Ticker

6/recent/ticker-posts

गणतंत्र दिवस पर सीएम कमलनाथ छिन्दवाड़ा, विधानसभा अध्यक्ष नरसिंहपुर, उपाध्यक्ष बालाघाट में ध्वजारोहण करेंगे.. 20 जिलों मुख्यालय में कलेक्टर फहराएगे तिरंगा

गणतंत्र दिवस समारोह के लिए मंत्रीगण को जिले आवंटित-
 भोपाल। इस वर्ष गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के मौके पर जिला मुख्यालयों पर होने वाले परेड समारोह में ध्वजारोहण हेतु मुख्य अतिथिं के नामों की घोषणा सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज जारी आदेश में की गई है। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ को छिन्दवाड़ा जिला मुख्यालय में राष्ट्र ध्वज फहरायेंगे और आमजन को संबोधित कर परेड की सलामी भी लेंगे। मप्र विधानसभा अध्यक्ष श्री नर्मदा प्रसाद प्रजापति नरसिंहपुर में और उपाध्यक्ष सुश्री हिना लिखिराम काँवरे बालाघाट में ध्वजारोहण करेंगी।

राज्य शासन ने प्रदेश के विभिन्न जिला मुख्यालयों पर राष्ट्र ध्वज फहराने और जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के लिये मंत्रीगण को जिले निर्धारित कर आवंटित किये हैं। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज जारी आदेश के अनुसार मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ खरगोन जिला मुख्यालय पर, श्री सज्जन सिंह वर्मा देवास, श्री हुकुम सिंह कराड़ा शाजापुर, डॉ. गोविन्द सिंह भिण्ड, श्री बाला बच्चन बड़वानी, श्री आरिफ अकील सीहोर, श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर टीकमगढ़, श्री प्रदीप जायसवाल सिवनी, श्री लाखन सिंह यादव मुरैना, श्री तुलसीराम सिलावट खंडवा, श्री गोविन्द सिंह राजपूत सागर, श्रीमती इमरती देवी ग्वालियर, श्री ओमकार सिंह मरकाम डिण्डोरी, डॉ. प्रभुराम चौधरी रायसेन, श्री प्रियव्रत सिंह राजगढ़, श्री सुखदेव पांसे बैतूल, श्री उमंग सिंघार धार, श्री हर्ष यादव विदिशा, श्री जयवर्धन सिंह गुना, श्री जीतू पटवारी इंदौर, श्री कमलेश्वर पटेल सीधी, श्री लखन घनघोरिया जबलपुर, श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया अशोकनगर, श्री पी.सी. शर्मा होशंगाबाद, श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शिवपुरी, श्री सचिन सुभाष यादव रतलाम, श्री सुरेन्द्र सिंह हनी बघेल झाबुआ और श्री तरूण भनोत मंडला जिला मुख्यालय पर ध्वजारोहण करेंगे।

इसके अलावा शेष 20 जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर ध्वजारोहण करेंगे। इन जिलों में श्योपुर, दतिया, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, अलीराजपुर, बुरहानपुर, हरदा, दमोह, पन्ना, छतरपुर, कटनी, रीवा, शहडोल, अनूपपुर, उज्जैन, उमरिया, सिंगरौली, सतना और निवाड़ी शामिल हैं। 

Post a Comment

0 Comments