बाईपास पर आटो को टक्कर मारकर भागी कार
दमोह। आरटीओ की मेहरबानी से शहर के ग्रामीण इलाकों में धड़ल्ले से ओवरलोड ऑटो रिक्शा एवं मालवाहक सवारियां भरकर फ़र्राटे भरते रहते हैं। बाईपास क्षेत्र में लगातार चालानी कार्रवाई करने वाली यातायात पुलिस का ध्यान भी उनकी तरफ नहीं जाने से आए दिन होने वाले हादसों में गरीब ग्रामीण लोगों की जान जाती रहती है तथा घायल इलाज के लिए तड़पते रहते हैं।
ऐसे
ही कुछ हालातो के बीच बुधवार दोपहर देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत दमोह–कटनी
बाईपास पर दमयंती नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के समीप हुए एक भीषण सड़क हादसे
के बाद सड़क पर देर तक दर्दनाक हालत बने रहे। हादसे की शिकार महिलाएं सड़क
पर लहूलुहान हालत में तड़पती पड़ी रही वहीं कुछ राहगीर फोटो वीडियो बनाकर
सोशल मीडिया पर वायरल करते रहे। बाद में 112 डायल और 108 एंबुलेंस पहुंची
तथा घायलों को जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज शुरू किया गया लेकिन
तब तक देर हो चुकी थी एक बुजुर्ग महिला की सांसे थम चुकी थी।
इस
भीषण सड़क हादसे के संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर
राजा पटना गांव निवासी करीब दर्जन पर लोग जिनमें महिलाओं की संख्या अधिक थी
ऑटो रिक्शा से आनू गांव गमी में शामिल होने गए थे।लौटते समय कटनी बाईपास
पर एक तेज रफ्तार कार इनके ऑटो रिक्शा को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो सड़क से उछलकर दूर जा गिरा तथा इसमें सवार
महिलाएं सड़क पर बिछती हुई चली गई। चीख पुकार के साथ बेहद दर्दनाक मंजर की
तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते देर नहीं लगी। इसके
बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया।
जहां अपरा तफरी भरे माहौल में घायलों का इलाज शुरू हुआ।
इस
दौरान बतीबाई पति महाराज सिंह, निवासी राजा पटना उम्र करीब 60 वर्ष की जान
नहीं बचाई जा सकी। जबकि तीन महिलाओं की हालत गंभीर होने पर उन्हें जबलपुर
रेफर कर दिया गया है। ऑटो चालक सहित आधा दर्जन से अधिक घायलों का जिला
अस्पताल में इलाज जारी है। इधर हादसे के बाद टक्कर मार कर भाग रही कार को पुलिस ने पकड़ कर जब्त कर लिया है।
कुल मिलाकर इस सड़क हादसे में एक बार फिर परिवहन
विभाग के जांच चेकिंग अभियान की पोल खोलकर रख दी है। तथा हादसे के लिए लोग
आरटीओ से लेकर यहां पर दिन-रात चेकिंग चालान करने वाले ट्रैफिक पुलिस को
भी जिम्मेदार ठहरने से नहीं चूक रहे हैं।




0 Comments