Ticker

6/recent/ticker-posts

सागर-जबलपुर स्टेट हाईवे पर रफ्तार का कहर..अज्ञात वाहन की टक्कर से किसान की मौत.. ठंड में रात भर सड़क किनारे पड़ा रहा शव, समय पर उपचार मिल जाता तो बच सकती थी जान..

स्टेट हाइवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से किसान की मौत

दमोह। तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सागर-जबलपुर स्टेट हाईवे-15 पर रविवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से एक किसान की मौत हो गई। सोमवार सुबह राहगीरों ने सड़क किनारे किसान का शव देखा, जिसके बाद तेंदूखेड़ा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची साथ ही 108 एंबुलेंस से पायलट नरेश अठ्ठया डॉ संदीप सिंह लोधी भी मौके पर पहुंचे और  शव को तत्काल स्वास्थ्य केंद्र के शवगृह में रखवाया गया परिजनों की मौजूदगी में पंचनामा कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। मृतक की पहचान बगदरी निवासी भगवानदास (55) पिता डेलन गौड़ के रूप में हुई है।

मृतक के बेटे करोड़ी गौड़ ने बताया कि उनके पिता रविवार को गांव के अन्य लोगों के साथ ट्रैक्टर से धान की दराई कराने के लिए झलौन गांव गए थे। उन्होंने अपनी धान की दराई कराकर ट्रैक्टर से वापस भेज दी थी, लेकिन कुछ काम से झलौन में ही रुक गए थे और थोड़ी देर बाद घर आने की बात कही थी। बेटे ने आगे बताया कि पूरी रात पिता घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने सोचा कि शायद वे बुआ के यहां रुक गए होंगे। हालांकि, सोमवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि उनके पिता का शव सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। 

अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसान झलौन से पैदल अपने घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि झलौन से शाम 5 बजे के बाद आवाजाही के लिए कोई बस उपलब्ध नहीं रहती, वहीं वाहन नहीं मिलने के कारण वह पैदल ही घर के लिए निकले होंगे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वह रातभर सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़े रहे और समय पर इलाज नहीं मिलने से उनकी मौत हो गई यह घटना झलौन-तेंदूखेड़ा मार्ग पर स्थित पानी की टंकी के पास तिपनी चौराहे के समीप हुई। यदि घायल को समय रहते उपचार मिल जाता, तो संभवतः उनकी जान बच सकती थी।

वहीं क्षेत्र में सबसे ज्यादा हादसे 27 मील से लेकर झलोन तक होते हैं क्योंकि यह मार्ग राष्टीय मार्ग हैं और इस मार्ग पर कई अंधे मोड है और इस मार्ग स्पीड ब्रेकर का आभाव है  साथ ही मार्ग पर कहीं भी सूचना संकेतक बोर्ड नहीं लगे हुए हैं जिससे इन हादसों को रोका जा सके अगर इस मार्ग पर हादसों की बात की जाए तो सालभर में यहां पर 500 से ज्यादा हादसे घटित हो चुकी है और लोगों की जान जा चुकी है या फिर अपंग व घायल हुए हैं।

सोमवार सुबह पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करते हुए मर्ग कायम किया। शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। इसके साथ ही आगे की कार्रवाई शुरू करते हुए अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है इस संबंध में तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी रावेन्द्र बागरी ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि झलौन मार्ग पर सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा है। मौके पर पहुंच कर जांच की गई। प्रारंभिक जांच में प्रतीत होता है कि अज्ञात वाहन ने व्यक्ति को टक्कर मारी और चालक वाहन लेकर फरार हो गया। शव रातभर सड़क किनारे पड़ा रहा, जिससे घायल अवस्था में इलाज नहीं मिलने के कारण मौत होने की संभावना है। मामले की जांच जारी है।तेंदूखेड़ा से विशाल रजक की खबर

Post a Comment

0 Comments