Ticker

6/recent/ticker-posts

घंटा मंत्री के खिलाफ कांग्रेस का घंटाघर पर घंटा प्रदर्शन.. पूर्व मंत्री मलैया के आवास के बाहर से पुलिस ने खदेड़ा.. न्याय महारैली आज.. टीम उम्मीद 9 वां स्वच्छता अभियान, कलेक्टर भी पहुचे..

कांग्रेसियों ने विधायक निवास पहुंचकर किया प्रदर्शन

दमोह। इंदौर में दूषित पानी से मौत मामले में मीडिया के सवाल के जबाव में घंटा बोलने वाले मप्र के नगरीय प्रशासन मंत्री के खिलाफ अब प्रदेश भर में कांग्रेसियों ने मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में आज दमोह जिला मुख्यालय पर भी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जितू पटवारी के निदेशन में घंटा बजाओं विजयबर्गीय हटाओं प्रदर्शन किया गया। 

दमोह जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई 16 मौते एवं कई परिवार जो बीमार होकर अस्पतालों में इलाजरत है उसे लेकर कांग्रेसजनो ने विधायक निवास पहुंचकर म.प्र. की भाजपा की सोयी सरकार को जगाने घंटा बजाकर प्रदर्शन किया।
रविवार को घंटा मंत्री की बरखास्तगी की मांग को लेकर पूर्व मंत्री तथा दमोह विधायक जयंत मलैया के आवास के बाहर पहुचकर घंटा बजाकर देर तक विरोध प्रदर्शन करते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ जमकर नारेवाजी की। बाद में कोतवाली पुलिस की टीम ने नारेबाजी प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को हल्का बल प्रयोग करते हुए रेलवे लाईन के उस पार तक खदेड दिया। कांग्रेसियों ने हाथ में घंटा लेकर शहर के हद्रयस्थल घंटाघर पहुचकर भी नारेवाजी के साथ देर तक विरोध प्रदर्शन किया। तथा इदौर में हुई मौतों के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए मंत्री विजयवर्गीय के साथ पूरी मोहन सरकार को बरखास्त किए जाने की मांग की।

जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मानक पटेल ने कहा कि इंदौर सबसे स्वच्छ शहर के नाम पर विख्यात है वहा इस तरह की घटना होना चिंतनीय है और नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजय वर्गीय बेतुका बयान घंटा कहना निदनीय है। मोहन सरकार को ऐसे मंत्री को तत्काल बर्खास्त कर देना चाहिए। मनु मिश्रा, पूर्व नपाध्यक्ष, संजय चौरसिया अध्यक्ष जिला कांग्रेस सेवादल, वीरेन्द्र राजपूत, नितिन मिश्रा, बबलू भटट, डी.पी. पटैल, प्रदीप पटेल, रजनी ठाकुर, लालचंद राय, विजय बहादुर, अमर सींग, रोहन पाठक, लाखन सिंह, गीता लोधी, अजय जाटव, अमित नामदेव ने भी नारेवाजी करते हुए कहा कि जिन मासूमो की एवं जिन  व्यक्तियों की दूषित पानी पीने से असमय मौते हुई है उन मौतो को जिम्मेवार इंदौर महापौर एवं नगरीय प्रशासन मंत्री को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिये..

किन्तु गूंगी बहरी सरकार के मुंखिया घरना के समय एक कार्यमक्रम में हस रहे थे। प्रदर्शन कारियों में पार्षद जाशान पठान, रफीक खान, अमर सींग, बिन्दू पटोटया, राघवेन्द्र सिंह, पप्पू कुशवाहा, नीलेश यादव, बकील कुरैशी, पप्पू लारिया सहित अनेको कांग्रेसजनों की उपस्थिति रही।

न्याय महारैली को लेकर पत्रकार वार्ता का आयोजन
दमोह। जननायक सुखलाल कुशवाहा पूर्व सांसद की 62वीं जयंती पर अखिल भारतीय महात्मा फुले समता परिषद की 5 जनवरी 2026 सोमवार को दोपहर 12 बजे तहसील ग्राउंड पर आयोजित न्याय महारैली को लेकर पत्रकार वार्ता 
में बताया कि रैली का उदेश्य सामाजिक न्याय पिछड़ा वर्ग में फैली कुरीतियों को मिटाने और सामाजिक सौहार्द को लेकर राष्ट्रीय वक्ता एवं प्रादेशिक वक्ता जिनके संजय सिंह सासंद राज्यसभा सुभाषिनी, शरद यादव, हिना, पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष रघु ठाकुर वरिष्ठ समाजवादी विचारधारा डी.पी. यादव, पूर्व सांसद कैलाश कुशवाहा, विधायक पोहरी सुरेश राजे, विधायक डबरा तरवर सींग लोधी, बैजनाथ कुशवाहा, अजय टंडन, राजा पटैरिया, पूर्व विधायक नागमणि कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा कुशवाहा, महासंघ बिहार अपना संबोधन देगे।

आयोजक कार्यक्रम प्रभारी बसंत कुशवाहा ने बताया कि म.प्र. के समस्त जिलो से दमोह जिले के कुशवाहा समाज ओ.बी.सी. महासभा एवं अन्य समाजो को हजारो लोगो की उपस्थिति में यह समागम होगा। अतः न्याय महारैली की महासभा के मंच पर उपस्थित प्रबुद्धजनों का संबोधन सुनने सभा में आप सभी आमंत्रित है। प्रभारी बसंत कुशवाहा, समता परिषद के संरक्षक मदन कुशवाहा, मानक पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी, मनु मिश्रा पूर्व नपाध्यक्ष, योगेन्द्र कुशवाहा, प्रदीप पटैल, अशोक कांति सेना अध्यक्ष डालचंद कुशवाहा, शिवशंकर कुशवाहा, रवि पटैल, ओ.बी.सी. महासभा प्रदीप पटेल, मुकेश रोहिताश, राव लाखन सिंह, पुरूषोत्तम कुशवाहा, राघवेन्द्र कुशवाहा ने कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति अपील की है। 

टीम उम्मीद का नौवां स्वच्छता अभियान कलेक्टर भी पहुचे.. दमोह।  इंसान के अंदर इतनी शक्तिया मौजूद हैं कि अगर वो चाह ले तो जो चाहे कर सकता है. स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर हरीश पटेल की सर्किट हाउस पहाड़ी को स्वच्छ, सुंदर और सुरक्षित बनाने की जिद और संकल्प ने पहाड़ी का कायाकल्प कर दिया है. सर्किट हाउस पहाड़ी पर लगातार यह सातवां अभियान था यूं तो छठवे अभियान से ही पहाड़ी सुंदर दिखने लगी थी पर नव वर्ष के चलते कचरा जमा होने की उम्मीद थी लेकिन रविवार जब टीम उम्मीद के साथ हरीश पटेल वहां पहुंचें तो उन्हें मात्र चार प्लास्टिक थैली कचरा ही मिला और एक ट्राली सूखी/कटीली झाड़ियों को वहां से हटाया. स्वच्छता अभियान पहुंचे दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर भी पहाड़ी को सुंदर देखकर खुश नजर आए. कलेक्टर ने टीम की तारीफ करते हुए कहा कि जिद और संकल्प ने पहाड़ी का स्वरूप ही बदल दिया है. अब जल्दी ही यहां पर सीसीटीवी कैमरा और डस्टबिन के साथ वेरीकेट लग जाएगा और नियमित चेकिंग भी होगी. अब इस स्वच्छता को हमे बरकरार रखना है.

 कलेक्टर सुधीर कोचर ने टीम के साथ लंबी बातचीत की और स्वच्छता के प्रति स्वयं से भी प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए संकल्प लेने की प्रेरणा दी. उनने कहा जटाशंकर पहाड़ी पर स्वच्छता का कार्य करके टीम ने लोगों के दिलों में विश्वास बनाया है. पहाड़ी पर सैर करने आये छोटे बच्चों को कलेक्टर ने पेन और पुस्तकें भेंट की और उनके साथ बातचीत भी की. इसके साथ ही पहाड़ी से संबंधित बहुत सारे कार्यों के लिए वन विभाग को भी निर्देश दिया. हरीश पटेल के नेतृत्व में चले इस अभियान में टीम उम्मीद के धर्मेंद्र सोनी माधव पटेल, महेंद्र सिंह लोधी, शिवम सोनी, नैना तिवारी, डाली कटारे, अर्जुन प्रताप सिंह, जितेंद्र अहरवाल, योगेश सुमन,बृजेश ब्रिज, नरेंद्र सोनी, जन अभियान परिषद के जिला संयोजक सुशील नामदेव व नपा कर्मी असद शेख, माजिद शेख शामिल रहे.हरीश पटेल ने बताया कि अगला अभियान पुन: सर्किट हाउस पहाड़ी पर ही होगा यह अभियान एक नई पहल और नये रूप में आयोजित किया जायेगा.

Post a Comment

0 Comments