुछ कहा तथा क्या सौगाते दी..
  मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार ने पिछले एक साल में जो काम किये हैं, ऐसा किसी सरकार ने नहीं किया है। कमलनाथ सरकार ने किसानों के कर्ज माफ किये है, पहले चरण में दमोह में जिले के किसानों के 50 हजार रूपये के ऋण माफ किेये, इसमें 118 करोड़ रूपये के प्रमाण पत्र वितरित किये गये। अब दूसरे चरण में योजना तहत केवल दमोह तहसील में ही साढ़े तीन हजार किसानों के 20 करोड़ रूपये की ऋण माफी प्रमाण-पत्र  कार्यक्रम आयोजित कर दिेये जायेंगे।  
इस आशय के उद्गार आज दमोह में नगरपालिका अंतर्गत हितग्राही सम्मेलन एवं विकास कार्यो के भूमिपूजन उपरांत मानस भवन में गरिमामय समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश के नगरीय प्रशासन विकास एवं आवास विभाग मंत्री जयवर्धन सिंह ने व्यक्त किये। उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार ने अपने एक साल के कार्य काल में प्रत्येक जनपद में 5 से 10 गौशालाएं खोली हैं, आने वाले 5 सालों में हर पंचायत एक गौशाला होगी। मध्यप्रदेश सरकार गौमाता सेवा के लिए कटिबद्ध है। मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा सरकार ने सभी तरह की पेंशन दो गुना कर दिया है। उन्होंने कहा जल्द ही एक हजार रूपये हो जायेगी। श्री सिंह ने कहा प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में ऐसे हितग्राही जिसके पास कच्चा मकान है, पर जमीन का पट्टा नहीं है, उन्हें आवासीय पट्टे दिये जायेंगे। यह भी कहा कि जमीन का मालिकाना हक मिलने के बाद आवास के लिए ढ़ाई-ढाई लाख रूपये दिये जायेंगे। आज हम यहां एक हजार परिवारों को गृह प्रवेश करा रहे है। उन्होंने कहा 1049 परिवारों को आवास की पहली किश्त मिल जायेगी। यहां 800 ऐसे परिवार है, जिसके पास आवास नहीं है, उन्हें आवासीय पट्टे दिये जायेंगे, पट्टे मिलने के बाद उन्हें आवास के लिए राशि दी जायेगी।
 प्रदेश के नगरीय प्रशासन विकास एवं आवास विभाग मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा बस स्टेण्ड में 60 लाख रूपये की लागत से आश्रय स्थल बनाया जायेगा, फुटेरा तालाब लेकब्यू रोड 78 लाख की लागत से, दमोह नगर के मुख्य मार्गो के डामलीकरण 5 करोड़ की लागत से कराया जायेगा। उन्होंने कहा रोजगार के नव अवसर युवाओं को मिलें इस हेतु सरकार प्रतिबद्ध है। सरकार युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार मुहैया करायेगी। राष्ट्रीय अजीविका मिशन के तहत युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा युवाओं को मानदेय चार हजार से बढ़ाकर पांच हजार किया जायेगा, अब युवाओं को 12 माह काम मिलेगा। 
श्री सिंह ने कहा माताओं-बहनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए यहां डेढ़ सौ समूहों के 7 लाख रूपये उपलब्ध करा दिये जायेगे, इन सभी का ऋण स्वीकृत हो गया है। श्री सिंह ने कहा दमोह की बड़ी मांग है, पुराना बस स्टेण्ड वहीं रहेगा उसके निर्माण्‍ और सौन्दर्यीकरण के लिए साढ़े 6 करोड़ उपलब्ध कराये जायेंगे। यह भी कहा कि मुख्यमंत्री जी ने घोषणा की है, जल आपका अधिकार है। उन्होंने कहा दमोह में 25 करोड़ की योजना पर काम चल रहा है, शीघ्र ही पाईप लाईन का काम पूरा कराया जायेगा। श्री सिंह ने मंच पर सीएमओ कपिल खरे और नगरीय प्रशासन विभाग के  जे.डी. धीरेन्द्र सिंह परिहार को बुलाकर कहा 30 जून तक काम पूरे करा लिया जायें। उन्होंने कहा दमोह शहर के हर घर में प्रतिदिन नल आयेगा। श्री सिंह ने कहा दमोह शहर को प्रतिदिन पानी आपूर्ति की बढ़ी सौगात मिलेगी।
इस अवसर पर विधायक प्रदुम्न सिंह, विधायक राहुल सिंह, कलेक्टर तरूण राठी, सांसद प्रतिनिधि आलोक गोस्वामी, पूर्व विधायक प्रताप सिंह, प्रदेश महा सचिव रूद्र प्रताप सिंह, मनीषा दुबे, परम यादव, भगवानदास चैधरी, रतनचन्द्र जैन, उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस सतीश जैन (कल्लन भैया), लालचन्द्र राय, लक्ष्मण सिंह, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष निधि श्रीवास्तव, नगर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल सिंह, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मालती असाटी, मीडिया प्रभारी आशुतोष शर्मा, विधायक प्रतिनिधि पवन गुप्ता, राजकिशोर सिंह चैहान, राजा राय, 
दीपक मिश्रा, राजेन्द्र बिदोलिया, विक्रम सिंह, नरेन्द्र ठाकुर, अमर सिंह, सुभम तिवारी, मुसीर्लीन कुरैशी, राजा रौतेला, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, अखिल टंडन, गोलू सराफ, मिक्की चंदेल, वीरेन्द्र ठाकुर, हेमा ठाकुर, रजनी ठाकुर, अभिषेक ढिमहा, मंजीत यादव सहित बड़ी संख्या में हितग्राही  अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे
विधायक राहुल सिंह ने कहा मध्यप्रदेश सरकार के युवा और ऊर्जावान मंत्री का यहां बहुत-बहुत स्वागत है, यहां उपस्थित बड़ा मलहरा विधायक और माताओं बहनों, भाईयों और समस्त पदाधिकारियेां कार्यकर्ताओं का स्वागत है। उन्होंने कहा दो दिन पहले आप सभी हितग्राहियों को कुटीर का आमंत्रण दिया गया। आपके खाते में राशि आ जायेगी। श्री सिंह ने कहा बस स्टेण्ड जहां था वहीं रहेगा। भव्य बस स्टेण्ड बनाया जायेगा और शहर की सड़कों का काम कराया जायेगा तथा पेयजल आपूर्ति बेहतर सुनिश्चित होगी। मां नर्मदा और भोलेनाथ की कृपा से क्षेत्र का समग्र विकास होगा।
विधायक प्रदुम्न सिंह ने कहा दमोह नगर में प्रथम बार मंत्री जी आये हैं, स्वागत है। उन्होंने कहा वार्डो में जो काम होने हैं, कराये जायें। यह भी कहा मंत्री जी हम जो चाहेंगे जरूर देंगे। जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष निधि श्रीवास्तव ने कहा दमोह में चल रहे कार्यो में तेजी लाये जायें, जिन्हे कुटीर नहीं मिली है, उन्हें कुटीर मिले तथा युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलें। पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस रतनचन्द्र जैन ने का दमोह में नगरीय प्रशासन मंत्री जी का स्वागत है। उन्होंने युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार से जोड़ने का आव्हान किया। श्री जैन ने सड़क निर्माण के संबंध में भी अपनी बात रखी। कार्यक्रम के प्रारंभ में नगर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल ठाकुर ने अपने उद्बोधन में मंत्री जी स्वगत करते हुए कहा आवास से वंचित रहे हितग्राहियों को कुटीर मिल जायें। उन्होने कहा दमोह को आप बड़ी सौगात दे रहे हैं, हमें विश्वास है विकास के लिए आप कोई कसर नहीं छोड़ेगें।
कार्यक्रम में कलेक्टर तरूण राठी ने कहा बड़ी संख्या में हितग्राही और आमजन यहां मौजूद है। दमोह शहर की सड़कों के निर्माण, लेकब्यू रोड तथा आवास योजना में ईडब्ल्यू भवन के स्वीकृ‍ति पत्र दिये जायेंगे। उन्होंने आवास की प्रगति से भी अवगत कराया। हितलाभ वितरित-इस अवसर पर आवास योजना में निर्मित 141 ईडब्ल्यू भवनों का आवंटन, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण एवं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के 20 हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये गये तथा शहरी आजीविका मिशन के तहत 6 हितग्राहियों को पथ विक्रय प्रमाण पत्र वितरित किये गये। 
इस अवसर पर रेन बसेरा 60 लाख, फुटेरा तालाब लेकब्यू रोड 78 लाख, दमोह नगर के मुख्य मार्गो पर डामलीकरण 5 करोड़, विधायक निधि से स्वीकृत कार्य 98 लाख, आवास योजना से स्वीकृत बीएलसी भवन 31.22 करोड़, इस प्रकार 38 करोड़ रूपये के कार्यो का भूमिपूजन हुआ। कार्यक्रम का संचालन पं. विपिन चैबे ने और आभार प्रदर्शन राजकिशोर सिंह चैहान ने व्यक्त किया। 

Post a Comment

0 Comments