Ticker

6/recent/ticker-posts

सागर रोड पर ऑटो रुकवाने गजब गुंडागर्दी, लट्ठ के हमले से अनियंत्रित ऑटो पलटा..! बांदकपुर से लौट रहे महिलाओं बच्चों सहित करीब दर्जन भर घायल, एक जबलपुर रैफर..

 शराबी तत्वों के हमले से ऑटो पलटा, दर्जन भर घायल

दमोह। सागर रोड पर देहात थाना अंतर्गत कोरसा गांव के समीप मंगलवार रात गजब शराबखोरी व गुंडागर्दी के चलते दहशत का माहौल बनते देर नहीं लगी। बताया जा रहा है कि दो शराबी तत्व हाथों में लट्ठ लेकर आने जाने वाले दो पहिया तिपहिया वाहन वालो को गालियां देते हुए धमकाते हुए रोक रहे थे। लोग डर कर भाग रहे थे इसी दौरान सवारी से भरे मालवाहक ऑटो रिक्शा को रोकने की कोशिश की गई। नहीं रुकने पर शराबियों के साथी ने लकी ढाबा के पास ऑटो के कांच पर डंडे का भरपूर प्रहार किया। 
इसी दौरान सामने से आ रही एक गाड़ी को बचाने के चक्कर में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया तथा ऑटो में सवार करीब दर्जन भर लोग जिसमे एक गर्भवती महिला भी थी ऑटो में फ़सकर दबकर रह गई।  वही डंडा चलाने वाला एक शराबी भी चपेट में आ गया। इस दौरान वहां से निकल रहे कलेक्टर एसपी ने माल वाहक ऑटो रिक्सा को सड़क पर पल्टा देखा तो अपनी गाड़ी रूकवाई तथा ऑटो में फंसे लोगों को निकलवाया ज्यादा गंभीर घायलों को अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचाया तथा 108 एंबुलेंस एवं डॉक्टरो को भी सूचना दी गई। 

इसके बाद मौके पर कुछ ही देर में 108 एम्बुलेंस एवं सागर नाका चौकी देहात थाना पुलिस पहुंच गई। तथा घायलों के जिला अस्पताल पहुंचते ही पहले से अलर्ट डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुट गई। इधर कलेक्टर के निर्देश पर देर रात एसडीएम राजन बागरी तथा सीएसपी हरिराम पांडे ने भी जिला अस्पताल पहुचकर घायलों का हालचाल जाना। घायल माल वाहक ऑटो चालक दिनेश अहिरवार ने बताया कि वह सब बांदकपुर से दर्शन करके लौट रहे थे। तभी कोरासा गांव के पास दो शराबी डंडा लेकर ऑटो को रोकने का प्रयास करने लगा।  

उसने ऑटो को आगे बढ़ा दिया तो आगे ढाबे से निकले उसके साथियों ने हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि अचानक ऑटो के कांच में डंडा मारने से ऑटो अनियंत्रित हो गया तथा शराबी भी खुद को नहीं संभाल सका तथा ऑटो से टकराकर चपेट में आ गया। फिलहाल सागर नाका चौकी पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी हुई है। जिला अस्पताल में इलाज रत घायलों में अधिकांश सद्गुवा निवासी बताए जा रहे है जो बांदकपुर दर्शन करने के बाद अपने गांव वापस थे। 
घायलों में महिलाएं बच्चे अधिक है जिनके नाम आयुष अहिरवार, सोनम अहिरवार,  महारानी अहिरवार, सन्ध्या अहिरवार, नीतू अहिरवार, आरती अहिरवार, जितेंद्र अहिरवार के अलावा ऑटो चालक दिनेश अहिरवार का इलाज जारी है। एक घायल की हालात गंभीर होने पर जिला अस्पताल से देर रात जबलपुर रेफर कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी हुई है।

Post a Comment

0 Comments