Ticker

6/recent/ticker-posts

दमोह कलेक्टर के नाम पर आखिर किसने बनाई यह फर्जी आईडी..? एसपी से शिकायत के बाद अब साईवर सैल पुलिस की जांच व खुलासे का इंतजार..

कलेक्टर के नाम पर किसने बनाई यह फर्जी आईडी 

दमोह। साइबर फ्रॉड के दौर में अब बड़े अधिकारियों के नाम भी फर्जी आईडी के मामले में अच्युत नहीं बचे हैं। ताजा मामला दमोह कलेक्टर के नाम से एक फर्जी आईडी बनाए जाने का सामने आया है। 

जिसका खुलासा स्वयं कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर ने पुलिस अधीक्षक दमोह श्रुतकीर्ति सोमवंशी को एक पत्र लिखकर किया है। उन्होंने इस फर्जी व्हाट्सएप नंबर पर कार्यवाही करने के लिए पत्र लिखा हैं। कलेक्टर श्री कोचर ने ने बताया कि +84 915677074 नंबर से उनके नाम और फोटो का दुरुपयोग किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री सुधीर कुमार कोचर ने इस फेक अकाउंट को ब्लॉक करने एवं दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए लिखा। उन्होंने अपनी वीडियो बयान में लोगों से इस आईडी पर किसी प्रकार का लेनदेन नहीं करने और इसे ब्लॉक करने की भी अपील की है । एसपी से शिकायत के बाद अब साईवर सैल पुलिस की जांच व खुलासे का इंतजार किया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments