Ticker

6/recent/ticker-posts

बटियागढ़ क्षेत्र में चर्चित नेता के जुआ फड़ पर स्पेशल टीम के छापे के बाद बड़े गड़बड़ झाला की चर्चाए सरगर्म..! इधर पुलिस वेदी पर पुष्प अर्पित कर दी गई शहीदों को श्रद्धाजंली..

फड़ पर रेड कार्यवाही के बाद बड़ा गड़बड़ झाला !

दमोह। बटियागढ़ क्षेत्र के एक बड़े जन प्रतिनिधि के प्रतिनिधि के निवास के सामने स्टेडियम में लंबे समय से चल रहे बड़े जुआ फड़ पर दिवाली की रात एसपी के निर्देशन में हिंडोरिया थाना प्रभारी के नेतृत्व में स्पेशल पुलिस टीम द्वारा देर रात रेड कार्रवाई की गई। इस दौरान अनेक सरकारी कर्मचारियों से लेकर पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधि डॉक्टर मास्टर तक ताश के 52 पत्तों पर जीत हार के दाव लगाते पाए जाने की चर्चाओं के बीच पुलिस टीम को कार्यवाही देखकर संरक्षण दाता नेताजी के द्वारा अपनी राजनीतिक पहुंच की धौंस भी दी गई। 

लेकिन मामला स्पेशल टीम का होने की वजह से नेताजी की एक न चली और करीब चालीस संभ्रात जुआड़ियों को दस लाख से अधिक की नगदी के साथ बटियागढ़ थाने पहुंचाया गया। उपरोक्त सारी कार्यवाही की सूचना एसपी सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी गई। लेकिन इसके बाद जब बटियागढ़ थाना पुलिस की कार्यवाही के साथ इस मामले का प्रेस नोट सामने आया तो जानकार आश्चर्य व्यक्त करते नजर आए। दरअसल पुलिस कार्रवाई में सरकारी कर्मचारी सरपंच आदि के नाम जहां गायब थे वही गाड़ी मालिकों की जगह उनके ड्राइवर के नाम नजर आ रहे थे। 
छापा मार कार्यवाही के दौरान जप्त की गई जुए की रकम और गाड़ियों की संख्या में भी पुलिस कार्यवाही की जानकारी में काफी फर्क नजर आ रहा है। दरअसल सत्तारूढ़ दल से जुड़े नेताजी के संरक्षण में चल रहे जुआ फड़ पर बटियागढ़ थाना प्रभारी और पुलिस की नजरे इनायत थी। शायद इसी वजह से एसपी महोदय ने स्पेशल टीम को यहां कार्यवाही करने के लिए भेजा था। स्पेशल टीम ने बखूबी कार्यवाही को अंजाम दिया लेकिन जब बारी बटियागढ़ थाना पुलिस के द्वारा की जाने वाली कार्यवाही की आई तो फिर उस पर सवाल उठते नजर आ रहे हैं..! फिलहाल इस मामले में पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट मैं दी गई जानकारी आपको बता रहे हैं वही गड़बड़ झाला की अपडेट के साथ कल फिर मिलते हैं..
इस मामले में पुलिस द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार.. थाना बटियागढ़ पुलिस एवं दमोह से आई टीम की संयुक्त जुआ रेड कार्यवाही जुआ खेल रहे 23 आरोपयो से तीन लाख, उन्नीस हजार, तीन सौ रूपये नगद, एवं दो फोर व्हीलर वाहन, 6 मोटर साइकिल तथा 22 नग मोबाईल जप्त कुल मशरूका 21,19,300 रूपये
घटना का संक्षिप्त विवरण श्रीमान् श्रुतकीर्ति सोमवंशी पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह व श्रीमान् सुजीत सिंह भदौरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह के निर्देशन में एवं सुश्री प्रिया सिंधी एस.डी. ओ.पी. महोदय पथरिया के मार्गदर्शन में दमोह से आई पुलिस टीम एवं बटियागढ़ पुलिस को दिनांक 21.10.2025 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम घनश्यामपुरा में कटारे जी की गोदाम के सामने कुछ जुआडियान तास, पत्ती से रूपये पैसो का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। जो मौके पर जाकर दमोह पुलिस टीम एवं थाना बटियागढ पुलिस स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई, जो जुआ खेल रहे 23 व्यक्तियो के पास एवं फड से कुल 319300 रूपये नगद, 22 नग मोबाईल फोन व 52 तास पत्ती, घटना स्थल से 2 फोर व्हीलर, 6 मोटर साइकिल कुल मशरूका 21,19,300 रूपये जप्त किया गया। एवं जुआ खेल रहे 23 व्यक्तियो के विरूध्द थाना बटियागढ़ में अप.क्र. 344/2025 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी -: 1. गुड्डू पिता गनेश चौरसिया उम्र 42 साल निवासी वार्ड क्र.6 बटियागढ 2. प्रेमनारायण पिता परषोत्तम अठ्या उम्र 32 साल निवासी बटियागढ 3. पत्ते पिता घप्पू आदिवासी उम्र 40 बर्ष निवासी घनश्यामपुरा थाना बटियागढ 4. बाहिद पिता शुभान खां उम्र 48 साल निवासी ग्राम बटियागढ़ 5. बन्टी उर्फ सिकंदर पिता शब्बीर खान उम्र 30 साल निवासी ग्राम घनश्यामपुरा 6. अवधेश पिता जागेश्वर पाठक उम्र 31 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 13 बटियागढ 7. गोविन्द पिता सुरेश यादव उम्र 27 साल निवासी विधुत कालोनी बटियागढ 8. पवन पिता इमरत लाल चौरसिया उम्र 24 साल निवासी रेस्ट हाउस के पास बटियागढ 9. राहुल पिता गनपत रैकवार उम्र 27 साल निवासी रेस्ट हाउस के पास बटियागढ 10. जाहिद पिता हफीज खांन उम्र 31 साल निवासी बटियागढ 11. प्रशांत पिता इमरत लाल चौरसिया उम्र 27 साल निवासी रेस्ट हाउस के पास बटियागढ 12. नरेश पिता नन्नेलाल सौर उम्र 34 साल निवासी घनश्यापुरा 13. राजेश पिता छोटेलाल राजपाल उम्र 26 साल निवासी नरैया चौराहा बटियागढ 14. दुर्गेश पिता माधव सींग लोधी उम्र 26 साल निवासी वार्ड क्र.8 बटियागढ 15. खिलान पिता परमलाल यादव उम्र 40 बर्ष निवासी वमनपुरा थाना बटियागढ 16. गोलू उर्फ राघवेन्द्र पिता जमना प्रसाद साहू उम्र 32 साल निवासी बटियागढ 17. रामेश्वर पिता परषोत्तम सेन उम्र 30 साल निवासी घनश्यामपुरा थाना बटियागढ 18. परमानंद पिता परषोत्तम सेन उम्र 25 साल निवासी घनश्यामपुरा थाना बटियागढ 19. प्रेमलाल पिता नारायन आदिवासी उम्र 30 बर्ष निवासी घनश्यामपुरा थाना बटियागढ 20. संजू पिता नूर खांन उम्र 26 साल निवासी घनश्यापुरा थाना बटियागढ 21. राहुल पिता रमेश शुक्ला उम्र 32 साल निवासी बटियागढ 22. दयाल पिता खुमान सिंह लोधी उम्र 39 साल निवासी घनश्यामपुरा थाना बटियागढ 23. धीरज पिता चतुर्भुज पटैल उम्र 29 साल निवासी अस्पताल के पीछे बटियागढ
जब्त मशरुका -: 3,19,300 रूपये नगद, 22 नग मोबाईल फोन व 52 तास पत्ती, घटना स्थल से 2 फोर व्हीलर, 6 मोटर साइकिल कुल मशरूका 21,19,300 रूपये
उत्कृष्ट कार्य -: निरी. सुधीर कुमार बेगी (थाना प्रभारी बटियागढ़), उपनिरी. धर्मेन्द्र गुर्जर थाना प्रभारी हिण्डोरिया, सउनि सुदेश कुमार, सउनि रमा मिश्रा, सउनि मलखान सिंह, प्र.आर. अभिषेक, प्र. आर. सुर्यकांत, प्र. आर. संजय आर. ओमप्रकाश, आर. नरेन्द्र, आर. भरत, आर. श्रीराम, जी आरएस जुम्मन खांन की अहम भूमिका रही।
पुलिस वेदी पर पुष्प अर्पित कर दी गई शहीदों को श्रद्धाजंली.. दमोह पुलिस स्मृति दिवस पर दमोह पुलिस लाइन में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी सहित अन्य अधिकारियों कमर्चारियों ने पुलिस की वेदी पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंली दी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कहा 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है इस दिवस उन सभी शहीदों को याद करते हैं जिन्होंने पिछले वर्ष अपने प्राण न्योछावर किये है देश की सेवा में अपना सर्वस्व न्योछावर किया आज उसी के तत्वावधान में यहां पुलिस लाइन में पुलिस परेड का आयोजन किया था
जिसमें प्रदेश के अलावा अलग अलग स्टेट और सीआपीएफ के जवान जो शहीद हुए और लोकल में भी शहीदों के परिवारों से मुलाकात की है उन्हें सम्मानित किया यह दिवस बहुत ही महत्वपूर्ण है क्योंकि पुलिस विभाग जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर है और अपने प्राणों को न्योछावर करने से भी नहीं चूकते है।

Post a Comment

0 Comments