सिग्रामपुर के जंगल में जबलपुर जा रही कार पलटी
दमोह। दमोह जबलपुर रोड पर सिग्रामपुर के जंगल में जानलेवा गड्डे आए दिन हादसों की बजह बन रहे है। सकरी सड़क पर क्रासिंग के दौरान एक तरफ कुआ दूसरी ओर खाई जैसे हालातों के बीच छोटे वाहन चालकों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे ही कुछ हालातों के बीच गुरूवार को सिग्रामपुर के जंगल में गड्डों को बचाने के चक्कर में एक तेजर रफ्तार क्रेटा कार सड़क से उछलकर जंगल में जाकर पलट गई। इसी दौरान यहां से निकल रहे कलेक्टर एसपी ने बपना काफिला रूकवाया तथा कार में फसे घायलों को निकलवाकर अस्पताल भिजवाया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर निवासी परिवार क्रेटा कार क्रमांक एमपी 15 सीबी 9121 से दमोह होकर जबलपुर जा रहे थे। रास्ते में सिंग्रामपुर जंगल क्षेत्र में बड़े बड़े गड्डों को बचाने के चक्कर में उनकी कार पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसी दौरान कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर एवं पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी प्रदेश के राजपाल जी के भ्रमण कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण के उपरांत दमोह वापस लौट रहे थे। उन्होंने अपने वाहन रोककर घायलों को उनके वाहन से निकलवा कर पुलिस वाहन से घायलों को जबेरा अस्पताल भेजा गयाए साथ में चल रहे जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रीता चटर्जी ने घायलों का तात्कालिक ईलाज के लिए जबेरा अस्पताल भेजा गया। वाहन में दो बच्चे और उनके माता.पिता साथ में थे। वाहन चला रहे व्यक्ति को सामान्य चोटें आईंए सीबीएमओ जबेरा डॉ डीके राय ने बताया महिला को कमर में सामान्य चोट है। उपचार किया जा रहा हैए तदोपरांत कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक दमोह के लिए रवाना हुए।
राज्यपाल के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का कलेक्टर एसपी ने जायजा लिया.. दमोह कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने राज्यपाल श्री मंगूभाई छगन भाई पटेल के दमोह जिले में 05 अक्टूबर 2025 को प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया सिंग्रामपुर और चौरई दो जगह पर आगमन होना हैं की तैयारियों का जायजा लेकर अधिकारियों को समुचित दिशा निर्देश दिए गए।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया सभी प्रशासनिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ स्थलों का निरीक्षण किया। हम लोगों ने पूरी व्यवस्थाएं देखी और आवश्यक निर्देश सभी सबंधितों को दिए गए। पुलिस अधीक्षक श्रुतर्कीति सोमवंशी ने बताया 05 अक्टूबर को राज्यपाल जी के दमोह दौरा रहेगा। इसमें राज्यपाल जी विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे और उसमें सिग्रामपुर तथा चौरई गांव में उनके प्रोग्राम है। यहां पर प्रोग्राम वेन्यूज के अनुसार हेलीपैड और बाकी सभी जगहों पर पुलिस की क्या सुविधा और क्या व्यवस्था रखनी हैंए इस पर विस्तार से सार्थक चर्चा की गई।विजयदशमी पर रक्षित केंद्र में शस्त्र पूजन कार्यक्रम दमोह। विजयदशमी पर्व के अवसर पर कार्यालय रक्षित निरीक्षक केंद्र दमोह में प्रदेश के पशुपालन एवं डेयरी विभाग राज्यमंत्री लखन पटेल ने विधि.विधान से शस्त्र पूजन किया। श्री पटेल ने कहा निश्चित ही इस अवसर के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी को बधाई देना चाहता हॅू उन्होने यह कार्यक्रम पूरे जिलो में प्रारंभ कराया और इसी सिलसिले में मुझे दमोह में शस्त्र पूजन करने का अवसर मिला।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा भारतीय संस्कृति में दो चीजों का बहुत ज्यादा महत्व हैं एक शास्त्र दूसरा शस्त्र है। शास्त्र ज्ञान का प्रतीक और शस्त्र शक्ति का प्रतीक है। उन्होंने कहा आज शक्ति के रूप में शस्त्र का पूजन पुलिस लाइन में हुआ। मुझें लगता है कि शस्त्र पुलिस का आभूषण हैं और इसकी पूजा आज हमने की हैं।
यह प्राचीन संस्कृति परंपरा इतिहास और हमारी शक्ति की याद दिलाता हैं और यह प्रेरणा देता है कि भविष्य में भी बुराईयों का अंत इन शस्त्रो के माध्यम से करते रहे। इस अवसर पर एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गौरव पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे सहित अन्य पदाधिकारी सहित जनप्रतिनिधि एवं पुलिस स्टॉफ मौजूद रहे।
0 Comments