Ticker

6/recent/ticker-posts

मप्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि फीडिंग का कार्य हुआ ठप.. प्रशासनिक प्रेशर में पटवारियों ने ऑनलाइन लॉगिंग कार्य बंद किया.. दमोह में नारेवाजी के साथ प्रदर्शन करके सौंपा ज्ञापन..

मप्र में पटवारियों में आक्रोश प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा..
भोपाल/दमोह। मध्यप्रदेश में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में समय पर राशि पहुंचने की राह है अब मुश्किल होती जा रही है। योजना तहत पात्र किसानों का नामांकन कार्य जल्द पूर्ण कराने प्रशासन द्वारा पिछले दिनों बड़ी संख्या में पटवारियों तथा तहसीलदार को नोटिस जारी किए गए थे। जिसके बाद पटवारियों ने उचित संसाधनों तथा अन्य आवश्यक जानकारियों के अभाव का हवाला देकर किसान सम्मान निधि से संबंधित एप्लीकेशन पर ऑनलाइन लॉगिंग कार्य संपूर्ण मप्र में बंद कर दिया है।
दमोह जिला मुख्यालय पर भी शुक्रवार को मध्यप्रदेश पटवारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह बघेल के निर्देश अनुसार दमोह जिले के कार्यकारी जिलाध्यक्ष कुँजबिहारी दुबे के नेतृत्व में पटवारी संघ पदाधिकारियों ने दक्षता केंद्र पर तहसीलदार मैडम को अपने आंदोलन की जानकारी दी तथा समस्याओं के निराकरण नहीं होने तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में संबंधित एप्लीकेशन पर ऑनलाइन लॉगिन बन्द कर दी। संदर्भ में एक ज्ञापन अपर कलेक्टर को सौंपते हुए जिला प्रशासन को मांगों तथा हालात से अवगत कराया गया है। प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना में पटवारियों को उचित संसाधनों तथा अन्य आवश्यक जानकारियों की उपलब्धता के अभाव में पटवारियों को अनुचित रूप से दोषी मानकर कुछ जिलों में कलेक्टरों द्वारा पटवारियों का निलंबन एवं अन्य मानसिक रूप से प्रताड़ना दी गई है। जिससे सभी पटवारियों में रोष व्याप्त है। 

 उक्त समस्याओं क निराकरण होने हेतु मध्य प्रदेश पटवारी संघ के प्रांतीय आव्हान पर आज दमोह जिले में प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना में संबंधित एप्लिकेशन पर आनलाइन लागिन का कार्य पूर्णतः बंद करने हेतु ग्यापन सौपा गया। जिसमें नीरज चौरसिया,  जयशंकर अठया, मुंना सिंह गौड़, तहसील अध्यक्ष  रवींद्र चौधरी, चंदृभूषण पांडे, देवेन्द्र जाटव, बृजेश अहिरवार, धनीराम तेकाम, बृजेंद्र तिवारी, लक्षमण मिश्रा, राहुल अहिरवार सहित अन्य पटवारी पदाधिकारी भी उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments