Ticker

6/recent/ticker-posts

भाट खमरिया की जनचौपाल में संभागायुक्त ने ग्रामीणों की सुनी समस्याएं.. फसल सर्वे हो गया है, राशि आते ही मिलेगी दो-दो लाख.. सहायता राशि के स्वीकृति पत्र ‍वितरित..

भाट खमरिया जनचौपाल में संभागायुक्त ने सुनी समस्याएं
 दमोह। संभागायुक्त आनंद कुमार शर्मा ग्राम भाट खम‍रिया में आयोजित जन चौपाल में कहा हम आपके गांव पहुंचे हैं, कोई परेशानी और समस्या हो तो बताओं। उन्होंने पटवारी शिक्षकों, सचिव और रोजगार सहायक एएनएम और आशा सभी को क्रम से बुलाकर उनके कार्यो के संबंध में ग्रामीणों से पूछा और कहा गांव में अच्छे काम कर रहे है, कोई शिकायत तो नहीं है। सभी के कार्यो के प्रति ग्रामीणजनों ने संतोष जताया। फौती का मामला लंबित होने की जानकारी दी गई, तत्काल जांच कराई गई, पाया गया निराकरण हो गया है। इस मौके पर कलेक्टर तरूण राठी और सीईओ जिला पंचायत डॉ गिरीश मिश्रा, एसडीएम गगन विसेन, जनपद सदस्य सचिन लोधी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
 संभागायुक्त आनंद शर्मा ने ग्रामीणजनों से उनके क्षेत्रों में कार्यरत अमले के बारे में छात्रों से लेकर महिलाओं, किसानों और बुर्जुगो, दिव्यांगों, सभी से चर्चा की। छात्रों ने मध्यान्ह भोजन, पुस्तक वितरण, साईकिल वितरण, बुर्जुगों से पेंशन आदि विषयों पर वन-टू-वन चर्चा की। टीकाकरण भी 92 प्रतिशत पाया गया। अति कुपोषित 11 बच्चों जिनका एनआरसी में भर्ती व उपचार की जानकारी दी गई। ग्राम में प्राथमिक से लेकर 12वीं तक कक्षाएं है, पढ़ाई भी अच्छी होने की बात गांव वालों ने बताई।
  संभागायुक्त श्री शर्मा ने कहा किसी को अपनी बात कहनी हो तो बतायें। एक बुर्जुग दिव्यांग ने कहा उसे राशन 10 किलों मिलता है, 30 किलो दिलवाये और कुटीर भी। जांच से पता चला उन्हें कुटीर पूर्व में ही मिल चुकी है। साथ ही एक अन्य ग्रामीण ने कहा उसे आवास दिलवाया जायें। जांच में पता चला उसका नाम आवास सूची में शामिल है। इसी तरह ग्राम के ही दमोदर ने सड़क जो खेत तक जाती है, कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है, तत्काल हटवाने के निर्देश एसडीएम को दिेये गये। कुछ लोग अपनी बात बता नहीं पा रहे थे, संभागायुक्त ने सचिव और पटवारी को उनके आवेदन लिखने के निर्देश दिये।
  इसके पूर्व कलेक्टर तरूण राठी ने कहा संभागायुक्त आपके गांव पहुंचे है, कोई बात या समस्या हो तो बतायें। उन्होंने कहा सरकार की मंशा ग्राम की समस्याएं ग्राम में ही निपटे। श्री राठी ने कहा आपकी सरकार आपके द्वार तहत पिछले दिनों जबेरा के सिंगपुर में शिविर आयोजित किया गया था, अधिकांश समस्याएं मौके पर ही निपटाई गई थी। उन्होंने कहा आप अपनी समस्याओं को बतायें निराकरण किया जायेगा। आज चौपाल में सागर से आपके गांव कमिशनर साहब आये हुए है।
दो-दो लाख सहायता राशि के स्वीकृति पत्र ‍वितरित
      आयोजित जन-चौपाल में संभागायुक्त श्री शर्मा ने संबल योजना तहत 6 हितग्राहियों को अनुग्रह राशि के स्वीकृति पत्र सौंपे। इन सभी को दो-दो लाख की सहायता दी गई है। इनमें पंचम सिंह, संदीप राय, शीलरानी, सोहागरानी, नोनेलाल और भारत सिंह सभी ग्राम भाट खमरिया शामिल है। ग्राम के एक युवा ने संभागायुक्त से कहा हमारे गांव कुछ बड़े लोगों के नाम बीपीएल सूची में शामिल है, उन्हें हटवायें जायें और उसका नाम जुड़वाया जायें। संभागायुक्त ने किसानों से कहा उडद, मूंग नुकसानी का सर्वे हो गया है, केस बन रहे है, राशि आते ही वितरण किया जायेगा। इसी मौके पर ग्राम समीप की कालोनी निवासियों ने पानी समस्या रखी। कलेक्टर श्री राठी कहा अगले दिन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी आयेंगे मौका निरीक्षण कर समस्या निधान करवाया जायेगा।
पात्रता सूची के क्रम से मिलेंगे आवास-सीईओ जिला पंचायत डॉ गिरीश मिश्रा ने इस मोके पर ग्रामीणजनों से कहा प्रधानमंत्री आवास योजना तहत वर्ष 2011 सर्वे से सूची बनी है, ग्राम पंचायत द्वारा क्रम से नाम उठाये आवास क्रम से ही मिलते है। उन्होंने चल रहे विकास एवं निर्माण कार्यो की जानकारी दी।
यह भी रहे मौजूद- इस अवसर पर जनपद सदस्य सचिन लोधी, सरपंच निरपत यादव, मुख्र्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर के बजाज, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप राय, सीईओ जनपर पंचायत अवधेश सिंह, तहसीलदार जबेरा श्री यादव, आरईएस कार्यपालन यंत्री वीरेन्द्र यादव,मुन्नालाल सोनी सहित अन्य विभागीय अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या मं ग्रामीणजन मोजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सीईओ जनपद अवधेश सिंह ने और आभार जनपद सदस्य सचिन लोधी ने व्यक्त किया।
जनसंपर्क अधिकारी वाईए कुरैशी की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments