लाल पट्टी वालों ने पकड़वाया मिलावटी मावा..
दमोह। शरद पूर्णिमा पर सेहत से खिलवाड़ की साजिश का पर्दाफाश हुआ है। शरद पूर्णिमा के मौके पर मावा से बनने वाले लड्डू में बड़ी मात्रा में मिलावटी खोवे का उपयोग करके लालची लोगों ने सनातनी भक्तों की सेहत व स्वास्थ्य से खिलवाड़ की पूरी तैयारी कर ली थी लेकिन और मौके पर इसकी भनक लाल पट्टी वालों अर्थात भगवती मानव कल्याण संगठन के पदाधिकारी को लग गई और उन्होंने सक्रियता दर्ज कराते हुए पुलिस को सूचना देकर कार्यवाही कराने में देर नहीं की।
जबकि खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी राकेश अहिरवार का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधितों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी जरूरत पड़ने पर बस वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। कुल मिलाकर त्योहार के मौके पर समय रहते यह मिलावटी खोवा पकड़े जाने से शरद पूर्णिमा पर है इसका सेवन करने वाले लोगों की स्वास्थ्य व सेहत पर खतरा टल गया। लेकिन दमोह के पहले इस बात से अन्य क्षेत्रों का खोवा भी उतर गया होगा तथा वहां या विक्रय भी हो चुका होगा ऐसे में यदि उन क्षेत्रों के लोगों की मिलावटी खोवा खाने से हालत बिगड़ती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा बता पाना मुश्किल है। फिलहाल जबलपुर पाटन के वाले लोग तो इससे बच ही गए है। जिसके लिए निश्चित रूप से लाल पट्टी वाले साधुवाद के पात्र कहे जा सकते हैं।
कोतवाली पुलिस ने जप्त करवाया चार लाख से अधिक का खोवा.. इधर इस मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार एसपी के निर्देशन में आगामी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य विभाग से समन्वय स्थापित कर मिलावटी खाद्य पदार्थ के कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी तारतम में कोतवाली टीआई मनीष कुमार के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर टीकमगढ़ से दमोह आ रही बस क्रमांक एमपी 36 पीओ 0322 छत्रपाल बस से संदिग्ध खाद्य पदार्थ पर कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए खाद्य विभाग को सूचना दी गई। जिस पर खाद्य विभाग द्वारा करीब 1650 किलो खाद्य पदार्थ जिसकी कीमत 4 लाख 12 000418 रुपए आंकी गई है को खाद्य विभाग द्वारा जब्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
0 Comments