Ticker

6/recent/ticker-posts

देर रात तक बिखरी श्रीराम दल जलूस की छटा.. विधायक राहुल सिंह सहित कांग्रेस के प्रमुख नेता हुए शामिल.. भाजपा के बड़े नेताओं की अनुपस्थिति चर्चा का विषय.. तहसील ग्राउंड में विशाल रावण दहन समारोह आज..

देर रात तक बिखरती रही श्रीराम दल जलूस की छटा
दमोह। नवरात्र अष्टमी के मौके पर श्रीराम दल जुलूस का आयोजन पारंपरिक उत्साह और भक्ति भाव के साथ किया गया इस मौके पर शिवाजी पार्क में अखाड़ा दलों के एकत्रीकरण के बाद सभी अखाड़े जुलूस के रूप में मोरगंज पहुंचे। जहा पूजन उपरांत श्रीराम दल अखाड़ा जुलूस प्रारंभ हुआ। जलूस के घंटाघर पहुंचते ही युवाओं के बीच अखाड़ा शस्त्र प्रदर्शन करने के लिए होड़ के साथ देर तक उत्साह का माहौल बना रहा। 
 शहर के ह्रदय स्थल घंटाघर पर घंटे भर से अधिक तक श्रीराम दल जुलूस की छटा अखाड़ा जुलूस प्रदर्शन की प्रतिस्पर्धा के साथ देर तक बिखरती रही। इस दौरान हाथों में शस्त्र उठाए और जय श्रीराम के नारे गुंजायमान करते युवाओ का जोश और उत्साह देखने लायक था। इस मौके पर देवेंद्र दुर्गोत्सव समितियों से जुड़े प्रमुख अखाड़ा दलों के बारी बारी से प्रदर्शन के साथ प्रभु राम सीता की जीवंत झांकी आकर्षण का केंद्र बनी हुई थी। वही अश्व सवार बालिकाएं धर्म ध्वजा लेकर धर्म पताका फैलाती नजर आ रही थी।
श्रीराम दल जुलूस में विधायक राहुल सिंह जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय टंडन, उपाध्यक्ष व सन्गठन प्रभारी सतीश जैन कल्लन, लालचंद राय, शहर अध्यक्ष यशपाल ठाकुर सहित कांग्रेस के तमाम छोटे-बड़े नेता शुरू से अंत तक केसरिया साफा धारण किए सक्रियता के साथ सहभागिता दर्ज कराते नजर आए। वही भाजपा के बड़े नेताओं की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी रही। रामदल जलूस में भाजपा से जुड़े नगर पालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष, अनेक पार्षद, कपिल सोनी, नितिन चौरसिय, सतीश तिवारी, विवेक अग्रवाल, मोंटी रैकवार आदि जो नेता मौजूद रहे उनकी उपस्थिति को लोग राम जी सेवा समिति या अखाड़ा दल की और से जोड़ते नजर आए।
घंटाघर से सर्राफा बाजार पहुंचे रामदल जुलूस का स्वागत पारंपरिक उत्साह के साथ किया गया। रामदल समिति के विपिन टंडन गजेंद्र चौबे, पवन पाठक, नरेंद्र शक्ति, महेंद्र मुंशी सहित अन्य सदस्यों ने जुलूस का स्वागत किया। सिनेमा तिराहा पहुंचे रामदल जुलूस का स्वागत लघु व्यापारी संघ के अध्यक्ष तनुज पाराशर उनकी टीम के द्वारा किया गया।
 वहीं इस दौरान कुछ शस्त्रों को लेकर आपत्ति आने पर पुलिस द्वारा दो युवकों की तलवार जप्त करने पर कुछ देर तक वाद विवाद जैसे हालात भी बने रहे। इस दौरान कुछ खबरची दलाल भी अपनी रोटी सेकते नजर आए।अखाड़े के लोग तलवार जब्ती को लेकर आपत्ति दर्ज कराते इसे इसे अखाड़े के शस्त्र बताते रहे। जबकि प्रथम द्रष्टया ही यह धारदार तलवारें नजर आ रही थी।
पुराने थाने पर चौरसिया समाज द्वारा पारंपरिक उत्साह के साथ विभिन्न अखाड़ों के प्रदर्शनों के बाद गढ़ी मोहल्ला पहुंचे रामदल जलूस का मुस्लिम समाज द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। विधायक राहुल सिंह सहित कांग्रेस नेताओं के गले मे हरे गमछा पहनकर जोरदार इस्तकबाल किया गया। यहां से गडरयाउ होकर पठानी मोहल्ला पहुंचे जुलूस का स्वागत परंपरा अनुसार करके कौमी एकता का परिचय दिया गया
 बाद में गौरी शंकर चौराहा होते हुए देर रात बड़ी देवी जी मंदिर पहुंचकर रामदल जुलुस संपन्न हुआ। देर रात तक चले आयोजन के दौरान पुलिस प्रशासनिक व्यवस्था सराहनीय रहने से कहीं भी कोई अप्रिय हालात निर्मित नहीं हुए तथा अखाड़ा शस्त्र प्रदर्शन के बाद भी सब कुछ निर्वध्न संपंन हुआ। 
तहसील ग्राउंड में विशाल रावण दहन समारोह आज
दमोह। श्री रामजी सेवा समिति का विशाल रावण दहन कार्यक्रम तहसील ग्राउंड में गोधूलि बेला से रात्रि 10 30 बजे तक संपन्न होगा, जिसमें उत्तर प्रदेश के उरई जालौन से आए आतिशबाज सोनू-सिराज के  द्वारा रंगारंग आतिशबाजी का प्रदर्शन किया जाएगा। इसके पूर्व मोरगंज गल्ला मंडी से प्रभु श्रीराम की शोभायात्रा नगर भ्रमण करती हुई तहसील ग्राउंड पहुंचेगी।
जहाँ प्रभु श्री राम अग्निबाण से अहंकार के प्रतीक रावण के पुतले का दहन करेंगे और दशहरे की पूर्व संध्या पर बुराई पर अच्छाई की जीत, असत्य पर सत्य की विजय का अमर धर्म  संदेश देंगे, श्री रामजी सेवा समिति ने दमोह वासियों से इस आयोजन में पधारने की अपील की है। अभिजीत जैन की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments