Ticker

6/recent/ticker-posts

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी किसान सम्मलेन में जमकर गरजे.. नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मानक पटेल की स्वागत रैली में कांग्रेसियों ने एकजुटता का संदेश दिया..

जिला स्तरीय किसान सम्मलेन एवं स्वागत रैली संपंन

दमोह। जिला स्तरीय किसान सम्मेलन एवं नवनियुक्त जिलाध्यक्ष मानक पटेल की स्वागत रैली में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी का जैसे ही सागर नाका आगमन हुआ उनका स्वागत जिले के समस्त ब्लॉको से आये कांग्रेस पदाधिकारियो कांग्रेस कार्यकर्ताओ किसानो एवं महिलाओ द्वारा जोशोखरोस से किया गया। विशाल रैली का स्वागत नगर के अनेक स्थानो पर स्थानीय नागरिको द्वारा किया गया।

घंटाघर से पैदल मार्च करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सभा स्थल पहुंचे सभा को संबोधित करते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा के ठगो ने कई प्रदेशो में विधायको को खरीद फरोख्त करते हुए सत्ता हाथिया ली भाजपा नेताओ के दिमाग में पीछे की अकल है जब कोविड विदेशो में आया तो इन्होनें तत्परता नहीं दिखाई कोविड के समय इन्होनें तालिया बजवाई थालिया बजवाई यह है इनका चेहरा।

पूर्व मंत्री मुकेश नायक, लखन घनघोरिया, हर्ष यादव, राजा पटेरिया, पूर्व विधायक अजय टंडन, प्रताप सिंह, तरवर सिंह, पूर्व नपाध्यक्ष मनु मिश्रा ने भी कहा कि जब तब इस देश में राजीव जी कम्प्यूटर क्रांति लाए तो यह लोग संसद तक बैलगाड़ी से गए और कहा कि युवाओ का यह मोबाइल लेपटाप नकारा बना देगा किंतु आज हर हाथ में मोबाइल है। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मानक पटेल ने कहा कि वह जिले में कांग्रेस पार्टी को जिले में जीवंत एवं सशक्त बनाये वह कांग्रेस के जमीनी कार्यकर्ताओ की हक की लड़ाई हर वक्त लडेगें। 
संजय चौरसिया, परम यादव, प्रदीप पटेल, ज्योति पटेल, तिलक सींग, मंजू वीरेन्द्र राय, रजनी ठाकुर, तान्या सालोमन, लक्ष्मण सींग, प्रदीप खटीक, राशु चौहान, सुषमा विक्रम सींग, निधि श्रीवास्तव, बसंत कुशवाहा, आशुतोष शर्मा, वीरेन्द्र राजपूत, राजा राय, समीम कुरैशी, लाखन सिंह, मंजीत यादव, दिनेश रैकवार, अरविंद अवस्थी, शुभम तिवारी, अजय जाटव, शानू जुनेजा, गोपाल रैकवार, गीता लोधी, कमला निषाद ने भी प्रारंभिक संबोधन में कहा कि किसानो को खाद् बीज समय पर उपलब्ध नहीं कराई जा रही और जो स्मार्ट मीटर बिजली विभाग द्वारा लगाए गए है वह भारी भरकम बिल दे रहे है। 
नगर के पार्षद राजा रौतेला, अमर सिंह, मिक्की चंदेल, अफजल खान, रफीक खान, जीशान पठान, गोपाल मास्टर, पप्पू कसोटया, हेमराज, मुकेश रोहितास, राजू बगीरा ने भी सभा में अनुशासन बनाएं रखा इस अवसर पर हटा से घनश्याम यादव, शैलेन्द्र खटीक, खूबचंद तंतुवाय तेन्दुखेडा से रद्युनाथ यादव, तुलाराम यादव जबेरा से गोविंद तिवारी, हरिराम ठाकुर, पथरिया से प्रदीप पटेल, पुरूषोत्तम अहिरवार राजापटना से अमर सिंह, सहित हजारो कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रहीं।

Post a Comment

0 Comments