Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

जबलपुर में अवैध हथियार तस्करी गिरोह का पर्दाफाश.. 3 युवको से 4 पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद करके भेजा जेल..

3 गिरफ्तार 4 देशी पिस्टल, 4 जिन्दा कारतूस जप्त-
जबलपुर। एसपी अमित सिंह के निर्देशन में चलाई जा रही अवैध हथियार मुहिम के तहत पुलिस ने हथियार तस्करी में लिप्त तीन युवको को मुखबिर की सूचना पर  हिरासत में लेकर उनके पास से  चार पिस्टल  और चार जिंदा कारतूस  बरामद किए हैं  चार युवकों के खिलाफ  गोरखपुर थाने में  25 27 आर्म्स एक्ट के तहत  अपराध पंजीबद्ध कर के कोर्ट में पेश किए जाने पर जेल भेज दिया गया है। क्राइम ब्रांच जबलपुर ने पूर्व में कई स्थानों में दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध हथियार पकड़े है।  
 जबलपुर क्राइम ब्रांच टीम को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि जलपरी के सामने हैक्सी सायकिल स्टेण्ड के पास अपराधी प्रवृत्ति का एक व्यक्ति अपने हाथ मे थैला जिसमें अवैध हथियार रखे हुये है बेचने की फिराक में खड़ा है, सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इंचार्ज उनि. आदित्य नारायण धुर्वे के हमराह थाना स्टाफ एवं क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा दबिश देते हुए मुखबिर के बताए हुलिए के व्यक्ति को पकड़ा गया एवं तलाशी ली तो पेन्ट की कमर में 1 देशी पिस्टल एवं पैंट की जेब में 1 जिन्दा कारतूस तथा थैले को चैक करने पर थैले के अन्दर रखी पालीथीन में 1 देशी पिस्टल एवं एक जिन्दा कारतूस रखे हुए मिला। नाम पता पूछने पर अपना नाम आशीष उर्फ अस्सु अग्रवाल पिता पंचम लाल अग्रवाल उम्र 33 साल सा भंमकी थाना शहपुरा जबलपुर का होना बताया ।
                                         
प्रारंभिक पूछताछ पर पकड़े गए उक्त आरोपी द्वारा अन्य दो आरोपी को संलिप्त होना बताया । जो मेमोरेण्ड के आधार पर आरोपी को हमराह लेकर जिला नरसिंहपुर पहुँचकर आरोपी काशीराम विश्वकर्मा पिता रेवाराम विश्वकर्मा उम्र 41 वर्ष निवासी शारदा रोड नरसिंहपुर को पकड़ा जिसके कब्जे से 1 देशी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस एवं आरोपी सुरेन्द्र पटेल पिता धूरी सिंह पटेल उम्र 39 वर्ष ग्राम घाट पिंडरई थाना ठेमी जिला नरसिंहपुर के कब्जे से 1 देशी पिस्टल , एक जिंदा कारतूस जप्त किया गया। 
 उक्त पकड़े गए तीनों आरोपी आदतन अपराधी प्रवृत्ति के है।आरोपियों की गिरफ्तारी एवं पूछताछ पर फायर आर्म्स जप्त करने में क्राइम ब्रांच के प्रधान आरक्षक. मृदुलेश शर्मा, आरक्षक राजेश पाण्डे,  प्रेमलाल विश्वकर्मा,   अखिलेश यादव,   अनूप सिंह,   रविसागर पाण्डेय तथा थाना गोरखपुर के उप निरीक्षक आदित्यनारायण सिंह धुर्वे,  एस. के. पाण्डे, पीएसआई चिन्तामन चौहान, रोहित द्विवेदी,  गरिमा मिश्रा, प्रधान आरक्षक दीनानाथ दुबे आरक्षक चन्दन,  अरुण का विशेष योगदान रहा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरूष्कृत करने की घोषणा की है। 
उल्लेखनीय है कि एसपी अमित सिंह  द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अवैध अथियार एवं मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया था। आदेश के परिपालन में ASP शहर दीपक शुक्ला, ASP (अपराध) शिवेश सिंह बघेल तथा ASP शहर ( दक्षिण) डॉ. संजीव उईके , ASP शहर (पश्चिम)  राजेश त्रिपाठी  एवं CSP गोरखपुर अर्जुन उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारियों एवं क्राईम ब्रांच की टीम तथा थानों में पदस्थ अधिकारी तथा कर्मचारीयों एवं मुखबिरों को अबैध हथियारों मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त आरोपियों की पतासाजी हेतु लगाया गया था। जिसकी बात  की जा रही कार्यवाही में  लगातार  आरोपी पकड़े जा रहे हैं  और मामलों का खुलासा हो रहा है।जबलपुर से आलोक जैन सहारा की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments