काली गाड़ियों के कहर में दो की जान गई.. सागर रोड पर काली स्कॉर्पियो पलटने से महिला, फतेहपुर रोड पर काली बोलेरों की टक्कर से किशोर की मौत.. दमोह पन्ना रोड पर चक्काजाम प्रदर्शन..
दमोह।
दमोह सागर रोड पर बुधवार को एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। जब
मवेशी को बचाने के चक्कर में एक तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी अनंत्रित होकर
सड़क पर पलट गई हादसे में एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही दो
घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त
जानकारी के अनुसार सागर जिले के सिंगापुर गांव के निवासी गौतम परिवार के
लोग स्कॉर्पियो गाड़ी से रिश्तेदार के यहां शोक संवेदना व्यक्त करने दमोह आ
रहे थे। इसी दौरान देहात थाना अंतर्गत बांसा सरखडी मड़िया के पास सड़क पर
मवेशी को बचाने के चक्कर में गौतम परिवार की काले कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी
अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने गाड़ी को सीधा करके
गाड़ी में फंसे लोगों को बाहर निकाला।
लेकिन तब तक बीच की सीट पर बैठी
चंद्रवती गौतम की सांसे थम चुकी थी। स्कॉर्पियो में सवार पांच लोगों में से
दो लोगो के घायल हो जाने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की
सूचना मिलने पर सागर नाका चौकी पुलिस मौके पर पहुंची तथा पंचनामा कार्रवाई
की। इधर पोस्टमार्टम उपरांत शव परिजनों को सौंप देने पर वह सिंगपुर रवाना
हो गए जहां गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
काली बोलेरो ने सड़क किनारे खड़े युवक को टक्कर मारी मौत से गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम.. दमोह।
हटा फतेहपुर मार्ग पर पांजी गांव में सड़क किनारे खड़े एक युवक को काले
कलर की बोलेरो गाड़ी टक्कर मारते हुए निकल गई इसके बाद उसे गंभीर हालत में
पहले जाता तथा फिर दमोह अस्पताल लाया गया लेकिन इलाज में देरी की वजह से
उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
उपरोक्त घटनाक्रम से
आक्रोशित परिजनों ने हटा पन्ना मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन करते हुए पुलिस
प्रशासन के खिलाफ जमकर नारीवादी की इस दौरान जाम की वजह से दोनों तरफ
वाहनों की लाइन लग गई। बाद में पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर
पहुंचकर कार्रवाई के भरोसा देकर प्रदर्शन को खत्म कराया और इसके बाद ही
दमोह पन्ना स्टेट हाईवे पर आवागमन बहाल हो सका। घटना के संबंध में प्राप्त
जानकारी के अनुसार भगवान दास पटेल नाम का युवक बुधवार को अपने गांव से हटा
आया था। जहां से वापस गांव लौटते समय पाजी गांव में खड़ा था इसी दौरान
फतेहपुर तरफ से आ रही काले कलर की तेज रफ्तार बोलेरो उसे टक्कर मारते हुए
भाग गई। बाद में परिजनों को खबर लगी तथा वह भगवान दास को लेकर जाता अस्पताल
पहुंचे जहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे चेक किए बिना ही जिला अस्पताल ले जाने
को कहा लेकिन जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शाम को पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर हटा पहुंचे परिजनों ने पुलिस से टक्कर
मारने वाली बोलोरो कुछ आप तो करके चालक को गिरफ्तार करने की मांग की लेकिन
पुलिस ने उनकी एक नहीं सुनी जिस पर सिविल अस्पताल के बाहर शव रखकर प्रदर्शन
करते हुए दमोह पन्ना रोड पर जाम लगा दिया गया। इसके बाद मौके पर पहुंचे
तहसीलदार के आश्वासन के बाद प्रदर्शन खत्म किया गया।
0 Comments