Ticker

6/recent/ticker-posts

जबलपुर दमोह रोड पर ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार युवक.. एक की मौके पर मौत दूसरा जबलपुर रैफर.. हेलमेट पहने होते तो शायद बच जाती जान..

 ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत 

दमोह। तेजगढ़ तेंदूखेड़ा जबलपुर मार्ग पर एक बार फिर रफ्तार के कहर के साथ बाइक चलाते समय हेलमेट नही पहनने का खामियाजा दो युवकों को भुगतना पड़ा है। ट्रक की टक्कर लगने से बाइक सवार एक युवक की जहा दर्दनाक मौत हो गई वही दूसरे को गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया है।
प्राप्त जानकारी शुक्रवार शाम 6 बजे तेजगढ़ में एसबीआई बैंक के सामने बाइक सवार करौंदी पंडरिया थाना तेजगढ़ निवासी दो युवक ट्रक की चपेट में आ गए। जिसमें पवन पिता जीवन सिंह लोधी लोधी 45 वर्ष निवासी की मौके पर ही मौत होगी। इधर जितेन्द्र पिता हीरा सिंह लोधी 30 वर्ष को डायल 112 की मदद से  तेन्दूखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया है। 

घायल जितेन्द्र ने बताया वह पाटन से तेंदूखेड़ा होते हुए बाइक से पवन के साथ अपने घर करौंदी पंडरिया जा रहा था।  रास्ते मे तेजगढ़ पहुंचते ही ट्रक क्रमांक MP 20 ZC 7211 से  क्रासिंग के दौरान वह बाइक सहित ट्रक की चपेट में आ गए।घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक तेंदूखेड़ा की और से दमोह तरफ जा रहा था हादसे में जितेन्द्र सिंह के दाहिने पैर पर ट्रक का पहिया चढ़ने से पैर छतिग्रस्त हो गया है।
 वह मृतक युवक पवन सिंह का शव आधा घंटे तक सड़क पर पड़ा रहा। परिजनों के पहुंचने के बाद शव को उठाकर तेंदूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से शनिवार को पंचनामा कार्रवाई के बाद  पोस्टमार्टम होगा और शव परिजनों के सुपुर्द कर आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जाएगी। इधर पुलिस ने ट्रक को जब्त करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

 ग्रामीणों ने प्रशासन पर लगाए  लापरवाही के आरोप
वही घटना के बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई और लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा है दमोह तेंदूखेड़ा मार्ग बनते समय से ही स्पीड ब्रेकर बनाने की लगाते मांग की जा रही है लेकिन आज तक स्पीड ब्रेकर नही बनाए जा रहे हैं रेस्ट हाउस से लेकर तेजगढ़ बस स्टैंड तक सड़क पर कहीं भी गति अवरोधक (स्पीड ब्रेकर) नहीं हैं। भारी वाहनों की तेज रफ्तार के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं।

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से शीघ्र स्पीड ब्रेकर बनाने और भारी वाहनों की गति पर नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके क्योंकि घटनास्थल पर पहले भी दर्जनों हादसे हो चुके हैं और कई लोगों की मौत सहित घायल हुए हैं। विशाल रजक की खबर

Post a Comment

0 Comments