नागरिकों को मिले साढ़े 15 लाख रुपए के इनाम 
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा नागरिकों को विद्युत अनियमितता की जानकारी रिपोर्ट करने और पुरस्कार प्राप्त करने का अवसर देने हेतु प्रारंभ किया गया सामाजिक ऑडिट ऐप V-मित्र (V-Mitra) ने सफलतापूर्वक 100 दिन पूरे कर लिए हैं..
दमोह। “जानकारी दें, 
इनाम पाएं” के संदेश के साथ शुरू किए गए इस ऐप के माध्यम से अब तक कंपनी 
स्तर पर 30 हजार से अधिक मामलों की जानकारी प्राप्त हुई। इनमें से 17 हजार 
200 मामलों की जांच की गई, जिसमें 3 हजार 850 मामलों में अनियमितताएँ पाई 
गईं। दमोह  जिले में भी नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी
 दिखाते हुए 1,625 विद्युत अनियमितताओं की सूचना V-मित्र ऐप के माध्यम से 
दी। इनमें से अब तक 37 प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं। ऐप
 के माध्यम से सूचना देने वाले 3,150 नागरिकों को कुल साढ़े 15 लाख रुपए के
 इनाम बिना किसी कार्यालय गए सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए 
हैं।
 उल्लेखनीय उपलब्धियाँ
•	V-मित्र ऐप का स्ट्राइक रेट 22%, जबकि अन्य एजेंसियों के स्मार्ट मीटर डेटा एनालिसिस का स्ट्राइक रेट मात्र 7% रहा।
•	इस अवधि में ₹4.64 करोड़ की बिलिंग अनियमितताओं के विरुद्ध की गई।
•	विद्युत चोरी व अनियमितता करने वालों से 23 लाख की वसूली की गई।
•	जिन
 क्षेत्रों में अनियमितता दर्ज हुई, वहां के विद्युत अमले पर 3.25 लाख की 
प्रोविजनल पेनल्टी लगाई गई, जिनमें से 26 हजार रुपए की वसूली की जा चुकी 
है।
अनय दिवेदी, प्रबंध निदेशक, म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी, जबलपुर ने कहा कि –“V-मित्र
 ऐप केवल एक तकनीकी प्लेटफॉर्म नहीं, बल्कि जनभागीदारी का उत्कृष्ट उदाहरण 
है। इस ऐप के माध्यम से अब आम नागरिक गोपनीय रूप से विद्युत चोरी और 
अनियमितताओं की सूचना दे रहे हैं और सीधे अपने बैंक खाते में इनाम प्राप्त 
कर रहे हैं।
 


 
   
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
0 Comments