दमोह। जिले में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी बड़े हर्षोउल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। देश की आन.बान.शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगाए जिले भर में शान से लहराया। मुख्य समारोह स्थानीय स्टेडियम मैदान में आयोजित किया गया जिसमें प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के राज्यमंत्री ;स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। उन्होंने कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी सहित परेड कमाण्डर रक्षित निरीक्षक अभिनव साहू के साथ सलामी परेड का निरीक्षण किया। इस मौके पर राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने हर्षोउल्लास के प्रतीक रंगीन गुब्बारे गगन में मुक्त किये। राज्यमंत्री श्री लोधी ने माला पहनाकर और साल श्रीफल भेंट कर लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान किया।
मुख्य अतिथि प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। इस अवसर पर सशस्त्र और निरूशस्त्र बल की टुकड़ियों ने कदमताल करते हुये मार्च पास्ट किया। सशस्त्र बलों ने तीन बार हर्ष फायर कर राष्ट्रपति जी की जय का गगनभेदी जयघोष किया। राष्ट्रधुन बजाई गई। छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इसी प्रकार सांदीपनि स्कूल पथरिया गुरूनानक स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय हटाए डीपीएस विद्यालय दमोह महर्षि विद्या मंदिर दमोह ने एक से बढ़कर एक मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने श्रेष्ठ और सराहनीय कार्यो और योजनाओं में उपलब्धि हासिल करने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों. कर्मचारियों को सम्मानित किया। पुलिस विभाग के अधिकारी और पुलिस कर्मी भी इस दौरान सम्मानित हुए। साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान के लिये भी समाज के लोगों को सम्मानित किया । इस अवसर पर विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी आकर्षण का केन्द्र रही। इसमें शिक्षा विभाग को प्रथम 1000 लाईव 1000 जिंदगी को द्वितीय और कृषि विभाग को तीसरा पुरूस्कार मिला। इसमें स्वास्थ्य जिला पंचायत महिला एवं बाल विकास विभाग जल संसाधन जनजातीय विभाग खाद्य सुरक्षा विभाग वन मण्डल तकनीकी शिक्षा विभाग जल जीवन मिशन तथा उद्यानिकी खाद्य प्रसंस्करण विभाग शामिल रहे।समारोह में प्रधान जिला न्यायाधीश सुभाष सोलंकी विशेष न्यायाधीश उदय सिंह मरावी सहित अन्य न्यायाधीशगण पूर्व वित्तमंत्री एवं विधायक जयंत कुमार मलैया जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटैल उपाध्यक्ष जिला पंचायत मंजू धर्मेन्द्र कटारे भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे भावसींग मासाब पूर्व सांसद चंद्रभान सिंह विद्यासागर पाण्डे अमित गोलू बजाज महेश पटैल रजनी ठाकुर संजय यादव प्रिंस जैन वन मंडलाधिकारी ईश्वर जरांडे एवं श्रीमती जरांडे सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्नी मैत्री सिंह अखिलेश हजारी रमन खत्री आलोक गोस्वामी राघवेन्द्र सिंह परिहार संजय सेन भरत यादव एडीशनल कलेक्टर मीना मसराम एडीशनल एसपी श्री सुजीत सिंह भदौरिया एसडीएम आरएल बागरी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मालती आसाटी मुन्ना लाल सोनी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण गणमान्य नागरिकगण लोकतंत्र सेनानी सम्मानीय पत्रकारगणए अधिकारीगण और महिलायें छात्र.छात्रायें उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विपिन चौबे डॉ आलोक सोनवलकर श्री सुनील वेजेटेरियन एवं सुषमा जैन द्वारा किया गया।
मंत्री विधायक ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन.. दमोह प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने विधायक जयंती कुमार मलैया के साथ राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं पर केंद्रित प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया..
और प्रदर्शनी का अवलोकन किया। यह प्रर्दशनी कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के मार्गदर्शन में जनसंपर्क विभाग द्वारा आयोजित की गई थी।आंगनबाड़ी नवीन भवन का हुआ लोकार्पण.. दमोह प्रदेश के संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने दमोह शहर के सिविल वार्ड क्रमांक 10 में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 21 के नवीन भवन का लोकार्पण किया। आंगनवाड़ी भवन 11.22 लाख रूपये की लागत से निर्मित हुआ हैं। राज्यमंत्री श्री लोधी ने कहा नवीन भवन के निर्माण से क्षेत्र में बच्चों के सर्वांगीण विकास पोषण एवं प्रारंभिक शिक्षा को और अधिक सुदृढ़ किया जा सकेगा । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा कन्या पूजन और सरस्वती पूजन से किया। अतिथियों द्वारा बच्चों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस अवसर पर पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम अंतर्गत सुदृढ़ीकरण के तहत नवीन आंगनवाड़ी केंद्र में 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों का प्रवेश उत्सव भी आयोजित किया गया। यह आंगनवाड़ी केंद्र अनौपचारिक शिक्षा एवं पोषण सेवाओं के लिए सक्षम बनाया गया है। महिला एवं बाल विकास परियोजना दमोह शहरी अंतर्गत संचालित इस आंगनवाड़ी केंद्र में कार्यकर्ता श्रीमती लक्ष्मी सारवन द्वारा सेवाएं प्रदान की जाएंगी। केंद्र से कुल 185 लाभार्थी लाभान्वित होंगे जिनमें 13 गर्भवती महिलाएं 18 धात्री माताएं 33 किशोरी बालिकाएं 0 से 6 माह के 19 बच्चे 6 माह से 3 वर्ष के 45 बच्चे तथा 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के 57 बच्चे शामिल हैं। कार्यक्रम उपरांत राज्यमंत्री श्री लोधी ने बाल विवाह मुक्त प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
सलैया में निर्माण कार्यो का किया भूमिपूजन किया.. दमोह प्रदेश के संस्कृति पर्यटन राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी और पूर्व वित्तमंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया ने आज ग्राम पंचायत सलैया के मसान टोला में नाला.पुलिया निर्माण लागत 24.90 लाख का कार्य और नकटी टोला में सामुदायिक भवन के निर्माण कार्यो लागत 10 लाख का भूमिपूजन किया। उन्होंने संकल्प से समाधान अभियान शिविर का भी शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मंत्री श्री लोधी ने सभी देशवासियों को क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की बहुत.बहुत शुभकामनाएँ देते हुये कहा 77 वें गणतंत्र दिवस का यह पर्व हम सबके लिए मंगलमय हो। आज यहाँ पर भूमि पूजन भी किया गया और ग्राम पंचायत सलैया के मसान टोला में नाला पुलिया निर्माण का कार्य और नकटी टोला में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए दमोह विधायक जयंत मलैया के साथ भूमि पूजन किया। जल्दी ही ये दो सौगातें मिलेंगी और इसके साथ.साथ स्कूल के बच्चों के साथ बैठकर मध्याह्न भोजन का भी आनंद लिया। राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा निश्चित रूप से दमोह में आंगनवाड़ी का भी शुभारंभ किया गया और अस्पताल में आयुष विभाग के प्रोडक्ट हैं उसके शॉप का उद्घाटन किया गया है। बहुत अच्छी सौगातें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दमोह वासियों को मिली हैं। विधायक जयंत मलैया ने कहा मशानटोला में पुलिया और सामुदायिक भवन बनने का राज्यमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी जी ने कार्य का शुभारंभ किया है। जल्द ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा। जब यह मशानटोला की पुलिया बन जाएगी और सामुदायिक भवन बन जाएगा उसके तत्काल बाद फिर आएँगे और फिर उसका लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे ने भी अपनी बात रखी।राज्यमंत्री श्री लोधी भोज में शामिल हुए.. राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी एकीकृत माध्यमिक शाला सलैया में आयोजित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में शामिल हुये। इस मौके पर पूर्व वित्तमंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे पूर्व सांसद चन्द्रभान सिंह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।इस अवसर पर रमन खत्री अखिलेश हजारी संजय सेन डॉ आलोक गोस्वामी अमित गोलू बजाज राघवेन्द्र परिहार महेश पटैल राजकुमार जैन अपर कलेक्टर मीना मसराम एसडीएम आरएल बागरी सीईओ दमोह हलधर मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी एसके नेमा डीपीसी मुकेश द्विवेदी भरत यादव मध्यान्ह भोजन प्रभारी राखी याग्निक परियोजना अधिकारी श्री पाण्डे सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।








0 Comments