हवाई पट्टी पर ट्रेनी विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट घायल
सागर। जिले की ढाना हवाई पट्टी पर चार्म्स एविएशन का एक ट्रेनी विमान बुधवार को दोपहर करीब पौने दो बजे रनवे पर उतरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
विमान लैंडिंग के दौरान अचानक नियंत्रण खो बैठा और रनवे से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ट्रेनी पायलट घायल हुआ है। हादसे के वक्त जिला प्रशासन और पुलिस के कई अधिकारी हवाई पट्टी पर मौजूद थे।
वे सुबह हुई सड़क दुर्घटना में घायल पुलिस जवानों को एयर एंबुलेंस से दिल्ली रवाना करने पहुंचे थे। एयर एंबुलेंस उड़ान भरने के तुरंत बाद ही प्रशिक्षण विमान ने लैंडिंग की कोशिश की, तभी यह हादसा हो गया। दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
इधर दमोह में प्रभारी मंत्री ने 1000 लाइफ्स अभियान में दो पहिया वाहन चालको को पहनाये हेलमेट.. दमोह। सड़क सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता को मजबूत करने के उद्देश्य से दमोह जिले में संचालित हो रहे विशेष 1000 लाइफ्स अभियान से बुधवार को स्थानीय कीर्ति स्तंभ के समीप जिले के प्रभारी मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने पुलिस विभाग द्वारा आयोजित मुख्य कार्यक्रम में जरूरतमंद दो पहिया वाहन चालकों को रोककर निःशुल्क हेलमेट दो पहिया वाहन चालको को पहनाये। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री के साथ हटा विधायक श्रीमती उमा देवी खटीक कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर तथा पुलिस अधीक्षक श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी विशेष रूप से मौजूद रहे।
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री तकनीकि शिक्षा एवं आयुष मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने कहा ष्दमोह पुलिस का यह प्रयास सराहनीय और जनहित में अत्यंत महत्वपूर्ण है। हर नागरिक को समझना होगा कि हेलमेट पहनना केवल स्वयं की सुरक्षा नहींए बल्कि अपने पूरे परिवार को सुरक्षित रखने जैसा है। आज दुर्घटनाओं में हमारे कई नौजवान साथी समय से पहले जीवन खो देते हैं इसलिए आगे चलने वाले के साथ पीछे बैठने वाले व्यक्ति को भी हेलमेट अवश्य पहनना चाहिए।
प्रभारी मंत्री श्री परमार ने दमोह पुलिस द्वारा संचालित इस विशेष अभियान की सराहना करते हुए कहा कि 1000 लाइफ्स अभियान निश्चित रूप से जनसुरक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने उपस्थित नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं प्रेरित होकर घर से निकलने से पहले हेलमेट जरूर पहनें और बिना हेलमेट चलने वालों को भी सही दिशा दिखाने का दायित्व निभाएं। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री श्री परमार ने सड़क पर गुजर रहे दोपहिया चालकों को रोककर उनकी सुरक्षा के लिए हेलमेट पहनाये । इस दौरान उन्होंने आमजन को प्रेरित करते हुए कहा कि हेलमेट केवल एक उपकरण नहीं बल्कि जीवन रक्षा का सबसे बड़ा कवच है। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि सड़क दुर्घटनाओं में अधिकांश मौतें सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण होती हैं जिन्हें हेलमेट पहनकर बड़े पैमाने पर रोका जा सकता है।विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश.. दमोह। जिले के हर गांव की मैपिंग की जाए इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लिया जाए ताकि हर गांव में खेतों में सिंचाई की सुविधा सुनिश्चित हो जाए। जिले में जो भी सिंचाई के तालाब है जहां मरम्मत आवश्यक होए प्राथमिकता से कराई जाए । इस आशय के निर्देश प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री तकनीकि शिक्षा एवं आयुष मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित विकास कार्यो की समीक्षा बैठक के दौरान दिए। बैठक में संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी विधायक दमोह जयंत कुमार मलैया विधायक हटा उमादेवी खटीक जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटैल उपाध्यक्ष मंजु धर्मेन्द्र कटारे जनपद अध्यक्ष प्रीति राजू कमल ठाकुर जनपद अध्यक्ष हटा गंगाराम पटैल कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे मौजूद थे।
प्रभारी मंत्री ने कहा जिले में जहां भी नहरों की स्थिति खराब हो गई हो वहां पर मरम्मत आवश्यक हो कराई जाए। सिंचाई हेतु उपलब्ध जल का समुचित उपयोग रबी फसलों में सुनिश्चित किया जाए। जिले में निर्मित जल संरचनाओं से खेतों में अंतिम छोर तक पानी पहुंचे प्रभावी ढंग से कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण की समीक्षा के दौरान संपर्क विहीन बसाहटो में जिले अंतर्गत ढाई सौ तक की जनसंख्या के 241 संपर्क विहीन राजस्व ग्राम तथा मंजरे टोला का चिन्हांकन किया गया है। इस संबंध में मार्ग निर्माण हेतु परियोजना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। बैठक में बताया गया उक्त ग्रामों के मार्ग निर्माण स्वीकृति अपेक्षित है फरवरी 2026 तक कार्य प्रारंभ होने की संभावना बताई गई। खाद्य विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया खरीफ उपार्जन 2025.26 में धान पंजीयन 23460 किए गए हैं इसमें 16 समितियां और 14 गोदाम स्तरीय केंद्र है केन्द्रों की संख्या 34 है धान का रकबा 45000 हेक्टेयर है खरीदी की जानकारी विस्तार से दी गई।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से कहा कि सभी जगह जहां ग्राम वासियों के घरों में नलों की टोंटियां लगना सुनिश्चित हो जायेए कोई भी घर में बिना टोंटी के नल ना रहे। प्रभारी मंत्री श्री परमार ने स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि गांव में जहां स्कूल पहुंचने में मार्गों की दिक्कत है पुल पुलिया के प्रस्ताव बनाये जायें वहां पर कार्य प्राथमिकता से कराए जाएंगे। पशु चिकित्सा विभाग की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री ने कहा ग्रामीणों को किसानों को क्षेत्र के भ्रमण आदि की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से भी दी जाए। कार्यो से जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया जाए। उन्होंने दुर्घटना में निराश्रित गौवंश के उपचार की व्यवस्था के संबंध में चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश अनुसार कार्यवाही करने के लिए कहा। कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर द्वारा उर्वरक वितरण के लिए टोकन व्यवस्था एवं युवा संगम 2025.26 में प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने जिले में कानून व्यवस्था के संबंध में विस्तार से अपनी बात रखी। शहर में स्थापित पुलिस चौकी के साथ ही पथरिया और हटा में पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के लिए आवास की जानकारी देते हुए निर्माण के संबंध में अब तक की गई कार्रवाई से अवगत कराया।जीएसटी बचत उत्सव कार्यशाला में सम्मान.. दमोह। जीएसटी देश को दुनिया में नंबर एक पर ले जाने का उपक्रम है यह टैक्स वसूली नही है 2014 में हमारी अर्थव्यवस्था विश्व में 11 नंबर की थी पिछले वर्ष हम 5 नंबर पर आये वर्तमान समय में हमारी अर्थव्यवस्था विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और 2027 तक हमारी अर्थव्यस्था विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी। स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे होने पर इस देश के लोग अपने अथक परिश्रम से अपने देश को विश्व की नंबर एक अर्थव्यवस्था बना देगे।
इस आशय के विचार स्थानीय पीजी कॉलेज में आयोजित जीएसटी बचत उत्सव पर एक कार्यशाला में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री तकनीकि शिक्षा एवं आयुष मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने व्यक्त किये। संस्कृति पर्यटन धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा कि जीएसटी रिफार्म होने से कई वस्तुओं की कीमत में कमी आई है जिससे आम जनमानस को लाभ मिलेगा। सुषमा पटेल का हुआ सम्मान इस अवसर पर क्रिकेट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी सुषमा पटेल का प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार और राज्यमंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने साल.श्रीफल और स्मृति चिंह भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर पर सभी दमोह के गौरव का सम्मान साल श्रीफल स्मृति चिंह्न भेंट कर किया गया।प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया गया सम्मानित.. हाइडेलबर्ग सीमेंट इंडिया लिमिडेट नरसिंहगढ़ की ओर से एजीएम अरूण सिंहा मेसर्स इंडिया ऑटो सेंटर दमोह की ओर से गुरजोत सिंह मेसर्स अग्रसेन इलेक्ट्रॅानिक्स दमोह की ओर से सक्षम अग्रवाल मेसर्स जैन ट्रेडिग कंपनी पथरिया की ओर से प्रवीण कुमार जैन अधिवक्ता एवं कर सलाहकार पंकज हर्ष श्रीवास्तव चार्टर्ड एकाउण्टेंट सुरेश लालवानी एवं एकाउण्टेंट रिषभ रोहरा आईण्टी ऑपरेटर योगेश चंद अहिरवार उत्कृष्ट समाज सेवा हेतु.उन्नति वेल्डिंग के सुरेश राठौर को सम्मानित किया गया।









0 Comments