Ticker

6/recent/ticker-posts

जबलपुर से समनापुर पहुची 38 पेटी अवैध शराब को संगठन कार्यकर्ताओ ने पकड़ा.. इधर दमोह एसपी ऑफिस के बाहर इमलाई में शराब बिक्री बंद कराने महिलाओं का प्रदर्शन..

संगठन कार्यकर्ताओ ने पकड़वाई 38 पेटी शराब

दमोह। जबलपुर पासिंग की पिकअप से जबलपुर के पाटन क्षेत्र से परिवहन करके दमोह जिले के समनापुर क्षेत्र में पहुंची 38 पेटी अवैध शराब को पकड़ने के बाद भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने तारादेही थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। इधर दमोह देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत इमलाई में  दो जगह बिकने वाली अवैध शराब पकड़कर कार्यवाही की मांग को लेकर एसपी ऑफिस के बाहर महिलाओं के द्वारा देर तक प्रदर्शन के बाद शिकायती ज्ञापन सौंपा गया..

प्राप्त जानकारी के अनुसार संगठन कार्यकर्ताओं को सूचना मिली थी कि पाटन क्षेत्र से अवैध शराब की बड़ी खेप को तारादही थाना क्षेत्र में खपाने के लिए भेजा गया है। जिस पर तारादेही थाना अंतर्गत ग्राम समनापुर के पास वाहन क्रमांक MP20 JA 9452 को रोककर संगठन कार्यकर्ताओं ने जब गाड़ी में रखी पेटियों को चेक किया तो 5 पेटी में प्लेन और 33 पेटी लाल मसाला शराब पाई गई। 

इसके बाद पिकअप चालक आकाश मेहरा निवासी पाटन ने भागने की कोशिश की लेकिन वह ज्यादा दूर तक नहीं भाग सका और संगठन कार्यकर्ताओं ने घेराबंदी करके उसको पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी गई। जिस पर तारादेही थाना प्रभारी आलोक तिरपुड़े पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शराब की पत्तियां से भरी पिकअप के साथ आरोपी को पकड़ कर अपने साथ थाने ले गए जहां उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किये जाने की खबर है। पिकअप चालक यह शराब कहां से लेकर आया था और किसके पास कहां लेकर जा रहा था फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो सका है।
इमलाई क्षेत्र में शराब बंद कराने महिलाओं का एसपी ऑफिस में प्रदर्शन.. दमोह के देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत इमलाई में दो स्थानों पर अवैध शराब की बिक्री होने से स्थानीय निवासियों को आए दिन मारपीट गुंडागर्दी गाली गलौज का शिकार होना पड़ रहा है वही इसकी जानकारी देहात थाना पुलिस को दिए जाने के बाद भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है जिससे परेशान होकर मंगलवार को बड़ी संख्या में महिलाएं दमोह एसपी ऑफिस पहुंची जहां उन्होंने परिसर में बैठकर प्रदर्शन करते हुए एसपी के नाम एक शिकायती ज्ञापन सौपा।
जिसमें उपरोक्त हालात के लिए जिम्मेदार लोगों के नाम बताते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने तथा गांव में शराब बिक्री बंद कराए जाने की मांग की। महिलाओं ने देहात थाना पुलिस और थाना प्रभारी पर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करने और शराब बेचने वालों से लेनदेन के आरोप भी खुलकर लगाए हैं। मामले में एडिशनल एसपी भदोरिया का कहना है कि शिकायत की जांच करने के साथ आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने को निर्देशित किया गया है।

Post a Comment

0 Comments