नशे के नेटवर्क पर पुलिस प्रशासन की कार्रवाई
दमोह में लंबे समय से पान दुकानों पर नशे के कारोवार का धड़ल्ले से संचालन होने तथा नाबालिग स्कूली बच्चों का गोगो पोपो से लेकर अमानक सिगरेट के मकड़ जाल में फसे होने के हालात शायद पुलिस को छोड़कर सभी को पता थे। इधर पिछले कुछ दिनों से नशीले पदार्थ की बिक्री भरमार की खबरे मीडिया की सुर्खिया बनी हुई थी। जिसके चलते आज एएसपी से लेकर सीएसपी तक कोतवाली पुलिस के साथ करीब आधा दर्जन पान दुकानों से नशीले कारोवार का पर्दाफाश करते नजर आए।
इस दौरान एक मंदिर के पास से काफी मात्रा में शराब भी बरामद की गई। आज की इस बड़ी कार्यवाही को लेकर शाम को पुलिस का छोटा सा प्रेस नोट जारी होना आश्चर्यजनक रहा। क्यों कि इसमें नशे के सौदागरों के नाम से लेकर इसकों सप्लाई करने वाले माफिया तथा किल्लाई नाका सिंधी केंप क्षेत्र में हनुमान मंदिर के पास एक किराना दुकान से जप्त की गई शराब मामले में कार्यवाही का कोई उल्लेख नहीं था। दमोह शहर में नशे के बढ़ते प्रसार और युवाओं तक इसकी पहुंच को लेकर सामने आए गंभीर खुलासे ने पुलिस और जिला प्रशासन को अलर्ट मोड में ला दिया है। एक्सीलेंस स्कूल के पीछे, सर्किट हाउस क्षेत्र और अन्य संवेदनशील स्थानों पर गोगो रोलिंग पेपर के बड़ी मात्रा में खाली खोखे मिलने के बाद प्रशासन ने व्यापक जांच अभियान शुरू कर दिया है।
यह मामला सामने आने के बाद कलेक्टर
सुधीर कुमार कोचर एवं पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी के निर्देश पर एक
विशेष अभियान गठित किया गया, जिसकी कमान एएसपी सुजीत सिंह भदौरिया के
मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक एच.आर. पांडे को सौंपी गई। कार्रवाई के
तहत कोतवाली थाना प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में टीम जबलपुर नाका
पहुंची, जहां चौरसिया पान भंडार सहित कई दुकानों की तलाशी ली गई। अचानक हुई
इस जांच में गोगो रोलिंग पेपर के पैकेट, अमानक सिगरेट, और संदिग्ध
धूम्रपान सामग्री भारी मात्रा में बरामद की गई।
पुलिस ने तत्काल जब्ती की
कार्रवाई करते हुए दुकानदारों से पूछताछ की। कार्रवाई में स्वास्थ्य विभाग
से डॉ. राघवेंद्र कुर्मी और खाद्य एवं औषधि विभाग से वरिष्ठ अधिकारी राकेश
अहिरवार भी शामिल रहे। दोनों विभागों की टीमों ने दुकानों में रखी सामग्री
की जांच की तथा नियमों के उल्लंघन मिलने पर हजारों रुपए का जुर्माना वसूलते
हुए सामग्री को जब्त किया। जांच टीम जब किल्लाई नाका क्षेत्र पहुंची तो
हनुमान मंदिर के पास स्थित एक किराना दुकान से अवैध शराब की बोतलें और
रोलिंग पेपर की खेप बरामद की गई।
प्रशासन के अनुसार यह बरामदगी इस बात का
संकेत है कि नशे से जुड़ा नेटवर्क शहर में कई स्तरों पर सक्रिय है। पुलिस
प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि स्कूल परिसरों के आसपास किसी भी
प्रकार का नशीला पदार्थ या धूम्रपान सामग्री बेचना प्रतिबंधित है।
दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि यदि दोबारा ऐसी सामग्री मिली, तो उनके
खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मामले में एएसपी एसएस भदोरिया तथा सीएसपी एचआर पांडे ने कहा यह अत्यंत गंभीर विषय है। मीडिया द्वारा सामने लाई गई जानकारी के
बाद तुरंत कार्रवाई की गई है। प्रतिबंधित सामग्री मिलने से यह स्पष्ट होता
है कि इसका उपयोग नशे के लिए किया जा रहा था। पुलिस एवं जिला प्रशासन ने
सख्त कदम उठाए हैं और आगे भी यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। स्कूलों में
भी जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि बच्चे ऐसी चीजों से
दूर रहें।



0 Comments