रेल लाइन के समीप पेड़ से लटकी मिला युवक का शव
दमोह। रेलवे स्टेशन उससे करीब एक किलोमीटर की दूरी पर दमोह सागर रेलवे लाइन के किनारे लगे एक पेड़ से एक युवक का शव झूलता हुआ नजर आने से बुधवर सुबह सनसनी के हालात बनते डर नहीं लगी। ममले की सूचना रेलवे पुलिस तथा स्थानिय पुलिस को दिये जाने के बाद मौके पर पहुंची टीम द्वारा निरीक्षण किया गया।
मामला देहात थाने के सागर नाका पुलिस चौकी क्षेत्र का पाए जाने पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को उतरवाकर पहचान उपरांत परिजनों को सूचित करके पंचनामा कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। मामला हत्या का है या फिर आत्महत्या का पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है।
पुलिस जांच पड़ताल के दौरान मृतक की पहचान देहात थाना सागर नाका चौकी अंतर्गत मोहारी हार निवासी 36 वर्षीय गोविंद पिता परमलाल पटेल के रूप में की गई। युवक पर क्यो आया तथा किन हालातो में उसने यहां आकर पेड़ से फांसी लगा ली यह फिलहाल पुलिस जांच का विषय है। वहीं परिजनों द्वारा अज्ञात आशंका जताई जाने की बात भी सामने आई है। नए साल के आखिरी दिन आखिर दिन कौन से हालत निर्मित हुए जो गोविंद को की यह हालत हुई है। फिलहाल पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है। वही पोस्टमार्टम रिपोर्ट के पश्चात ही मौत के कारणों का पता लग सकेगा।

0 Comments