Ticker

6/recent/ticker-posts

हितग्राही की मौत पर IPP बैंक से 7 दिन में 2 लाख का क्लैम.. जनसुनवाई में 167 आवेदनों पर हुई सुनवाई.. 03 प्रकरणों में फरार आरोपियों पर 12500 रू का ईनाम घोषित..

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का मिला लाभ

दमोह। ग्राम पटना बुजुर्ग के निवासी धर्मेंद्र सिंह लोधी की पत्नी स्वर्गीय माया देवी का हाल ही में दुर्भाग्यपूर्ण निधन हो गया था। स्वर्गीय माया देवी का बचत खाता इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) में संचालित था तथा वित्तीय समावेशन अभियान के दौरान उनका नामांकन प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) में किया गया था। 

घटना की जानकारी प्राप्त होते ही ब्रांच पोस्टमास्टर पटना राजा बीओ रामकुमार सौर द्वारा धर्मेंद्र सिंह लोधी को संपूर्ण प्रक्रिया की प्रारंभिक जानकारी उपलब्ध कराई गई। इसके उपरांत शाखा प्रबंधक लक्ष्मीनारायण पाल द्वारा समन्वय स्थापित कर हितग्राही को आवश्यक दस्तावेजों की तैयारी एवं क्लेम प्रक्रिया के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

श्री लोधी द्वारा दस्तावेज जमा करने के मात्र 7 दिनों के भीतर इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक द्वारा 200000 रूपए का क्लेम भुगतान स्वीकृत कर प्रदान किया गया। यह जिले के सबसे त्वरित क्लेम निस्तारणों में से एक है जो कि उल्लेखनीय उपलब्धि है।ग्राम पटना बुजुर्ग में आयोजित शिविर में हितग्राही धर्मेंद्र सिंह लोधी को बैंक द्वारा का प्रतीकात्मक चेक सौंपा गया कार्यक्रम के दौरान शाखा प्रबंधक लक्ष्मीनारायण पाल डाक उप संभागीय निरीक्षक शेख आरिफ खान सरपंच प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह सचिव लक्ष्मण सिंह तथा अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजनाए प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और की अन्य जनकल्याणकारी सेवाओं की विस्तृत जानकारी भी प्रदान की गई।
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक. शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक ग्रामीण और नागरिक तक पहुँचाने हेतु प्रतिबद्ध है
IPPB द्वारा दमोह जिले में उपलब्ध प्रमुख सेवाएँ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) ,दुर्घटना बीमा योजना 10 लाख रुपये दुर्घटना बीमा मात्र 550 रुपये में स्वास्थ्य बीमा सेवाएँ तत्काल DBT सक्षम IPPB खाता, FD, RD, सक्षम खाता सुकन्या समृद्धि योजना आधार एवं मोबाइल अपडेट 5 वर्ष से कम बच्चों का आधार नामांकन जैसी विभिन्न सेवाओं का संचालन दमोह जिले के 216 डाकघरों के माध्यम से किया जा रहा है।

जनसुनवाई में 167 आवेदनों पर हुई सुनवाई.. दमोह जिले के दूरदराज क्षेत्रों से आये नागरिकों की समस्याओं को कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 10 में आयोजित जनसुनवाई में सुनी। इस दौरान सामान्य जनसुवाई में 167 आवेदनों पर सुनवाई करते हुये संबंधित अधिकारियों को समय.सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिये।

जनसुनवाई में 10 आधार अपडेशन 04 प्रसूति सहायता योजना 05 पीएम सम्मान निधि 10 महिला एवं बाल विकास एवं 112 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही जनसुनवाई के दौरान कुछ सामुहिक आवदेन भी दिए गए। इस दौरान सहायक कलेक्टर ऋषिकेश विजय ठाकरे डिप्टी कलेक्टर बृजेश सिंह लोकसेवा प्रबंधक चक्रेश पटेल सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
25 पंचायतों में हुई जन सुनवाई.. जिले की ग्राम कुम्हारी बांदकपुर सहित चिन्हित 25 पंचायतों में जनसुनवाई के दौरान 33 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 30 आवेदनों का निराकरण किया गया व 03 आवेदन लंबित है। 

03 प्रकरणों में फरार आरोपियों पर साढ़े बारह हजार रू का ईनाम घोषित.. दमोह पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन प्रकरण में बारह हजार पाँच सौ रूपये का इनाम घोषित किया है। थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 101 2023 धारा 379 भादवि के तहत आरोपी समोद बहेलिया पिता भूरे बहेलिया उम्र 27 साल निवासी नगला उसर थाना कुरावली जिला मैनपुरी उत्तरप्रदेश पर 03 हजार रूपये थाना तेजगढ़ के अपराध क्रमांक 122 25 धारा 108 3 ;5 बीएनएस के तहत अरोपिया श्रीमती देवकी यादव पति रमेश यादव निवासी परासई थाना तेजगढ़ जिला दमोह पर ढाई हजार रूपये तथा थाना तेजगढ़ के अपराध क्रमांक 192 25 धारा 331;4 ए 305 बीएनएस के तहत मंगल पिता शंकर वंशकार कैदों की तलैया थाना कोतवाली दमोह एवं सरमन बर्मन पिता भैयन बर्मन उम्र 26 साल निवासी किशन तलैया थाना दमोह देहात पर ढाई. ढाई हजार रूपये एवं राहुल अहिवार पिता नन्हें अहिरवार उम्र 18 साल निवासी किशन तलैया थाना दमोह देहात पर 02 हजार रूपये का इनाम घोषित किया है।

Post a Comment

0 Comments