Ticker

6/recent/ticker-posts

शहीद की पत्नी अन्नपूर्णा का भोपाल में सम्मान.. युवा संगम रोजगार मेला 28 को, 1500 रिक्त पदों के लिए विभिन्न निजी कंपनियाँ होंगी शामिल.. सामान्य प्रशासन स्थाई समिति की बैठक आज

शहीद की पत्नी अन्नपूर्णा का भोपाल में सम्मान

दमोह भोपाल में पुलिस शहीद स्मृति दिवस पर मुख्यमंत्री डॉण् मोहन यादव शहीदों के परिजनों से मिलेएसंवेदनाएं व्यक्त की। इस अवसर पर पुलिस निदेशक श्री कैलाश मकवाना ने सहायक उपनिरीक्षक शहीद महेश कोरी की पत्नी अन्नपूर्णा कोरी का सम्मान किया। उन्होंने सांत्वना के रूप में 21 हजार रुपए की राशि ओर एक चित्र प्रदान किया।

ज्ञातव्य है श्री कोरी जीआरपी सहायता केंद्र रेल्वे स्टेशन दमोह में पदस्थ थे। 31 अगस्त 25 को एक दुर्घटना में उनका स्वर्गवास हो गया था। इस अवसर पर सहायक उपनिरीक्षक जग़न्नाथ सिंह श्री कोरी के बड़े भाई शारदा प्रसाद कोरी बेटी मुस्कान तंतुवाय पुत्र साहिल तंतुवाय ललित पटेल मौजूद थे।

युवा संगम रोजगार मेला 28 को 1500 रिक्त पदों के लिए विभिन्न निजी कंपनियाँ होंगी शामिल.. दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया कि जिले में हर महीने के चौथे मंगलवार को आयोजित होने वाला युवा संगम रोजगार मेला इस माह 28 अक्टूबर को पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में आयोजित किया जाएगा। मेला सुबह 10 बजे से शाम तक चलेगा। इस रोजगार मेले में लगभग 1500 रिक्त पदों के लिए विभिन्न निजी कंपनियाँ भाग लेंगी।
कलेक्टर श्री कोचर ने बताया कि 05 कक्षा से लेकर डिप्लोमा होल्डर तक सभी योग्य युवाओं के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध हैं। इस बार कई स्थानीय कंपनियाँ भी शामिल होंगी जो युवाओं को दमोह और आसपास के क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराएँगी। साथ ही मेले में उपस्थित युवाओं को स्वरोजगार हेतु ऋण योजनाओं की जानकारी और आवेदन की सुविधा भी दी जाएगी। कलेक्टर श्री कोचर ने युवाओं से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएँ। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि रोजगार मेले से संबंधित किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। यह पूर्णत निशुल्क आयोजन है। यदि कोई व्यक्ति पैसे या पंजीयन शुल्क की मांग करे तो उससे सावधान रहें और संबंधित अधिकारी को सूचित करें। 

सामान्य प्रशासन स्थाई समिति की बैठक आज.. दमोह जिला पंचायत दमोह की सामान्य प्रशासन स्थाई समिति की बैठक 23 अक्टूबर को जिला पंचायत सभाकक्ष में दोपहर 1 30 बजे आयोजित की गयी है। जिला पंचायत सीईओ प्रवीण फुलपगारे ने बैठक में संबंधितो से उपस्थिति का आग्रह किया है।

Post a Comment

0 Comments