Ticker

6/recent/ticker-posts

सर्किट हाउस पहाड़ी पर शराब की शीशी, नशीले पाउच के साथ निरोध के पैकेट भी मिले.. लेकिन पिछली बार से कचरे में कमी से टीम उम्मीद ने राहत की सांस ली..

टीम उम्मीद के स्वच्छता अभियान पर दिखा असर
दमोह की सर्किट हाउस पहाड़ी पर रात के अंधेरे में संचालित गतिविधिया किसी से छिपी नहीं है वहीं पिछले पांच सप्ताह से चल रहे स्वच्छता अभियान के दौरान यहां पर भारी मांत्रा में शराब की खाली बोतले नशीले पाउच गर्भ निरोधक के खाली पैकेट के साथ भारी मात्रा में अन्य सामग्री मिल रही थीं। लेकिन इस बार की सफाई मुहिम के दौरान कचरे की मांत्रा में कमी के साथ अभियान का असर भी देखने को मिला। हांलाकि इस बार भी शराब की खाली शीशी व नशीले पैकेट के साथ निरोध के पैकेट भी मिले लेकिन पिछली बार की तुलना में इनकी संख्या के साथ से कचरे की मात्रा में कमी राहत की बात रही। 
लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.. यह पंक्ति टीम उम्मीद एक पहल दमोह के लिए की टीम पर सटीक बैठती है. सर्किट हाउस की पहाड़ी जो नशीली सामग्री के कचरे के ढेर से लबालब रहती थी, उसे स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प जिले की स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर हरीश पटेल ने लिया, और अपनी टीम उम्मीद के साथियों के साथ लगातार रविवार 8 से 10 बजे तक साप्ताहिक स्वच्छता अभियान चलाकर अपनी इच्छा शक्ति और जुनून से पहाड़ी का कायाकल्प कर दिया छठवें स्वच्छता अभियान में यह कचरा सिमटकर अब ना के बराबर रह गया है..
हरीश पटेल ने कहा कि आज टीम को यहां आकर खुशी हुई कि पहले जो कचरा हर एक फ़िट पर नजर आता था आज दूर-दूर तक कचरा नहीं था. इस बार हमने लगभग दो ट्रॉली सूखी कटीली झाड़ियों को यहां से हटाया, क्योंकि लोग इसे जलाकर पहाड़ी को खराब कर रहे हैं, साथ ही यह रात की ठंड में शराबियों नशेड़ियों का सहारा भी है. इसलिए इसे हटाना आवश्यक है. इसके साथ ही लगभग छः बड़ी प्लास्टिक थैली ही कचरा इस बार यहां से मिला है जो पहले 15 से 20 थैलियों तक मिलता था. अब तक के अभियान में लगभग 85 प्लास्टिक की थैली कचरा यहां से साफ कर चुके हैं.आज यहां सुबह की सैर करने वालों ने भी स्वयं से हमारा सहयोग किया और स्वच्छता में हाथ बटाया. जिनमें रत्नेश चतुर्वेदी, नरेंद्र सोनी, मुन्ना सोनी, राम कुमार असाटी, महेंद्र ठाकुर और सिविल वार्ड 2 के पार्षद प्रतिनिधि श्री शैलेन्द्र ठाकुर भी शामिल रहे.शैलेन्द्र ठाकुर ने कहा लगातार टीम उम्मीद की पहल देखकर मैं स्वयं स्वच्छता अभियान में साथ देने आया हूं, कोशिश करूंगा कि हमेशा इस पहल का हिस्सा बन सकू. रत्नेश चतुर्वेदी ने कहा हम सुबह घूमने बालो को पहाड़ी अब पहले से बहुत बेहतर और स्वच्छ सुंदर देखकर खुशी हो रही है. टीम के प्रयास सराहनीय है हरीश पटेल हमारे बचपन के साथी हैं और उनकी इस पहल पर हम सभी को गर्व है. टीम उम्मीद के स्वच्छता अभियान के वक्त दमोह कलेक्टर श्री सुधीर कोचर भी वहां से निकले, टीम की तारीफ करते हुए अगले अभियान में स्वयं शामिल रहने की बात कही.
आज टीम उम्मीद बेहद खुश नजर आई, क्योंकि उनने नव वर्ष से पहले इस पहाड़ी को लोगों के लिए स्वच्छ और सुंदर बनाकर दिया है. साथ ही लोगों से अपील की है कि नव वर्ष पर यहां कचरा न फ़ैलाए, स्वच्छता बनाए रखें.स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर हरीश पटेल के नेतृत्व मे चले इस अभियान में शिवम सोनी, धर्मेंद्र सोनी, जितेंद्र अहिरवाल, राकेश राठौर, माधव पटेल, नपा कर्मी असद शेख, माजिद शेख और बालक नैतिक सोनी शमिल रहे.टीम प्रमुख हरीश पटेल ने बताया कि अभी ये अभियान आगे भी कुछ सप्ताह चलेगा हम यहां से सूखी कटीली पूरी झाड़ियों को हटाएंगे, टूटी पड़ी बेंचों को भी यहां से हटा दिया जाएगा और इसको पूर्ण रूप से कचरा मुक्त करने तक ये अभियान जारी रहेगा. हमें उम्मीद है जल्द ही जिला प्रशासन के सहयोग से यहां सीसीटीवी कैमरा डस्टबिनो के लगने के साथ लोगों की आवाजाही पर सघन चेकिंग शुरू हो, ताकि यह पहाड़ी पुन: इस तरह की नशीली सामग्री के कचरे से ना भर सके..

Post a Comment

0 Comments