Ticker

6/recent/ticker-posts

गजरथ फेरी के साथ पंचकल्याणक महोत्सव संपन्न.. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव सहित हजारों लोग हुए शामिल..

गजरथ फेरी ने की अयोध्या नगरी की सात परिक्रमा
दमोह। संत शिरोमणि 108 आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आशीर्वाद से कुंडलपुर के बड़े बाबा के प्रवेश द्वार दमोह में आयोजित पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव  का गजरथ फेरी के साथ भव्य समापन हो गया।
इस अवसर पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव सहित हजारों लोगों ने गजरथ महोत्सव में अपनी सहभागिता दर्ज कराई। पूज्य मुनि श्री योग सागर एवं अभय सागर महाराज के सहित 10 मुनि राजो के संघ के सानिध्य में 11 से 17 जनवरी तक आयोजित पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतिम दिन प्रातः बेला में भगवान आदिनाथ कैलाश पर्वत से मोक्ष चले गए।

 इस अवसर पर प्रतिष्ठाचार्य विनय भैया के निर्देशन में  24 तीर्थंकर की  मोक्ष कल्याणक पूजन उपरांत विश्व शांति हेतु महायज्ञ संपन्न हुआ।
 नसिया जी मन्दिर के शिखर पर चढ़ाये जाने वालेचमचमाते कलशों और ध्वजाओं तथा भगवान के सोने के हार, मुकुट आदि गहनों को श्रावक जनों ने उच्च बोलियों के जरिए अर्जित करने का सौभाग्य प्राप्त किया। 

परम पूज्य योग सागर जी महाराज केप्रवचन व आशीर्वाद के बाद गजरथ की सात फेरी प्रारंभ हुई। 
ऐरावत हाथी एवं चेतनहाथी व रथों पर इंद्र सपरिवार बैठे। दिव्य घोष मुनिसंघ के आगे आह्वान करते हुए दुन्दमी ध्वनि पर रहे थे। सैकड़ों इंद्र-इंद्राणी गजरथ परिक्रमा में ऐसे शोभायमान हो गए थे जैसे साक्षात इंद्रलोक से पूरा स्वर्ग ही पृथ्वी पर अवतरित हो गया हो। 


पूज्य 108 योग सागर जी महाराज के आयोजन सानंद संपन्न होने पर सभी को आशीर्वाद दिया। गजरथ फेरी के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया उनकी धर्मपत्नी सुधा मलैया सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण महोत्सव मंच पर पहुंचे। जहां आयोजन समिति द्वारा सभी का साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया। 


इस अवसर पर पूर्व सांसद चंद्रभान सिंह एवं शिवराज भैया, पूर्व विधायक सोना बाई, जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह, हटा विधायक पीएल तुंतवाय, नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी, समाजसेवी संतोष भारती, जिला भाजपा अध्यक्ष देवनारायण श्रीवास्तव जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय टंडन, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बिहारी गौतम, कांग्रेस नेता वीरेंद्र दवे, रतनचंद जैन, कल्लन जैन , भावसिंह मासाव, नोहटा, दीपक जैन हटा, राजकुमार जैन बांदकपुर, गौरव पटेल पथरिया सहित अनेक प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिको ने मुनि श्री का आशीर्वाद प्राप्त किया। 

Post a Comment

0 Comments