कमिश्नर ने गुणवत्ता व समयसीमा पर जोर दिया
दमोह। संभागायुक्त सागर संभाग सागर अनिल सुचारी आज दमोह जिले की तहसील पथरिया पहुंचे। यहां उन्होने विभिन्न निर्माण कार्यो एवं कार्यालयो का निरीक्षण कर सबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा.निर्देश दिए। संभागायुक्त श्री सुचारी ने ग्राम पंचायत इमलिया घोना में निर्माणाधीन पंचायत भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता एवं प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
संभागायुक्त श्री सुचारी ने माध्यमिक विद्यालय इमलियाघोना का भी भ्रमण किया एवं विद्यालय के छात्रों से संवाद कर उनकी शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली। इसके उपरांत संभागायुक्त श्री सुचारी तहसील कार्यालय पथरिया पहुँचे जहां साईबर तहसील के संबंध में जानकारी ली एवं निर्धारित समय में प्रकरणों के निराकरण हेतु निर्देशित किया। अपने भ्रमण के दौरान संभागायुक्त श्री सुचारी ग्राम बोतराई पहुँचे।
उन्होंने दुग्ध संर्वधन योजना अंतर्गत ग्राम के लाभार्थियों से चर्चा की और उनके अनुभव एवं सुझावों को जाना। और ग्राम बोतराई स्थित जल गंगा संर्वधन अंतर्गत निर्मित तालाब का अवलोकन किया। उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास बोतराई का भी निरीक्षण किया एवं छात्राओं से चर्चा करते हुए छात्रावास में उपलब्ध सुविधाओं और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ प्रवीण फुलपगारे एसडीएम पथरिया निकेत चौरसिया सहित समस्त विभागों के अधिकारी.कर्मचारी मौजूद रहे।आधार सेंटर में बच्चों के आधार पर्ची के भी लिए जा रहे 150 रुपए.. दमोह ।पथरिया नगर में तहसील परिसर में आधार सेंटर मशीन चल रही है जहां लोगों से 150 रुपये की जगह 200 रुपये तक लिए जा रहे है। यहां तक की शासन के निर्देशानुसार 5 साल तक के बच्चे जिनके निशुल्क कार्ड बनते हैं वह शासन द्वारा निशुल के बनाए जाते हैं।
लेकिन आधार सेंटर पर सात माह की बच्ची के डेढ़ सौ रुपए लिए गए साथ ही निशुल्क या शुल्क पर्ची निकलती है वह भी आधी फाड़ कर दी जाती है जिसमें आधार सेंटर सहित पूरा बायोडाटा रहता है। इस तरह के का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें बच्चों के आधार कार्ड अपडेट के ₹200 का नोट लेकर ₹50 वापस किए जा रहे हैं।
जबकि उक्त व्यक्ति के पास निशुल्क मैसेज भी आया था फिर भी 150 लिए गए। जिसकी
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर भी शिकायत की गई लेकिन जिले के अधिकारियों द्वारा
कोई कार्यवाही नहीं की जा रही।




0 Comments