Ticker

6/recent/ticker-posts

गांधी जयंती पर नगर सरकार आपके द्वार.. शिविर में 30 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास अधिपत्य और 5 को ई-रिक्शा की चाबी सौंपी गई.. गाँधी जी मप्र मे आधारित प्रदर्शनी.. अभाना में सद्भावना शिविर सम्पन्न..

मानस भवन में गांधी जयंती पर नगर सरकार आपके द्वार
दमोह। नगर सरकार आपके द्वार के तहत जिला मुख्यालय के मानस भवन मे आयोजित नगर सरकार आपके द्वार शिविर मे कलेक्टर तरूण राठी ने कहा मध्यप्रदेश सरकार ने महात्मा गांधी जी की 150 जंयती के दिन नगर सरकार आपके द्वार योजना का प्रारम्भ कर रही है। उन्होने कहा गाँधी जी की विचार धारा अंतिम व्यक्ति का विकास, न्याय एवं आमजन का जीवन हम बेहतर से बेहतर कर सकें उनकी विचार धारा का एक मूल तत्व रहा, उसी विचार धारा को आज का अभियान सार्थक कर रहा है। श्री राठी ने कहा जिलें की नगरपालिका परिषद एवं समस्त नगर पालिकाओं मे यह अभियान आज शुभाम्भ हो रहा हैं। उन्होने सभी जिलेवासियों से आवाहृन किया आयोजित शिविरों मे अपनी समस्याओं का निराकरण हेतु आवेदन दें एवं शासन की योजनाओं का लाभ उठायें।
श्री राठी ने कहा पिछले दिनों आपकी सरकार आपके द्वार योजना चालू की गई थी, इसके लिए 15 दिनों मे प्रत्येक ब्लॉक मे जिला स्तरीय अधिकारी किसी एक ब्लाक के गांव मे जाकर उस गांव के लोगो को समस्या का निराकरण करेंगे, जिसकी सफलता के बाद नगर सरकार आपके द्वार कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। जिसके तहत शहर की सरकार प्रत्येक वार्ड मे जाकर वहां के लोगो की समस्या का निराकरण सुनिश्चित करेगी। उन्होने कहा नगर सरकार आपके द्वार योजना के तहत 3-3 वार्डो को मिलाकर एक शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर मे लाभार्थियों को शासन की योजनाओं का लाभ, उनकी समस्याओं के आवेदन दर्ज कर निहित समय अवधी मे उन समस्याओं का निराकरण करेंगे।
इस अवसर पर विधायक राहुल सिंह ने अपना उदबोधन नवरात्रि की शुभकामनाओं से प्रारम्भ किया। उन्होने कहा समृद्ध दमोह, खुशहाल दमोह, हम बनाये ऐसी मेरी माँ दुर्गा से प्रार्थना है। उन्होने कहा मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने चुनाव से पहले यह सर्वे कराया था कि ग्रामीणो की वास्तविक समस्या क्या है, तब यह बात सामने आई थी कि सभी की समस्याए लंबित रहती है। हमने वचन पत्र मे वादा किया था कि आमजन के बीच बैठकर समस्याओ का निराकरण करेगें। इस योजना का फीडबैक लेते हुये मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने इसी योजना के तहत शहर सरकार  आपके द्वार योजना की शुरूआत की। शिविर मे आप लोगो ने जो आवेदन किये है, उनका आज ही निराकरण किया जायेगा, शेष आवेदनो का निराकरण 15 दिन के समय सीमा मे किया जायेगा।
इसके पूर्व जिला कॉग्रेस अध्यक्ष अजय टडंन ने कहा प्रदेश मे कमलनाथ सरकार है, 9 माह के अन्दर सरकार ने एक अलख जगाया है, किसी ने कल्पना नही की होगी, नगर सरकार आपके द्वार के तहत विधायक, कलेक्टर और प्रशासन के अधिकारी एक स्थान पर बैठकर आपके दरवाजे मे आपकी समस्या का निराकरण करेगें। उन्होने कहा ऐसा ही आपकी सरकार आपके द्वार तहत जबेरा के सिंगपुर, दमोह के खर्राघाट, और पथरिया के फतेहपुर तथा कुम्हारी मे सफलता पूर्वक शिविर आयोजित हुये है। श्री टडंन ने कहा सरकार सबके हित मे हर जरूरी कदम उठा रही है।
शिविर मे नगर पालिका अध्यक्ष मालती आसाटी ने कहा आपकी जो भी समस्या होगी, उसका आवेदन आप यहां लगे स्टाल पर कर सकते है, सबंधित विभाग उसकी ऑनलाईन फीडिग करके निराकरण करेगें। उन्होने कहा नगर को स्वच्छ और साफ रखें, अब नगर पालिका का सारा काम ऑनलाईन किया जायेगा, नगर पालिका को ई-नगरपालिका बनाने मे सहयोग करे।इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेन्द्र दबे ने कहा मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार आप सबके हित मे काम कर रही है, हर पात्र व्यक्ति को योजनाओ तहत लाभ दिलाकर विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जायेगा। श्री दबे ने कहा कमलनाथ सरकार वचनबद्ध है, क्षेत्र की विकास सबंधी मांगो को प्राथमिकता से पूरा किया जायेगा।
इस आयोजित कार्यक्रम के दौरान 30 हितग्राहियों को प्रधानमंआवास आधिपत्य चाबी सौंपी गई, 05 हितग्राहियों को ई-रिक्शा की चाबी सौंपी तथा लाडली लक्ष्मी योजनान्तर्गत बालिकाओ को 05 हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर आशुतोष शर्मा, सतीश जैन कल्लन भैया, लालचंद राय, सतीश नायक, यशपाल ठाकुर, हरिशंकर चैधरी, एडवोकेट वीरेन्द्र दबे, पवन गुप्ता, रजत आसाटी, विक्रम ठाकुर, राजा रौतेला, अमर राजपूत, रमेश राठौर, पप्पू कसोटिया, अभिषेक डिम्हा, दिनेश रैकवार, दीपक मिश्रा, बिल्लू बाधवा, अजय जाटव, झुन्नी पटेल, लकी खटीक, एचएल चैरसिया, ईंजीनियर मेघ तिवारी, एसके जैन, कलीम खान, सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या मे गणमान्य नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन विपिन चैबे एवं आलोक सोनवलकर ने और आभार नगर पालिका अधिकारी कपिल खरे ने व्यक्त किया
गाँधी जी मध्यप्रदेश मे आधारित प्रदर्शनी सम्पन्न- गाँधी जंयती के अवसर पर मानस भवन दमोह में जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रदर्शनी का अयोजन किया गया।इस प्रदर्शनी का अवलोकन कलेक्टर तरूण राठी, जिला अध्यक्ष कांग्रेस अजय टण्डन, विधायक राहुल सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष मालती असाटी, एडवोकेट वीरेन्द्र दबे, पवन गुप्ता, आशुतोष शर्मा, सतीश जैन, कल्लन र्भया, लालचंद राय, सतीश नायक, यशपाल ठाकुर, हरिशंकर चैधरी सहित अन्य गणमान्य नागरिको ने किया।
इस प्रदर्शनी मे दर्शाया गया है कि गाँधी जी रहली और गढ़ाकोटा होते हुये 02 दिसम्बर 1933 को गाँधी जी दमोह पहुँचे। यहाँ से वे बाजार मे बनाये गये मंच पर गये। झुन्नीलाल वर्मा ने उन्हे मानपत्र देते हुये कहा कि जिले मे छुआ-छुत कम हो गई हैं और प्रयोग के तोर पर जिलें मे शराबवंदी की गई है। इस अवसर पर नागरिकों की ओर से एकत्रित की गई राशि की थैली गाँधी जी को भेंट की गई। कुछ अंग्रेज लोगो ने भी गाँधी जी को चंदा दिया साथ मे गॉधी जी का चित्र प्रदशित किया गया हैं। इस प्रदर्शनी मे गाँधी जी के सागर, कटनी, सिहोरा, गोसलपुर आगमन आदि का भी उल्लेख हैं। इस प्रदर्शनी मे गाँधी जी के प्रदेश के विभिन्न स्थानो पर आगमन का चित्रण मय फोटो के किया गया हैं। यह प्रदर्शनी मानस भवन मे प्रातरू 9रू30 बजे से शाम 7 बजे तक आमजनों के अवलोकन के लिए खुली रही।
अभाना में सद्भावना शिविर आयोजित - महात्मा गाँधी के जन्म दिवस पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अभाना मे आज दोपहर 2 बजे से सद्भावना शिविर आयोजित किया गया, यह शिविर कलेक्टर तरूण राठी, जिला अध्यक्ष कांग्रेस अजय टण्डन, विधायक राहुल सिंह, एडवोकेट वीरेन्द्र दबे, पवन गुप्ता, आशुतोष शर्मा, सतीश जैन, कल्लन र्भया, लालचंद राय, सतीश नायक, यशपाल ठाकुर, हरिशंकर चैधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति मे हुआ। जिला संयोजक जनजाति कार्य विभाग, प्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों सामाजिक और स्वच्छिक संगठनो से कार्यक्रम मे उपस्थिति पर आभार जताया है।

Post a Comment

0 Comments