Ticker

6/recent/ticker-posts

कुंडलपुर दमोह मार्ग पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, बड़े बाबा की कृपा से बाल बाल बचा जैन परिवार..

कुंडलपुर दमोह मार्ग पर तेज रफ्तार कार पलटी-
 दमोह। रविवार दोपहर कुंडलपुर से दमोह की ओर आ रही जैन परिवार की कार अचानक अनियंत्रित होकर हिंडोरिया के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। परन्तु बड़े बाबा की कृपा से "जाको राखे साइयां मार सके ना कोई" की कहावत को चरितार्थ होती किसी प्रकार की जन हानि टल गई। 
घटना की जानकारी लगते हैं कुछ देर बाद 108 एवं वन हंड्रेड डायल मौके पर पहुंच गई। इसके पूर्व स्थानीय लोग कार में फंसे लोगों को बाहर निकाल चुके थे। कार में सवार रत्नेश जैन एवं राहुल जैन निवासी नया बाजार दमोह ने बताया कि अचानक क्रॉसिंग के दौरान गाड़ी अनियंत्रित हो जाने की वजह से पलट गई। हम सभी लोग कुंडलपुर से बड़े बाबा के दर्शन करके वापस लौट रहे थे। इस कारण से बड़ी दुर्घटना भी छोटे रूप में सामने आई है।
 कार सवार सभी लोगो ने बड़े बाबा का बार बार धन्यवाद करते हुए आने वाले समय में गाड़ी को कम स्पीड में चलाने की बात भी कही है। पल के बाद सीधी खड़ी हुई कार क्रमांक MP-34CA-2583 की स्थिति को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है किस तरह कार सवार लोग बड़े हादसे का शिकार होने से बच गए। अभिजीत जैन की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments