Ticker

6/recent/ticker-posts

कुम्हारी में बरसते पानी में आपकी सरकार आपके द्वार.. भाजपा विधायक के क्षेत्र में कांग्रेस विधायक की दस्तक.. भाजपा समर्थित जिला पंचायत अध्यक्ष तथा पटेरा जनपद अध्यक्ष कांग्रेस के रंग में नजर आए..

आपकी सरकार आपके द्वार शिविर कुम्हारी में सम्पन्न
दमोह। कुम्हारी में बरसते पानी में आपकी सरकार आपके द्वार तहत कार्यक्रम शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक राहुल सिंह से लेकर कांग्रेस के अनेक नेता तथा कलेक्टर सहित प्रमुख अधिकारियों की मौजूदगी रही।  हटा से भाजपा विधायक पीएल तंतुवाय के क्षेत्र मे आयोजित शिविर में विधायकजी की अनुपस्थिति तथा दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल सिंह की मौजूदगी चर्चा का विषय बनी रही। वहीं भाजपा समर्थित जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल तथा पटेरा जनपद अध्यक्ष बद्री पटेल मंच पर पूरी तरह से कांग्रेस के रंग में घुले मिले नजर आए। 
 आपकी सरकार आपके द्वार के तहत जिले के जनपद पंचायत पटेरा के ग्राम कुम्हारी मे आयोजित शिविर मे विधायक राहुल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ जी दृढ़ ईच्छा शक्ति के साथ प्रदेश के समग्र विकास के लिए काम कर रहे है, उनकी मंशा ग्रामीणजनों की समस्याए ग्राम स्तर पर ही निराकृत हो। इसी के मद्देनजर आज आपकी सरकार आपके द्वार के तहत जिला कलेक्टर तरूण राठी और उनके अधिकारी यहा गांव मे मौजूद है। उन्होने कहा 70 प्रतिशत आबादी गांव मे रहती है, उन्हे अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए जिले मे जाना पड़ता है। श्री सिंह ने कहा अब इससे ना केवल उनके समय और धन की बचत होगी बल्कि उनकी समस्या का ग्राम स्तर पर निराकरण होगा।
उन्होने कहा मुख्यमंत्री कमलनाथ जी ने चुनाव से पहले यह सर्वे कराया था कि ग्रामीणो की वास्तिवक समस्या क्या है, तब यह बात सामने आई थी कि किसानो की समस्याए लंबित रहती है। हमने वचन पत्र मे वादा किया था कि गांव मे बैठक कर उन समस्याओ का निराकरण करेगें और यह जिले का आपकी सरकार आपके द्वार के तहत चैथा शिविर है। शिविर मे आप लोगो ने जो आवेदन किये है, उनका आज ही निराकरण किया जायेगा, शेष आवेदनो का निराकरण 15 दिन के समय सीमा मे किया जायेगा। उन्होने कहा आप सब तेज बर्षा के वावजूद यहां पहुँचे धन्यवाद, आप सबकी बहुत सी समस्याए आज ही निराकृत हो जायेगी।
इसके पूर्व जिला कॉग्रेस अध्यक्ष अजय टडंन ने कहा प्रदेश मे कमलनाथ सरकार है, 9 माह के अन्दर सरकार ने एक अलख जगाया है, किसी ने कल्पना नही की होगी, आपकी सरकार आपके द्वार के तहत विधायक, कलेक्टर और प्रशासन के अधिकारी गांव पहुँचकर पंडाल मे बैठकर आपके दरवाजे मे आपकी समस्या का निराकरण करेगें। सरकार किसानो के हित मे हर जरूरी कदम उठा रही है,वर्षा के वावजूद अच्छी व्यवस्था ने बता दिया कि जिला प्रशासन मुख्यमत्री जी की मंशानुरूप कार्य कर रहा है। शिविर मे जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल ने कहा आपकी सरकार आपके द्वार पर है, अधिकारी आपके बीच है उन्होने कहा उड़द, मूँग की फसलों मे काफी नुकसान हुआ है, अब सोयाबीन मे भी नुकसान हो रहा है, शीघ्र सर्वे करवाने की मांग की।

इसी अवसर पर कलेक्टर तरूण राठी ने कहा वर्षा हो रही है, फिर भी बड़ी संख्या मे आप लोग मौजदू है, आपकी समस्याओ के आवेदन दर्ज किये जा रहे है, निराकरण किया जायेगा। उन्होने कहा सरकार की मंशा गांव मे ही पहुँचकर ग्रामीणो की समस्याए निराकरण करना है, आपको जिला स्तर पर जाना नही होगा। श्री राठी ने कहा आपकी कोई समस्या यदि आज निराकृत नही हो पाती है, तो हम समय-सीमा मे निराकृत करेगें। कलेक्टर श्री राठी ने कहा फसल सर्वे करने गांव मे दल जा रहे है। फसल छति का सर्वे कर रहे है। उन्होने कहा सरकार और जिला प्रशासन आपके साथ है। कलेक्टर ने कहा मकान मे छति-धराशाई हुये है, सभी को शीघ्र सहायता उनके खातो मे पहुँचेगी, इस दिशा मे हमारे अधिकारी तत्परता से काम कर रहे है। उन्होने आमजनो से कहा जो भी समस्याए है दर्ज करवाए निराकरण किया जायेगा।

इसी क्रम मे जनपद अध्यक्ष बद्री प्रसाद पटेल ने कहा सरकार ने आमजनों के लिए योजनाए बनाई है इसका यहां प्रचार भी किया जा रहा है, अधिकारियो ने योजनाओ का लाभ लेने बारे मे बताया है। उन्होने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना तहत हर पात्र व्यक्ति को योजना तहत लाभ दिलाया जाये। श्री पटेल ने स्वच्छता अभियान पर कहा घर और आसपास परिसरो को स्वच्छ रखा जायें। उन्होने उड़द मूँग फसल का सर्वे कराकर लाभ दिलाने की बात कही। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेन्द्र दबे ने कहा मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार आप सबके हित मे काम कर रही है, हर पात्र व्यक्ति को योजनाओ तहत लाभ दिलाकर विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जायेगा। श्री दबे ने कहा कमलनाथ सरकार वचनबद्ध है, क्षेत्र की विकास सबंधी मांगो को प्राथमिकता से पूरा किया जायेगा।
कार्यक्रम के दौरान आजीविका मिशन के 5 समूहो को 6 लाख का बैंक लिंकेज आजीविका गतिविधि संर्वधन हेतु किया गया। साथ ही आरबीसी 6-4 के प्रावधानो के तहत आकाशीय बिजली से मृत्यु होने पर मुन्ना यादव को उनके पशु के मृत्यु पर 10 हजार की सहायता, मकान छति के 5 प्रकरणो पर 3200-3200 की सहायता, इसी प्रकार किराना और अन्य व्यवसाय के लिए 50-50 हजार के ऋण प्रकरण से हितग्राहियो को लाभान्वित किया गया, शिविर मे नामांतरण के 31, बंटवारे के 4, और ऋण पुस्तिका 39 किसानो को वितरित की गई, तथा 4 दिव्यांग जनो को मेडीकल बोर्ड द्वारा तैयार प्रमाण पत्र वितरित‍किये गये, साथ ही दिव्यांगजनो को 06 दिव्यांगजनो को ट्राईसिकल, 04 व्हीलचेयर, 03 श्रवण यंत्र सहित अन्य आवश्यक उपकरण वितरित किये गये।  
  इसी क्रम के कृषि विभाग द्वारा उन्नत कृषियंत्र किसानो को वितरित किये गये। आयोजित स्वास्थ्य शिविर में आयुष विभाग द्वारा 300, स्वास्थ्य विभाग 56, तथा होम्योपैथी द्वारा 180 मरीजो का स्वास्थ्य परीक्षण कर जरूरी दवाईया दी गई। इसी प्रकार पशु चिकित्सा विभाग द्वारा 180 पशुपालकों को दवाईया वितरित की गई।आपकी सरकार आपके द्वार के तहत राजस्व विभाग को 62 प्रकरण प्राप्त हुये जिसमे से की 20 का मौके पर निराकरण किया गया। जनपद को 87 आवेदन मिलें जिसमे की 51 आवेदन अन्य विभागो के तथा जनपद पंचायत 36 आवेदन मे से 15 का मौके पर निराकरण किया गया तथा 21 आवेदन क्षेत्र की पंचायतो के स्तर के है जिनका 7 दिन मे निराकरण की बात सीईओ जनपद पंचायत द्वारा कही गई।

 इस दौरान लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा पहल किट का वितरण किया गया। इस दौरान विभागीय अधिकारियो द्वारा उनके विभागो मे संचालित योजनाओ की जानकारी दी गई।शिविर मे सीईओ जिला पंचायत डाँ गिरीश मिश्रा ने शिविर के सबंध मे अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर रामकली तंतवाय, भगवानदास चैधरी, हाकम सींग, रतन सींग, दीपक मिश्रा, आशीष पटेल, झुन्नी पटेल, महेश पांडे, सुनील यादव, सुरेन्द्र दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधि पंचायत प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या मे ग्रामीणजन मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन मुकेश गुजरे ने और आभार सीईओ जनपद पंचायत मानसिंह ने व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments