विधायक श्री मलैया ने जिला अस्पताल का जायजा लिया
दमोह। पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया ने आज जिला अस्पताल दमोह का जायजा लिया। उन्होंने विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर मरीजों एवं उनके परिजनों से हालचाल जाना और अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान विधायक श्री मलैया ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान श्री मलैया ने अस्पताल में भोजन व्यवस्था डायलिसिस यूनिटए भवन विस्तार कार्य सहित समस्त व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि अस्पताल में 6 डायलिसिस मशीनें संचालित है। भोजन की गुणवत्ता का अवलोकन किया। विधायक श्री मलैया ने कहा दमोह जिला अस्पताल का विस्तार आवश्यक है। इसके लिए भोपाल स्तर पर भी चर्चा की गई है। उन्होंने बताया कि 100 बिस्तरों वाले नए अस्पताल भवन के निर्माण की योजना है वहीं 50 बिस्तरों का नया भवन तैयार हो चुका है जिसका उन्होंने निरीक्षण किया। उन्होंने सिविल सर्जन डॉण् प्रहलाद पटेल से विस्तृत जानकारी प्राप्त की और अधिकारियों के साथ बैठक कर अस्पताल की व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा एक नोबल प्रोफेशन हैए जिसे समाज में सबसे अधिक मान और सम्मान हैं।श्री मलैया ने बताया 10 दिन बाद वे पुनः दमोह आकर अस्पताल सहित अन्य स्थानों का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी से दूरभाष पर चर्चा कर अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक दिशा.निर्देश दिए। इस अवसर पर महेश पटेलए राजेंद्र सिंघाई आलोक गोस्वामीअखिलेश हजारी अमरदीप जैन लालूविशाल शिवहरेमोंटी रैकवार संतोष रोहित भरत यादव संदीप यादव मोनू राजपूत हरि रजक गोलू साहू एसडीएम आर एल बागरी सीएसपी एच आर पाण्डे वरिष्ठ नेत्र रोग चिकित्सक डॉ राकेश राय अन्य डॉक्टरगण टी आई दमोह मनीष कुमार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण अधिकारी.कमर्चारीगण मौजूद रहे।
राष्ट्र शौर्य समृद्धि 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ की भव्य कलश यात्रा.. स्थानीय
प्यासी मंदिर से भव्य कलश यात्रा का मुख्य कलश पूजन वरिष्ठ गायत्री परिजन
एवं मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ रामकृष्ण कुसमरिया द्वारा
किया गया। कलशयात्रा के प्रारंभ में ग्वालों की टोली नृत्य करते हुए आगे चल रही थी। घुड़सवारो
के रूप में देवी अहिल्या, रानी लक्ष्मी बाई, रानी दुर्गावती, रानी अवंती
बाय नारी शक्ति का प्रदर्शन करते हुए नेतृत्व करती हुए चल रही थी। पूर्व
विधायक अजय टंडन, डॉ रामकृष्ण कुसमरिया,भाव सिंह लोधी, पंकज हर्ष
श्रीवास्तव, देवेंद्र बौहरे, किशन घी वाला सहित अनेक गणमान्य नागरिक नगर के
लोगों को यज्ञ के लिए आमंत्रित करते हुए चल रहे थे।
रथ में भगवा राम दरबार की सुंदर झांकी, शांतिकुंज से आया शताब्दी रथ जिसमें सुसज्जित भव्य कलश, हजारों
की संख्या में पीत वस्त्रधारी महिलाएं, युवतियां,सुंदर कलश सिर पर धारण
करके चल रही थी। साथ में सागर, गढ़ाकोटा, रहली, हिंडोरिया, बटियागढ़, नोहटा,
हिंडोरिया सहित जिले भर के भाई बहिनें गगन भेदी समाज सुधार के नारे और गीत
गाते चल रहे थे । महाकाल की नगरी उज्जैन से डमरू
नृत्य करने वाले युवाओं की टोली, और भगवान भोलेनाथ ,माता पार्वती विशाल
नंदी पर सवार जन आकर्षण और श्रद्धा के केंद्र बने हुए थेअनेक बैंड बाजों की पार्टियां,नगर भर में मंगल ध्वनि करते हुए चल रहे थे ।
पूरे मार्ग में जगह जगह श्रद्धालुओं ने फल, मीठा, प्रसाद, एवं फूलों से कलश यात्रा का स्वागत कर कलश यात्रा वालों का मन मोह लिया। कलश
यात्रा का समापन बड़ी देवी मंदिर में स्थित भव्य यज्ञशाला में हुआ।
शांतिकुंज से पधारी टोली के प्रमुख पंडित राजकुमार भृगु ने अपने उद्बोधन
में इस भव्य कलश यात्रा को दिव्य बताते हुए भागीदारी करने वालों के भाग्य
की सराहना करते हुए तीन दिवसीय आयोजन में सभी को भाग लेने की अपील की।




0 Comments