Ticker

6/recent/ticker-posts

संपूर्ण अर्धवार्षिक परीक्षा का संचालन बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं की तर्ज पर होगा.. इधर लोक सेवा केंद्रों पर अतिरिक्त बसूली पर अब होगी कार्यवाही.. सांसद राहुल सिंह की जेरठ से पदयात्रा 05 को..

संपूर्ण अर्धवार्षिक परीक्षा का संचालन बोर्ड तर्ज पर 

दमोह। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने शासकीय जेपीबी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोह में स्थित कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने जिले के 167 विद्यालय में संचालित कक्षा नवमी एवं दसवीं के प्रथम दिन आयोजित परीक्षा का जायजा लिया।

कलेक्टर श्री कोचर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विद्यालयों में कैमरे ठीक तरह से कार्य करें तथा जिन विद्यालयों में कैमरे नहीं लगे हैं वहां निरीक्षण दल भेज कर परीक्षा का निरीक्षण कराएं। संपूर्ण अर्धवार्षिक परीक्षा का संचालन बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं के अनुसार ही सुनिश्चित किया जाये। निरीक्षण दल नियमित परीक्षाओं का अवलोकन सुनिश्चित किया जाये।

लोक सेवा केंद्रों पर अतिरिक्त बसूली पर अब कार्यवाही के निर्देश.. दमोह। जिले में संचालित लोकसेवा केंद्रों में गड़बड़ी की शिकायतों के बाद अब प्रशासन ने इस ओर ध्यान देना शुरु कर दिया है। हालांकि अभी लोक सेवा केंद्रों पर नकल की फीस लेने लेकिन शासन को जमा नहीं करने जैसे मामले की जांच कराने की तरफ ध्यान नही दिया गया है लेकिन निर्धारित आवेदन शुल्क से ज्यादा लिए जाने के मामले में अब कार्रवाई के निर्देश दिए गए है।

लोक सेवा केंद्रों पर उपलब्ध सेवाओं का आवेदन शुल्क शासन द्वारा निर्धारित किया गया है जिसमें 15 रुपए लोक सेवा केंद्र शुल्कए 5 रुपए ई गवर्नेंस शुल्क कुल 20 रुपए अनिवार्य शुल्क के रूप में निर्धारित है। इसके अतिरिक्त यदि किसी सेवा में वैधानिक शुल्क लगना है तो वह पृथक से देय होता है। यदि आवेदक द्वारा अपने आवेदन की प्रति मांगी जाती हैए तो ही 5 रुपए लेना निर्धारित किया गया है। इन सभी प्रकार के शुल्क की राशि की रसीद निःशुल्क आवेदक को प्रदाय करने के प्रावधान हैं। इस संबंध में पूर्व में समय.समय पर विस्‍तृत निर्देश जारी किये गये हैं।
अपर कलेक्टर विकास प्रवीण फुलपगारे ने जिले के समस्त लोक सेवा केंद्रों को निर्देशित किया है कि लोक सेवा केन्‍द्रों पर उपस्थित होने वाले आवेदकों से शासन द्वारा निर्धारित आवेदन शुल्‍क 20 रूपये ही लिये जायें। यदि आवेदक द्वारा स्‍वयं आवेदन की प्रति स्‍पष्‍ट रूप से मांगी जाती हैए तब की स्थिति मे 5 रूपये आवेदन की प्रति का शुल्‍क लिया जाये। इसके अतिरिक्‍त यदि किसी सेवा में वैधानिक शुल्‍क निर्धारित है तो नियमानुसार वैधानिक शुल्‍क प्राप्‍त किया जाये। उन्होंने कहा है सभी प्रकार के शुल्‍कों का उल्‍लेख सहित प्रत्‍येक आवेदक को सॉफ्टवेयर जनरेटेड पावती ;अभिस्‍वीकृति पूर्णत निशुल्‍क प्रदाय की जाये। आवेदक की बगैर मांग के आवेदन की प्रति प्रदान करने के नाम पर आवेदक से 5 रूपये की राशि लिये जाने की स्थिति में आरएफपी के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जायेगी। यदि जिले के किसी भी लोक सेवा केंद्र के कर्मचारियों द्वारा आवेदक से मांग के बगैर आवेदन की प्रति प्रदाय करने के नाम पर 5 रुपए अतिरिक्त शुल्क की मांग की जाती है तो आवेदक इसकी शिकायत दमोह हेल्पलाइन 07812.350300 पर कर सकेंगे।

सांसद राहुल सिंह की जेरठ से पदयात्रा 05 नवम्बर को.. दमोह। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150 वीं जयंती के अवसर पर दमोह सांसद श्री राहुल सिंह लोधी 05 नवंबर को प्रात 08 बजे से ग्राम जेरठ ;विधानसभा पथरिया ष्शहीद स्मारक से प्रथम 14 किलोमीटर यूनिटी मार्च ;पद यात्रा प्रारंभ करेंगे। यह पदयात्रा ग्राम जेरठ पिपरिया चंद  त्रिमुड़ा धौराज बनखंडन माता भोजन किशुनगंज होते हुए फंसिया नाला नरसिंहगढ़ में समापन किया जायेगा। उन्होंने एक भारत आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को लेकर आयोजित पदयात्रा की भव्यता हेतु उपस्थिति का आग्रह किया है ।

Post a Comment

0 Comments