Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

लोकसेवा केंद्रों जैसी सुविधाए अब गांव में.. 112 ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी ग्राम सेवा केन्द्र योजना 19 नवम्बर से.. प्रभारी मंत्री करेंगे इमलाई में शुभारंभ.. छापामार कार्यवाही में 255 बोरी डीएपी खाद एवं 222 बोरी यूरिया जप्त..

तारादेही में 255 बोरी डीएपी खाद एवं 222 बोरी यूरिया जप्त
दमोह। शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत कलेक्टर तरूण राठी के निर्देशन में उप संचालक कृषि आर.एस.शर्मा द्वारा गठित जिला निरीक्षण दल के सदस्य सहायक संचालक कृषि एसएल कुर्मी, सहायक संचालक कृषि जे.एल.प्रजापति, तहसीलदार तेन्दूखेडा विकास जैन, उप निरीक्षक पुलिस थाना तारादेही एल.एल.शर्मा एवं अन्य कृषि अधिकारियों के संयुक्त दल द्वारा विकास खण्ड तेन्दूखेडा के ग्राम तारादेही में बिना लाइसेंस के उर्वरक विक्रय किये जाने पर छापामार कार्यवाही की गई। 

 उर्वरक विक्रेता नारायण साहू की गोदाम में 168 बोरी डी.ए.पी. खाद एवं 206 बोरी यूरिया तथा मनोज दुबे (जैन) की गोदाम में 87 बोरी डी.ए.पी. खाद एवं 16 बोरी यूरिया जप्त की गई हैं।उप संचालक कृषि आर.एस.शर्मा ने बताया आगामी कार्यवाही आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 एवं उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी। नकली एवं अमानक उर्वरक कीटनाशी तथा बीज विक्रय की रोकथाम तथा बिना लाइसेंस के व्यापार किये जाने से संबंधित विशेष अभियान शुद्ध के लिए युद्ध 15 नवम्बर से 30 नवम्बर तक चलाया जायेगा, जिससे नकली खाद, बीज एवं कीटनाशक विक्रेताओ के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जावेगी।

महात्मा गांधी ग्राम सेवा केन्द्र योजना 112 गांवों मे 19 से
दमोह। राज्य शासन द्वारा एक महत्वाकांक्षी महात्मा गांधी ग्राम सेवा केन्द्र योजना प्रारंभ करने जा रही है। यह योजना पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी के जन्म दिवस 19 नवम्बर 19 से पंचायत स्तर पर प्रारंभ होगी। जिले में प्रदेश के शिक्षा मंत्री एवं दमोह जिले के प्रभारी मंत्री डॉ प्रभुराम चैधरी दमोह जनपद के ग्राम इमलाई में सायं 4 बजे इस योजना का शुभारंभ करेंगे।
कलेक्टर तरूण राठी ने इस योजना के संबंध में बताया अब ग्रामवासियों को तहसील स्तर तक लोक सेवा केन्द्र पर आवेदन देने नहीं जाना पड़ेगा, अब पंचायत के महात्मा गांधी ग्राम सेवा केन्द्र पर जाकर यह सब सुविधाएं मिल सकेंगीं। दमोह जिले की 7 तहसीलों की 112 पंचायतों में यह सुविधा 19 नवम्बर से एक साथ प्रारंभ होगी। तहसील बटियागढ़ में 18, दमोह में 28, हटा में 09, जबेरा में 20, पटेरा में 04, पथरिया में 16 और तहसील तेन्दूखेड़ा में 17 महात्मा गांधी सेवा केन्द्र खोले जायेंगे। इन ग्राम सेवा केन्द्रों में कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा आमजनों को जीटूसी सेवाओं के तहत ग्राम पंचायतों द्वारा जनसुविधा केन्द्रों के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, खसरा, नक्शा इत्यादि सेवायें दी जायेंगी।
कलेक्टर तरूण राठी ने बताया जीटूबी सेवाओं में ग्राम पंचायतों में शासन से वाणिज्य हेतु दी जाने वाली सेवाएं यथा कोर बैंकिंग, डाक सेवाएं, केवल मनोरंजन सेवाएं, रेल, बस, हवाई जहाज यात्रा टिकिट बुकिंग, परीक्षा परिणाम, हितग्राहियों को भुगतान इत्यादि सेवायें द्वारा निर्धारित शुल्क में दी जायेगी। जीटूजी सेवाओं के तहत ग्राम पंचायत द्वारा केन्द्र एवं राज्य शासन से संबंधित समस्त जानकारियां उपलब्ध कराई जायेगी। पंचायती राज द्वारा विकसित सॉफ्टेवयरों की जानकारी प्रविष्टि करना, मनरेगा के मिस. आडिट सॉफ्टवेयर में जानकारी प्रविष्ट करना तथा समय-समय पर शासन द्वारा वांछित जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी। उल्लेखनीय है लोक सेवा केन्द्रों द्वारा विभिन्न विभागों की अभी 116 सेवायें प्रदान की जा रहीं है।
जिले की 7 तहसीलों की 112 पंचायतों में मिलेगी सुविधा-
दमोह जिले की 7 तहसीलों की 112 पंचायतों में यह सुविधा 19 नवम्बर से एक साथ प्रारंभ होगी। तहसील बटियागढ़ में 18, दमोह में 28, हटा में 09, जबेरा में 20, पटेरा में 04, पथरिया में 16 और तहसील तेन्दूखेड़ा में 17 महात्मा गांधी ग्राम सेवा केन्द्र खोले जायेंगे। कलेक्टर तरूण राठी ने बताया दमोह जिले की 7 तहसीलों में 112 पंचायतों में यह सुविधा 19 नवम्बर से एक साथ प्रारंभ होगी। तहसील बटियागढ़ में 18, दमोह में 28, हटा में 09, जबेरा में 20, पटेरा में 04, पथरिया में 16 और तहसील तेन्दूखेड़ा में 17 महात्मा गांधी ग्राम सेवा केन्द्र खोले जायेंगे।
दमोह तहसील अंतर्गत चैपरा खुर्द, हिरदेपुर, बांसा तारखेड़ा, बांदकपुर, अभाना, इमलाई, बिलाई, पटना बुजुर्ग, खजरी, आनू, मारूताल, हरदुआ मुड, बालाकोट, भीलमपुर, सुहेला, मनका, गुंजी, पिपरिया साहनी, बिसनाखेड़ी, अधरौटा, सेमरा मड़िया, पिपरिया हथनी, छापरी ठाकुर, जमुनिया हजारी, देवरी जमादार, सलैया हटरी, कनिया घाट पटी और ग्राम पंचायत भूरी, तहसील बटियागढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत बटियागढ़, फुटेरा कला, खड़ेरी, फतेहपुर, मगरौन, केरबना, शहजादपुरा, भिलौनी, घूघस, आंजनी, पौड़ी फतेहपुर, खमरिया, सिंगपुर, हरदुआ जामसा, सैडारा, गूगराकला, मंगोला और अगारा में महात्मा गांधी ग्राम सेवा केन्द्र खोले जायेंगे।
तहसील हटा अंतर्गत मड़ियादो, रनेह, बर्धा, गैसाबाद, भैसा, हिनौती कला, खमरगौर, रसीलपुर और बोरीखुर्द, तहसील जबेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत जबेरा, नोहटा, सिंगपुर, बनवार, हिनौती ठेंगापटी, हरदुआ सड़क, भाट खमरिया, चैपरा, झरौली, बम्होरी मानगढ़, कलेहरा खेड़ा, सगौड़ी खुर्द, कुलुवा, सगरा, सिंगपुर, चिलौद, गुबरा कला, रौड़, लरगुवां और सिमरी जालम, तहसील पटेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हारी, लुहारी, पटना कुम्हारी, और सतरिया में, तहसील पथरिया अंतर्गत बांसा कला, नरसिंहगढ़, नंदरई, बोतराई, जेरठ, किन्द्रहो, सतपारा, लखरौनी, सीतानगर, केवलारी, किशुनगंज, इमलीजोग, सरखड़ी, पिपरिया छक्का, मेहलवारा और हिनौता नरसिंगढ़ में, तहसील तेन्दूखेड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत धनगौर कला, तेजगढ़, पतलौनी, समदई, बम्होरी पघी, समनापुर, तारादेही, हर्रई, वैरागढ़, नरगुवां माल, चंदना, खमरिया कला, झलौन, पिडरई पांजी, पौड़ी, सर्रा और मदनखेड़ा में महात्मा गांधी ग्राम सेवा केन्द्र प्रारंभ होंगे।

Post a Comment

3 Comments

  1. इसमें जो कार्य करेंगे उन कार्यकर्ताओ की नियुक्ति कैसे होगी और कब होगी और कोन कोन आवेदन कर सकता है

    ReplyDelete
  2. Dhaniram kachhi kachhi pipariya rahli sagar sir ji ham karege kam

    ReplyDelete
  3. Dhaniram kachhi kachhi pipariya rahli sagar sir ji ham karege kam

    ReplyDelete