मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर विविध आयोजन
दमोह। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री लखन पटेल ने ध्वाजारोहण किया और राष्ट्रगान तथा मध्यप्रदेश गान हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए शिक्षको का सम्मान भी किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग के राज्यमंत्री श्री लखन पटेल ने कहा पहले हमारे प्रदेश की गिनती बीमारू राज्यों में होती थी लेकिन आज मध्यप्रदेश विकसित राज्यों की श्रेणी में आ गया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। पिछले 20.22 वर्षों में मध्यप्रदेश ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। श्री पटेल ने कहा प्रदेश सरकार लगातार जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए कार्य कर रही है। प्रदेश के विकास में विधायक एवं पूर्व मंत्री जयंत कुमार मलैया का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
इस दौरान पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत कुमार मलैया ने कहा पूरे प्रदेश में आज मध्यप्रदेश का 70वां स्थापना दिवस उत्साह और गर्व के साथ मनाया गया। उन्होंने कहा इन वर्षों में शिक्षा स्वास्थ्य अधोसंरचना और अन्य विकासात्मक क्षेत्रों में प्रदेश ने बहुत तीव्र गति से प्रगति की है। राज्य सरकार के सतत प्रयासों से मध्यप्रदेश आज विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। श्री मलैया ने सभी प्रदेशवासियों को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। हटा विधायक उमा देवी खटीक जिला पंचायत अध्यक्ष रंजीता गौरव पटेल कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे महेश पटेल सहायक कलेक्टर ऋषिकेश विजय ठाकरे मंचासीन रहें। कार्यक्रम में जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रीति राजू कमल ठाकुर सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे अपर कलेक्टर मीना मसराम एसडीएम आरण्एल बागरी डिप्टी कलेक्टर बृजेश सिंह एसडीएम आरएल बागरी लोकतंत्र सेनानी विभिन्न विभागों के अधिकारी.कर्मचारी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहें। संचालन डॉ आलोक सोनवलकर एवं पं विपिन चौबे ने किया आभार प्रदर्शन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी और जनसंपर्क विभाग के अधिकारी वाईए कुरैशी ने व्यक्त किया।सांस्कृतिक कार्यक्रम.. इस अवसर पर देशभक्ति से ओत.प्रोत गीतों पर सामूहिक प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। यहॉ मौजूद अतिथियों लोकतंत्र सेनानियों और अधिकारियो.कर्मचारियों गणमान्य नागरिको सभी ने सराहा।एमपी पीएससी में चयनित सुश्री जैन का हुआ सम्मान
इस अवसर पर पटेरा निवासी एमपी पीएससी परीक्षा में डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित सुश्री नम्रता जैन का भी सम्मान किया गया। रन फॉर यूनिटी में विजेता हुए तीन युवाओं का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया।शिक्षको का हुआ सम्मान.. मध्य्रपदेश स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान की तरह ही जिला स्तरीय सम्मान के तहत शिक्षकों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया। शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया 40 बिंदूओं से होकर गुजरी थी। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में सुखनंदन साहू दिनेश कुमार प्यासी मो ताहिर खान मुकेश दुबे कैलाश पटेल बलिराम अहिरवार मनोज यादव सुनील कुमार दुबे कल्पना पटेल बहादुर सिंह ठाकुर प्रमोद कुमार अहिरवार और रमेश प्रसाद प्रजापति को मेडल और ब्लेजर पहनाकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया है।इस दौरान राष्ट्रपति पुरूस्कार से सम्मानित शिक्षिका शीला पटेल और राज्य स्तर से राज्यपाल से सम्मानित शिक्षक श्रीकांत पटेल एवं मोहन सिंह गौड़ का भी सम्मान किया गया।
ओपन जिम चिल्ड्रन पार्क एवं वॉकिंग ट्रैक जनता के लिए खोली गई.. दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा मध्यप्रदेश की स्थापना दिवस पर तीन चीजें आज रहवासियों के लिए खोल दी हैं। ओपन जिम चिल्ड्रन पार्क और वॉकिंग ट्रैक ये तीन सुविधाएं जिला प्रशासन ने आमजनों के लिए खोल दी हैं। उन्होंने कहा प्रात 05 30 से 09 30 बजे तक ये सुविधा आम जनता के लिए उपलब्ध रहेगी। कलेक्टर श्री कोचर ने आमजनों से आग्रह करते हुए कहा इनका अधिक से अधिक उपयोग किया जाए यह सार्वजनिक संपत्ति हैं उसको निजी संपत्ति की तरह आए और कोई भी उसको नुकसान ना पहुंचाए। यहां पर कोई भी तालाब की ओर ना जाएं जो नियम कायदे हैं उनका पालन और सावधानियां रखते हुए इन सुविधाओं का अधिक से अधिक उपयोग किया जाए।
विशेष सफाई अभियान चलाया गया.. दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा एक नवंबर को मध्य प्रदेश का स्थापना दिवस के अवसर पर आमजनों के लिए उदाहरण प्रस्तुत करते हुए सफाई में अब जिला प्रशासन बहुत गंभीर हैं और आगे बढ़कर कर सफाई के कुछ काम किए जा रहे हैं। इसी दृष्टि से यह तय किया था कि आज सभी नगरीय निकायों में अभियान चलाया जाएगा कल से ही रात से सफाई शुरू हो गई और आज दमोह में भी सफाई काफी अच्छी तरीके से चल रही हैं।
उन्होंने कहा मैं ये बिल्कुल दावा नहीं करता कि एक रात में सब कुछ ठीक हो जाएगा लेकिन आज बहुत अच्छा मुझे लगाए मैं सभी सफाई कर्मचारियों की सराहना करना चाहूंगा की उन्होंने सुबह 03 30 बजे से उठ कर शहर को साफ करने का बीड़ा उठाया और जगह.जगह जहां पर भी जिसका मैंने पूरा 03.04 घंटे में दौरा किया। सभी जगह मुझे सफाई कर्मचारी काम करते हुए मिले और वह पूरे समर्पण भाव के साथ काम कर रहे थे। कुछ कमियां जरूर देखने को मिली हैं उन पर काम किया जायेगा। इसके लिए सफाई सुपरवाइजर दरोगा स्वच्छता की टीम के साथ बैठक की जायेगी।
कलेक्टर श्री कोचर ने कहा यह सांकेतिक है लेकिन अब अगली स्वच्छता रैंकिंग में दमोह को एक बहुत सम्मान जनक और गरिमा में स्थान पर लेकर के आना हैं। उन्होंने कहा मैंने हमेशा से यह देखा है आमजन सामान्य तौर पर बहुत अनुशासित होते हैं यदि उनको कोई ठीक तरीके से गाइड कर दे तो फिर जनता काम करने लगती हैए अभी इस बात पर काम करेंगे जहां पर लोग बिल्कुल नहीं मान रहे हैंए लोगों पर जुर्माना किया जायेगा इसके अलावा लोगों को कहा जायेगा आप किसी गड्ढे में कचरा ना डालें जब कचरा गाड़ी आती है तभी उसे गाड़ी में डालें। इसके लिए कुछ प्लान किया जायेगा की जब सुबह सफाई हो जाए उसके बाद एक.दो सफाई कर्मचारी रुकेगे और जो लोग इस तरह से गड्ढे में कचरा डालने के लिए आते हैं उनको रोका जायेगा उनको बहुत प्रेम से समझाएं की आप यहां मत डाला करिए।







0 Comments